{"_id":"697d179df2cba7f09b00f9db","slug":"the-guides-enthralled-the-audience-with-a-cultural-programme-khalilabad-news-c-209-1-kld1025-145224-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: होलिया में उड़े रे गुलाल.. पर दी शानदार प्रस्तुति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: होलिया में उड़े रे गुलाल.. पर दी शानदार प्रस्तुति
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Sat, 31 Jan 2026 02:12 AM IST
विज्ञापन
महोत्सव मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं-संवाद
- फोटो : दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा के राज्य प्रधान रोहतक में धरने को संबोधित करते हुए। स्रोत : एसोसिएशन
विज्ञापन
मगहर। मगहर महोत्सव में निर्गुण त्रिधारा भक्ति उत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं कलात्मक कार्यक्रमों की एक समृद्ध शृंखला का आयोजन संत कबीर अकादमी मगहर के परिसर में किया गया।
रूप सिंह बारा, छबरा राजस्थान के संयोजन में राजस्थान से आए कलाकारों ने राजस्थान की लोक गीत एवं लोक नृत्य कला का खूबसूरत ढंग से प्रस्तुत किया। जहां लोगों ने राजस्थानी लोक नृत्य विधा से लोग रूबरू होने का अवसर प्रदान हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ढोल नगाड़ों पर राजस्थानी परिधान में राजस्थानी गीत के साथ ही नृत्य कलाकारों ने राजस्थानी लोक नृत्य का खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया। जिसे देखकर लोगों ने खूब सराहना की। इसके बाद होलिया में उड़े ले गुलाल हरियाणवी भाषा में गीत गाते हुए ग्रुप नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद राजस्थानी लोक गीत केसरिया बालम आओ री, पधारो मारो देश सुनाकर लोगों को आनंदित कर दिया।
इस मौके पर निदेशक डाॅक्टर अतुल द्विवेदी, मदन, राकेश उपाध्याय, स्वीटी सिंह, महेंद्र कुमार, मोहम्मद वसीम, अतुल त्रिपाठी, रविराज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
रूप सिंह बारा, छबरा राजस्थान के संयोजन में राजस्थान से आए कलाकारों ने राजस्थान की लोक गीत एवं लोक नृत्य कला का खूबसूरत ढंग से प्रस्तुत किया। जहां लोगों ने राजस्थानी लोक नृत्य विधा से लोग रूबरू होने का अवसर प्रदान हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ढोल नगाड़ों पर राजस्थानी परिधान में राजस्थानी गीत के साथ ही नृत्य कलाकारों ने राजस्थानी लोक नृत्य का खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया। जिसे देखकर लोगों ने खूब सराहना की। इसके बाद होलिया में उड़े ले गुलाल हरियाणवी भाषा में गीत गाते हुए ग्रुप नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद राजस्थानी लोक गीत केसरिया बालम आओ री, पधारो मारो देश सुनाकर लोगों को आनंदित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर निदेशक डाॅक्टर अतुल द्विवेदी, मदन, राकेश उपाध्याय, स्वीटी सिंह, महेंद्र कुमार, मोहम्मद वसीम, अतुल त्रिपाठी, रविराज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
