{"_id":"695ff93dc3c52a4505063e94","slug":"anti-social-elements-vandalized-ambedkars-statue-leading-to-protests-by-villagers-khalilabad-news-c-209-1-kld1025-144094-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: अराजक तत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी, ग्रामीणों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: अराजक तत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी, ग्रामीणों ने किया हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:06 AM IST
विज्ञापन
बेलहर के कुशहरा में क्षतिग्रस्त आंबेडकर प्रतिमा-संवाद
- फोटो : ramnagar news
विज्ञापन
बेलहर। क्षेत्र के कुशहरा गांव में बुधवार की रात अराजक तत्वों ने गांव में लगी डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा खंडित कर दी। सुबह ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। सूचना मिलने के बाद बेलहर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। करीब चार घंटे बाद अपने खर्च पर मेंहदावल से प्रतिमा मंगवाकर स्थापित कराई।
कुशहरा गांव में सड़क के किनारे मंदिर बना हुआ है। उसमें डॉ. आंबेडकर की मूर्ति स्थापित की गई है। सुबह गांव के रामसरन और अन्य ग्रामीणों ने देखा कि प्रतिमा का हाथ टूट गया था। प्रतिमा की नाक भी टूट गई थी। ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर सीओ सर्वदमन सिंह, एसओ अनिल कुमार पहुंच गए। ग्रामीणों को समझाना शुरू किया। लेकिन, ग्रामीण अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
राम सरन पुत्र बरसाती ने पुलिस को तहरीर दी। कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से सड़क के किनारे सात वर्ष पूर्व डाॅ. भीम राव आंबेडकर की मूर्ति स्थापित कराई गई थी। बुधवार की रात में अज्ञात लोगों ने मूर्ति को खंडित कर दिया। ऐसा कर गांव का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे अराजक तत्वों को चिह्नित करने की मांग की गई है। पुलिस ने नई मूर्ति स्थापित कराने के लिए समय मांगा।
पुलिस ने मेंहदावल से करीब चार घंटे बाद मूर्ति मंगवाकर स्थापित कराई। एसओ अनिल कुमार ने कहा कि अराजक तत्व किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पूर्व प्रधान कुशहरा पुल्लुर प्रसाद, बसपा जिलाध्यक्ष झिनकन प्रसाद, बसपा नेता राजेन्द्र प्रसाद आजाद, मोतीलाल गौतम, सोनू गौताम, श्यामू भारती, दिलजान भारती, अरविंद भारती, हीरा लाल भारती, राकेश कुमार, बबलू गौतम, पंकज गौतम, अजय कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, राजू कुमार, रामसेवक भारती, अमरेश चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष लालबहादुर चौहान, लक्ष्मण कनौजिया, विजय कुमार, जितेंद्र कुमार भारती आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कुशहरा गांव में सड़क के किनारे मंदिर बना हुआ है। उसमें डॉ. आंबेडकर की मूर्ति स्थापित की गई है। सुबह गांव के रामसरन और अन्य ग्रामीणों ने देखा कि प्रतिमा का हाथ टूट गया था। प्रतिमा की नाक भी टूट गई थी। ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर सीओ सर्वदमन सिंह, एसओ अनिल कुमार पहुंच गए। ग्रामीणों को समझाना शुरू किया। लेकिन, ग्रामीण अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
राम सरन पुत्र बरसाती ने पुलिस को तहरीर दी। कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से सड़क के किनारे सात वर्ष पूर्व डाॅ. भीम राव आंबेडकर की मूर्ति स्थापित कराई गई थी। बुधवार की रात में अज्ञात लोगों ने मूर्ति को खंडित कर दिया। ऐसा कर गांव का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे अराजक तत्वों को चिह्नित करने की मांग की गई है। पुलिस ने नई मूर्ति स्थापित कराने के लिए समय मांगा।
पुलिस ने मेंहदावल से करीब चार घंटे बाद मूर्ति मंगवाकर स्थापित कराई। एसओ अनिल कुमार ने कहा कि अराजक तत्व किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पूर्व प्रधान कुशहरा पुल्लुर प्रसाद, बसपा जिलाध्यक्ष झिनकन प्रसाद, बसपा नेता राजेन्द्र प्रसाद आजाद, मोतीलाल गौतम, सोनू गौताम, श्यामू भारती, दिलजान भारती, अरविंद भारती, हीरा लाल भारती, राकेश कुमार, बबलू गौतम, पंकज गौतम, अजय कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, राजू कुमार, रामसेवक भारती, अमरेश चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष लालबहादुर चौहान, लक्ष्मण कनौजिया, विजय कुमार, जितेंद्र कुमार भारती आदि मौजूद रहे।

बेलहर के कुशहरा में क्षतिग्रस्त आंबेडकर प्रतिमा-संवाद- फोटो : ramnagar news

बेलहर के कुशहरा में क्षतिग्रस्त आंबेडकर प्रतिमा-संवाद- फोटो : ramnagar news