{"_id":"68c9ae1dc3af07bc600aa485","slug":"calligraphy-competition-organized-in-navodaya-vidyalaya-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-138501-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: नवोदय विद्यालय में सुलेख प्रतियोगिता का हुआ आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: नवोदय विद्यालय में सुलेख प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:06 AM IST
विज्ञापन

जवाहर नवोदय विद्यालय में सुलेख प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे-संवाद
विज्ञापन
हरिहरपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय जगदीशपुर गौरा में हिंदी पखवारा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को असम से माइग्रेशन पर आए छात्रों की सुलेख प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
सुलेख प्रतियोगिता में असम से माइग्रेशन पर आए कक्षा 9वीं के छात्र शामिल हुए। नवोदय विद्यालय में चल रहे हिंदी पखवारे पर 15 दिनों तक रोजाना विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कार्यक्रम में शिक्षक छात्रों को हिंदी के महत्व और उसकी व्यापकता सहित विभिन्न कवि और लेखकों के जीवन पर भी चर्चा करेंगे। हिंदी शिक्षक विनय कुमार मिश्र ने बताया कि आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हिंदी साहित्य में योगदान देने वाले कवियों और लेखकों के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा।
ऋषिकेश विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को समापन अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। शिक्षक केएन सिंह ने कहा कि हिंदी भाषा अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। हमें अपनी हिंदी भाषा के गौरव को बनाए रखना चाहिए साथ ही उसके प्रसार पर भी ध्यान देना चाहिए। प्राचार्य श्रीकांत तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

Trending Videos
सुलेख प्रतियोगिता में असम से माइग्रेशन पर आए कक्षा 9वीं के छात्र शामिल हुए। नवोदय विद्यालय में चल रहे हिंदी पखवारे पर 15 दिनों तक रोजाना विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कार्यक्रम में शिक्षक छात्रों को हिंदी के महत्व और उसकी व्यापकता सहित विभिन्न कवि और लेखकों के जीवन पर भी चर्चा करेंगे। हिंदी शिक्षक विनय कुमार मिश्र ने बताया कि आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हिंदी साहित्य में योगदान देने वाले कवियों और लेखकों के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऋषिकेश विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को समापन अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। शिक्षक केएन सिंह ने कहा कि हिंदी भाषा अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। हमें अपनी हिंदी भाषा के गौरव को बनाए रखना चाहिए साथ ही उसके प्रसार पर भी ध्यान देना चाहिए। प्राचार्य श्रीकांत तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।