{"_id":"695ffe0966a83e4ea102958f","slug":"cricket-mehdopur-reaches-the-final-after-defeating-the-bargadwa-team-khalilabad-news-c-209-1-kld1009-144095-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"क्रिकेट : बरगदवा की टीम को हराकर मेंहदूपार फाइनल में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
क्रिकेट : बरगदवा की टीम को हराकर मेंहदूपार फाइनल में
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:27 AM IST
विज्ञापन
मेंहदूपार में क्रिकेट खेलते खिलाड़ी
विज्ञापन
धर्मसिंहवा। क्षेत्र के मेंहदूपार में क्रिकेट प्रतियोगिता में पांचवें दिन बरगदवा की टीम को 69 रन से हराकर मेंहदूपार की टीम फाइनल में पहुंच गई। फाइनल मैच शनिवार को खेला जाएगा।
मेंहदूपार में मेंहदूपार प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच सेवाइचपार व मदुआपुर के टीमों के बीच में खेला गया। सेवाइचपार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 70 रन बनाए जबकि मदुआपुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सात ओवर तीन बाल में 71 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजेश को दिया गया।
दूसरा मैच मेंहदूपार व बरगदवा के बीच खेला गया। मेंहदूपार की टीम ने आठ ओवर में 95 रन बनाए। जवाब में उतरी बरगदवा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 रन पर ही आलआउट हो गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमन को दिया गया। इसी के साथ मेंहदूपार की टीम लगातार चार मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश कर गई। शनिवार को फाइनल मैच खेला जाएगा। इस दौरान देवेश पांडेय, हरिओम शुक्ला, शिवम पांडेय, गिरीश साहनी, खालिद अंसारी, सुधांशु शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
मेंहदूपार में मेंहदूपार प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच सेवाइचपार व मदुआपुर के टीमों के बीच में खेला गया। सेवाइचपार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 70 रन बनाए जबकि मदुआपुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सात ओवर तीन बाल में 71 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजेश को दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा मैच मेंहदूपार व बरगदवा के बीच खेला गया। मेंहदूपार की टीम ने आठ ओवर में 95 रन बनाए। जवाब में उतरी बरगदवा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 रन पर ही आलआउट हो गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमन को दिया गया। इसी के साथ मेंहदूपार की टीम लगातार चार मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश कर गई। शनिवार को फाइनल मैच खेला जाएगा। इस दौरान देवेश पांडेय, हरिओम शुक्ला, शिवम पांडेय, गिरीश साहनी, खालिद अंसारी, सुधांशु शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।