{"_id":"6931e8366808d4e6ba00bf5a","slug":"ecce-educator-recruitment-candidates-demonstrated-at-the-collectorate-and-submitted-a-memorandum-khalilabad-news-c-209-1-kld1004-142296-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"ईसीसीई एजुकेटर भर्ती : अभ्यर्थियों का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ईसीसीई एजुकेटर भर्ती : अभ्यर्थियों का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:29 AM IST
विज्ञापन
डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे ईसीसीई एजूकेटर । संवाद
विज्ञापन
संतकबीरनगर। कंपोजिट स्कूलों में स्थापित होने वाली बाल वाटिकाओं में बच्चों को पढ़ाने के लिए हो रही ईसीसीई एजुकेटर की भर्ती में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी से मुलाकात की। अभ्यर्थियों ईसीसीई एजुकेटर की भर्ती मेरिट के आधार पर करने की मांग की। ज्ञापन सौंपकर रैंडमाइज सूची के जरिए भर्ती को पूरी तरह अन्याय पूर्ण बताया। डीएम ने निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया के लिए शासन को पत्र लिखने का आश्वासन दिया।
ईसीसीई एजुकेटर पद की अभ्यर्थी किरन पटेल के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने शासनादेश दिखाया, जिसमें भर्ती मेरिट के आधार पर ही कराने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन, मऊ की भर्ती एजेंसी एनआईटी कंप्यूटर विभाग के साथ मिलकर व्यापक तरीके से धांधली कर रही है। इससे अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को वह मंडलायुक्त से भी मिल चुकी हैं। उनको सारी प्रक्रिया से अवगत कराया गया है। रैंडमाइजेशन अर्थात लकी ड्रा में जो अभ्यर्थी अयोग्य होंगे, वह भी भर्ती हो जाएंगे और योग्य अभ्यर्थी पूरी तरह से बाहर हो जाएंगे।
उनका कहना था कि भर्ती एजेंसी के द्वारा बाहर के जिलों से लाकर अपने लोगों को भरा जा रहा है। पिछली बार भर्ती खोली गयी थी तो 900 फार्म आए थे। निरस्त होने के बाद जब भर्ती की प्रक्रिया शुरु की गयी है तो 2048 फार्म आए हैं। किसका कितना गुणांक है, यह भी गायब कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों का गुणांक 80 तक है, उनके सूची में नाम ही नहीं हैं, और जिन अभ्यर्थियों के गुणांक 40 और 45 हैं उनके नाम सूची में शामिल कर लिए गए हैं। अभ्यर्थियों की सारी बातों को डीएम आलोक कुमार ने ध्यान से सुना और अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में शासन को पत्र लिखकर न्यायपूर्ण तरीके से भर्ती कराने के साथ ही अभ्यर्थियों की समस्या से अवगत कराएंगे।
ज्ञापन देने वालों में कुमारी ज्योति, किरन, नेहा, सीमा गुप्ता, विद्यावती साहनी, शिल्पा, सूर्यकला, चन्द्रकला, शशिलता, सृष्टि मिश्रा, किरन पटेल, काजल श्रीवास्तव, सबिता राव, पूर्णिमा चौधरी, पूजा यादव, रिचा, रुना देवी, कंचन, रिचा, शशि पांंडेय आदि शामिल रहे।
Trending Videos
ईसीसीई एजुकेटर पद की अभ्यर्थी किरन पटेल के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने शासनादेश दिखाया, जिसमें भर्ती मेरिट के आधार पर ही कराने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन, मऊ की भर्ती एजेंसी एनआईटी कंप्यूटर विभाग के साथ मिलकर व्यापक तरीके से धांधली कर रही है। इससे अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को वह मंडलायुक्त से भी मिल चुकी हैं। उनको सारी प्रक्रिया से अवगत कराया गया है। रैंडमाइजेशन अर्थात लकी ड्रा में जो अभ्यर्थी अयोग्य होंगे, वह भी भर्ती हो जाएंगे और योग्य अभ्यर्थी पूरी तरह से बाहर हो जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनका कहना था कि भर्ती एजेंसी के द्वारा बाहर के जिलों से लाकर अपने लोगों को भरा जा रहा है। पिछली बार भर्ती खोली गयी थी तो 900 फार्म आए थे। निरस्त होने के बाद जब भर्ती की प्रक्रिया शुरु की गयी है तो 2048 फार्म आए हैं। किसका कितना गुणांक है, यह भी गायब कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों का गुणांक 80 तक है, उनके सूची में नाम ही नहीं हैं, और जिन अभ्यर्थियों के गुणांक 40 और 45 हैं उनके नाम सूची में शामिल कर लिए गए हैं। अभ्यर्थियों की सारी बातों को डीएम आलोक कुमार ने ध्यान से सुना और अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में शासन को पत्र लिखकर न्यायपूर्ण तरीके से भर्ती कराने के साथ ही अभ्यर्थियों की समस्या से अवगत कराएंगे।
ज्ञापन देने वालों में कुमारी ज्योति, किरन, नेहा, सीमा गुप्ता, विद्यावती साहनी, शिल्पा, सूर्यकला, चन्द्रकला, शशिलता, सृष्टि मिश्रा, किरन पटेल, काजल श्रीवास्तव, सबिता राव, पूर्णिमा चौधरी, पूजा यादव, रिचा, रुना देवी, कंचन, रिचा, शशि पांंडेय आदि शामिल रहे।