सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sant Kabir Nagar News ›   Fire broke out in Bardahiya market, causing panic at midnight

Sant Kabir Nagar News: बरदहिया बाजार में लगी आग, आधी रात को मची अफरा-तफरी

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
Fire broke out in Bardahiya market, causing panic at midnight
गारमेंट की दुकान में आग लगने से जला हुआ कपड़ा । संवाद - फोटो : एचएलबी कोच।
विज्ञापन
बनकटवा/संतकबीरनगर। शहर के बरदहिया बाजार स्थित अमन गारमेंट्स की दुकान में बुधवार की रात आग लग जाने से लाखों का माल जलकर राख हो गया। घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने से अफरा तफरी मची रही। शाॅर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है।
Trending Videos

पीड़ित नागेंद्र सिंह ने बताया कि रात को दुकान बंद कर घर चले गए थे। दो बच्चे अमन और नमन दुकान में ही सोए थे। रात करीब 1 बजे बेटे ने फोन पर सूचना दी कि दुकान में भयंकर आग लग गई है और वह दुकान में फंस गया है। आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि दुकान के मेन गेट के शटर से निकलना मुश्किल था। मौके पर पहुंचे नागेंद्र ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। उसके बाद फायर सर्विस की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

आग की वजह से दुकान में लगा एसी, लकड़ी का दरवाजा, कमरे का इंटीरियर, लकड़ी की रैक, तार और बोर्ड के साथ लाखों रुपये के कपड़े भी भी जल गए थे और आग की वजह से बिजली की सप्लाई भी पूरी तरह बंद हो गई। इस दौरान फायर ब्रिगेड के तीन फायर टेंडर लगाए गए थे। टीम ने आग बुझाने के लिए फायर फोम का भी इस्तेमाल किया।
-
शीशे को तोड़कर 30 फीट नीचे बालू पर कूदे दोनों भाई
आग दुकान के बीच के हिस्से में लगी थी। पीछे की तरफ से निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं था। आगे निकलने वाले रास्ते की तरफ आग की लपटें थीं। जब जान बचाने के लिए कोई रास्ता नहीं दिखा तो अमन ने दुकान के बगल की तरफ लगे शीशे को तोड़कर छलांग लगा दी। साथ ही भाई नमन को भी उसी रास्ते से कूदने के लिए कहा। आग की लपट से अमन की नाक भी जल गई। अमन ने बताया कि दुकान में आग की लपटें देखकर उसे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था। आग तेजी से बढ़ रही थी। बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं दिखाई पड़ रहा था। उसने शीशे के रास्ते बगल की तरफ देखा तो मोरंग गिरा था। इसके बाद सूझबूझ से शीशे को तोड़कर लगभग 30 फीट नीचे मोरंग पर छलांग लगा दी और उसकी जान बच गई।

गारमेंट की दुकान में आग लगने से जला हुआ कपड़ा । संवाद

गारमेंट की दुकान में आग लगने से जला हुआ कपड़ा । संवाद- फोटो : एचएलबी कोच।

गारमेंट की दुकान में आग लगने से जला हुआ कपड़ा । संवाद

गारमेंट की दुकान में आग लगने से जला हुआ कपड़ा । संवाद- फोटो : एचएलबी कोच।

गारमेंट की दुकान में आग लगने से जला हुआ कपड़ा । संवाद

गारमेंट की दुकान में आग लगने से जला हुआ कपड़ा । संवाद- फोटो : एचएलबी कोच।

गारमेंट की दुकान में आग लगने से जला हुआ कपड़ा । संवाद

गारमेंट की दुकान में आग लगने से जला हुआ कपड़ा । संवाद- फोटो : एचएलबी कोच।

गारमेंट की दुकान में आग लगने से जला हुआ कपड़ा । संवाद

गारमेंट की दुकान में आग लगने से जला हुआ कपड़ा । संवाद- फोटो : एचएलबी कोच।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed