सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sant Kabir Nagar News ›   Fire breaks out in government liquor shop, accountant narrowly escapes

Sant Kabir Nagar News: सरकारी देसी शराब की दुकान में लगी आग, बाल-बाल बचा मुनीम

संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर Updated Wed, 21 Jan 2026 01:51 AM IST
विज्ञापन
Fire breaks out in government liquor shop, accountant narrowly escapes
मोती चौराहा पर शराब की दुकान में आग लगने के बाद जला सामान-संवाद
विज्ञापन
संतकबीरनगर। खलीलाबाद शहर के शुगर मिल तिराहा स्थित सरकारी देसी शराब की दुकान में मंगलवार की भोर में आग लग गई। यूपी 112 की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। घटना में दुकान के अंदर सो रहा मुनीम बाल-बाल बच गया। जबकि उसका बिस्तर, कपड़ा समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया।
Trending Videos

खलीलाबाद शहर के शुगर मिल तिराहा पर लंबे समय से आबकारी विभाग की देसी शराब की दुकान संचालित हो रही है। रोज की भांति मगहर चौकी क्षेत्र के मोहम्मदपुर कठार गांव निवासी मुनीम अरविंद यादव नियत समय पर दुकान बंद करके अंदर सो गया। मुनीम ने बताया कि भोर में अचानक घुटन होने पर उसकी आंख खुली तो दुकान के अंदर घुप्प अंधेरा था और पूरा धुंआ भरा था। किसी तरह वह दुकान खोलकर बाहर आया। बगल के सरदार जी की मदद से यूपी 112 पर सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। उसके बाद आसपास के लोगों को आग लगने की जानकारी हुई। दमकल की गाड़ी ने आग को काबू में किया। मुनीम ने बताया कि दुकान के अंदर रखे देसी शराब के गत्ते, कपड़े, बिस्तर आदि जल गए। शराब का नुकसान नहीं हुआ है। इस संबंध में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वितीय अशोक कुमार यादव ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया गया है। शाॅर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। मामूली नुकसान हुआ है। उसका आंकलन किया जा रहा है।-
दमकल की गाड़िया पहुंचीं तो लोगों को हुई जानकारी
शराब की दुकान में आग लगने की सूचना पर आसपास के लोग सहम गए। हालांकि, दुकान के नजदीक कोई खास आबादी नहीं है। मुख्य सड़क पर दुकान होने से दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में आसानी हुई। करीब 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।
-
आबकारी विभाग ने भी की जांच
शुगर मिल तिराहा स्थित सरकारी देसी शराब की दुकान में आग की सूचना के बाद सर्किल प्रथम के आबकारी इंस्पेक्टर विजय आनंद दिन में दुकान पर पहुंचे। उन्होंने मुनीम से नुकसान के संबंध में जानकारी ली। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि मामूली नुकसान की सूचना दी गई है। संयोग रहा कि कोई अनहोनी या बड़ी घटना नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed