{"_id":"696fe4d41b9a0b91ab0872a0","slug":"toothache-increases-with-cold-cold-water-is-a-common-problem-khalilabad-news-c-209-1-kld1025-144723-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: ठंड से बढ़ा दांत दर्द, ठंडा पानी लगने की समस्या आम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: ठंड से बढ़ा दांत दर्द, ठंडा पानी लगने की समस्या आम
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Wed, 21 Jan 2026 01:55 AM IST
विज्ञापन
जिला अस्पताल में महिला के दांत की जांच करते विशेषज्ञ-संवाद
- फोटो : 23 को नि23 को निकलेगा नगर कीर्तन, तैयारियां शुरुकलेगा नगर कीर्तन, तैयारियां शुरु
विज्ञापन
संतकबीरनगर। ठंड का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। जिला चिकित्सालय के दंत विभाग की ओपीडी में इन दिनों मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। दिसंबर की अपेक्षा जनवरी में हर दिन दंत रोग से पीड़ित लोग पहुंच रहे हैं। सोमवार को 30 से अधिक मरीज दांतों की समस्या लेकर आए। ज्यादा समस्या दांतों में ठंडा पानी लगना और दर्द की रही। इनमें बुजुर्ग और बच्चों की संख्या ज्यादा रही। जिला अस्पताल में रोजाना औसत 700 से 800 की ओपीडी होती है। ठंड के कारण हृदय, हड्डियों के साथ-साथ दांत के मरीज बढ़े हैं।
जिला अस्पताल के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. एके पाठक ने बताया कि ठंड के मौसम में दांतों की समस्या (जैसे दर्द और संवेदनशीलता) इसलिए होती है, क्योंकि तापमान गिरने पर दांत सिकुड़ते हैं। इससे इनेमल में दरारें आ जाती हैं। नीचे की संवेदनशील परत (डेंटिन) उजागर हो जाती है। इससे ठंडी हवा लगने पर नसों में तेज दर्द होता है। यह समस्या बुजुर्गों में ज्यादा देखने को मिलती है। वहीं, इन दिनों फास्टफूड के अधिक सेवन से बच्चों में भी यह दिक्कत देखने को मिलती है। बताया कि ज्यादातर लोग दर्द की दवा खाकर बीमारी को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। बताया कि मसूड़ों की बीमारी से दांतों में इंफेक्शन फैलने का डर रहता है। बिना डॉक्टर के परामर्श से दवा नहीं लेनी चाहिए।
0
इन बातों का रखें ध्यान
- ठंडी हवा से बचें
- पानी खूब पीएं
- सुबह-शाम दांतों की अच्छे से सफाई करें
- अगर दर्द हो तो चिकित्सक को जरूर दिखाएं
Trending Videos
जिला अस्पताल के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. एके पाठक ने बताया कि ठंड के मौसम में दांतों की समस्या (जैसे दर्द और संवेदनशीलता) इसलिए होती है, क्योंकि तापमान गिरने पर दांत सिकुड़ते हैं। इससे इनेमल में दरारें आ जाती हैं। नीचे की संवेदनशील परत (डेंटिन) उजागर हो जाती है। इससे ठंडी हवा लगने पर नसों में तेज दर्द होता है। यह समस्या बुजुर्गों में ज्यादा देखने को मिलती है। वहीं, इन दिनों फास्टफूड के अधिक सेवन से बच्चों में भी यह दिक्कत देखने को मिलती है। बताया कि ज्यादातर लोग दर्द की दवा खाकर बीमारी को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। बताया कि मसूड़ों की बीमारी से दांतों में इंफेक्शन फैलने का डर रहता है। बिना डॉक्टर के परामर्श से दवा नहीं लेनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
0
इन बातों का रखें ध्यान
- ठंडी हवा से बचें
- पानी खूब पीएं
- सुबह-शाम दांतों की अच्छे से सफाई करें
- अगर दर्द हो तो चिकित्सक को जरूर दिखाएं
