{"_id":"696fe6fff0e6cf5cbf066efe","slug":"no-arrangements-were-made-to-check-bottled-water-licenses-of-six-factories-suspended-khalilabad-news-c-209-1-kld1025-144747-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: बोतल बंद पानी की जांच के नहीं थे इंतजाम, छह फैक्टरियों का लाइसेंस निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: बोतल बंद पानी की जांच के नहीं थे इंतजाम, छह फैक्टरियों का लाइसेंस निलंबित
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Wed, 21 Jan 2026 02:05 AM IST
विज्ञापन
इंडस्ट्रीएल एरिया में पानी की फैक्ट्री में जांच करती खाद्य टीम-स्रोत खाद्य टीम
- फोटो : चार दिन से खिल रही धूप, ठंड से मिली राहत
विज्ञापन
संतकबीरनगर। अगर आप बोतल बंद पानी पी रहे हैं तो सतर्क रहें। इस पानी की जांच के कोई भी इंतजाम निर्माण करने वाली इकाइयों के पास नहीं है। स्थानीय स्तर पर बोतल बंद पानी की फैक्टरियों पर सोमवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान छह फैक्टरियों में गंदगी पाई गई है। साथ ही पानी की जांच का कोई इंतजाम नहीं मिला। टीम ने छह फैक्टरियों के लाइसेंस को निलंबित कर दिया। पानी के कारोबार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन सतीश कुमार ने बताया कि लोगों को सुरक्षित व स्वच्छ गुणवत्ता वाले पानी उपलब्ध कराने को लेकर सोमवार को विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई। जिसमे शाही बेवरेजेस इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद, गंगोत्री फूड केयर प्राइवेट लिमिटेड इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद, रॉयल एंटरप्राइजेज इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद, क्रश बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड मोहदीनपुर खलीलाबाद, ग्रेजुएट इंटरप्राइजेज सलाहाबाद धनघटा, श्री बालाजी फूड एंड बेवरेज शांति राजनौली, धनघटा की जांच हुई। इन सभी जगहों पर पैकेज्ड बोतल की जांच की गई।
बोतल का प्लास्टिक फूड ग्रेड का नहीं मिला। उसका स्तर काफी खराब था। इसी तरह से इन कंपनियों में पानी की गुणवत्ता की जांच के कोई इंतजाम नहीं है। सिर्फ आरओ किया जा रहा था और उसे बोतल में पैक कर रहे थे। इसके साथ ही निर्माण करने वाली जगहों पर काफी गंदगी मिली है। इसके बाद इन कंपनियों के संचालक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाए। जिसकी वजह से इनका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। पानी के पैकेजिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। अगर ये लोग फिर पानी का कारोबार करते पाए गए तो इनका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
0
फूड ग्रेड का प्लास्टिक होना अनिवार्य
सहायक खाद्य आयुक्त सतीश कुमार ने बताया कि जिस बोतल में पानी पैक किया जा रहा था, वह फूड ग्रेड की नहीं था। बोतल के प्लास्टिक की गुणवत्ता बेहद खराब थी। यह बोतल खाना पैक करने वाले प्लास्टिक का होना चाहिए। बोतल का प्लास्टिक काफी पतला था। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसके साथ ही पानी की जांच के लिए इंंतजाम नहीं था। जबकि पानी को बोतल में भरने से पहले गुणवत्ता की जांच आवश्यक है।
0
अभियान लगातार चल रहा है। लोगों को बेहतर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। जहां पर कमियां मिल रही हैं, कार्रवाई की जा रही है। -सतीश कुमार, सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन
Trending Videos
सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन सतीश कुमार ने बताया कि लोगों को सुरक्षित व स्वच्छ गुणवत्ता वाले पानी उपलब्ध कराने को लेकर सोमवार को विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई। जिसमे शाही बेवरेजेस इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद, गंगोत्री फूड केयर प्राइवेट लिमिटेड इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद, रॉयल एंटरप्राइजेज इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद, क्रश बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड मोहदीनपुर खलीलाबाद, ग्रेजुएट इंटरप्राइजेज सलाहाबाद धनघटा, श्री बालाजी फूड एंड बेवरेज शांति राजनौली, धनघटा की जांच हुई। इन सभी जगहों पर पैकेज्ड बोतल की जांच की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोतल का प्लास्टिक फूड ग्रेड का नहीं मिला। उसका स्तर काफी खराब था। इसी तरह से इन कंपनियों में पानी की गुणवत्ता की जांच के कोई इंतजाम नहीं है। सिर्फ आरओ किया जा रहा था और उसे बोतल में पैक कर रहे थे। इसके साथ ही निर्माण करने वाली जगहों पर काफी गंदगी मिली है। इसके बाद इन कंपनियों के संचालक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाए। जिसकी वजह से इनका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। पानी के पैकेजिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। अगर ये लोग फिर पानी का कारोबार करते पाए गए तो इनका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
0
फूड ग्रेड का प्लास्टिक होना अनिवार्य
सहायक खाद्य आयुक्त सतीश कुमार ने बताया कि जिस बोतल में पानी पैक किया जा रहा था, वह फूड ग्रेड की नहीं था। बोतल के प्लास्टिक की गुणवत्ता बेहद खराब थी। यह बोतल खाना पैक करने वाले प्लास्टिक का होना चाहिए। बोतल का प्लास्टिक काफी पतला था। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसके साथ ही पानी की जांच के लिए इंंतजाम नहीं था। जबकि पानी को बोतल में भरने से पहले गुणवत्ता की जांच आवश्यक है।
0
अभियान लगातार चल रहा है। लोगों को बेहतर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। जहां पर कमियां मिल रही हैं, कार्रवाई की जा रही है। -सतीश कुमार, सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन

इंडस्ट्रीएल एरिया में पानी की फैक्ट्री में जांच करती खाद्य टीम-स्रोत खाद्य टीम- फोटो : चार दिन से खिल रही धूप, ठंड से मिली राहत
