{"_id":"696fe636b39499115207fb68","slug":"the-park-and-playground-in-the-city-are-awaiting-government-approval-and-the-transfer-of-land-to-the-multiplex-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1039-144736-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: शहर में पार्क व खेल मैदान को शासन की मंजूरी और मल्टीप्लेक्स को जमीन हस्तांतरण का इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: शहर में पार्क व खेल मैदान को शासन की मंजूरी और मल्टीप्लेक्स को जमीन हस्तांतरण का इंतजार
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Wed, 21 Jan 2026 02:01 AM IST
विज्ञापन
शहर के बरईटोला स्थित इसी जगह पर होना है पार्क व खेल मैदान का निर्माण-संवाद
- फोटो : चार दिन से खिल रही धूप, ठंड से मिली राहत
विज्ञापन
संतकबीरनगर। शहर में मनोरंजन पार्क और खेल मैदान बनाने की योजना है। इसके लिए शहर के बरई टोला में जमीन चिह्नित की गई और शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है, लेकिन, स्वीकृति के अभाव में यह योजना अधर में लटकी हुई है। जमीन का हस्तांतरण न हो पाने से पुरानी तहसील में मल्टीप्लेक्स भवन की योजना पर कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। लोगों को मनोरंजन के लिए बच्चों को लेकर गैर जनपद जाना पड़ रहा है। लोगों को कहना है कि यदि पार्क व खेल मैदान बन जाए तो शहरवासियों को सहूलियत मिलेगी।
नगर पालिका परिषद खलीलाबाद क्षेत्र में कहीं पर भी खेल मैदान नहीं है। जनपद मुख्यालय पर स्पोर्ट्स स्टेडियम तो बना है, लेकिन वहां पर खिलाड़ी कोचिंग के लिए आते हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए कोई मैदान नहीं है। ऐसे में नगर पालिका प्रशासन ने शहर के बरईटोला में खेल मैदान बनाने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है, लेकिन अब तक इसकी मंजूरी नहीं मिली है।
वैसे जो प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसके मुताबिक सुरक्षा के मद्देनजर जमीन की बाउंड्रीवाल कराई जानी है। साथ ही खेल मैदान के चारों तरफ पाथ-वे बनाने की योजना है, ताकि यहां आने वाले लोगों को टहलने में किसी तरह की दिक्कत न हो। इसके अलावा मनोरंजन आदि के संसाधन उपलब्ध कराए जाने हैं। इससे बच्चों को खेल गतिविधियों के साथ मनाेरंजन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
0
शहरवासियों को उपलब्ध होंगे मनाेरंजन के साधन
पार्क और खेल मैदान विकसित करने से जहां शहरवासियों को सुबह और शाम टहलने के लिए उचित स्थान मिल जाएगा, वहीं बच्चों के मनोरंजन की भी सुविधा मिल सकेगी। अभी बीएसए कार्यालय के पास एक पार्क बनाया गया है, लेकिन वह काफी दूर है।
0
मल्टीप्लेक्स के लिए जारी हो चुके हैं 20 करोड़ रुपये
शहर के पुरानी तहसील में मल्टीप्लेक्स भवन बनाया जाना है। इसके लिए 20 करोड़ रुपये भी जारी हुए हैं। अब तक राजस्व विभाग से जमीन का हस्तांतरण नगर पालिका को नहीं हो सका है। इसकी वजह से निर्माण कार्य रुका हुआ है। अगर यह बन जाए तो लोगों को एक ही जगह पर सभी प्रकार की सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। इसमें व्यावसायिक गतिविधियां, स्मार्ट पार्किंग समेत अन्य कार्य होने हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो जमीन हस्तांतरण की प्रकिया चल रही है। जल्द ही इसे हस्तांतरित कर दिया जाएगा।
0
शहर में पार्क व खेल मैदान नहीं होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को छुट्टी के दिन घुमाने के लिए गोरखपुर ले जाने की मजबूरी बनी रहती है। पार्क व खेल मैदान मिल जाए, तो काफी सहूलियत होगी। -विक्रम चौधरी, शहरवासी
0
शहर में खेल मैदान और मनोरंजन के लिए पार्क बनाने की योजना को लेकर खासा उत्साह था, लेकिन अब तक कार्य शुरू न होने से निराशा हो रही है। यदि पार्क व खेल मैदान बन जाए तो गैर जनपद जाने की समस्या दूर हो जाएगी। साथ ही शहर की खूबसूरती भी बढ़ेगी। -गणेश यादव, शहरवासी
0
शहर के बरई टोला में पार्क व खेल मैदान बनाने की योजना है। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। इसकी स्वीकृति मिलने के बाद कार्य शुरू कराया जाएगा। इसके बनने से शहरवासियों को काफी सहूलियत मिलेगी। -अवधेश भारती, ईओ, नगर पालिका खलीलाबाद
Trending Videos
नगर पालिका परिषद खलीलाबाद क्षेत्र में कहीं पर भी खेल मैदान नहीं है। जनपद मुख्यालय पर स्पोर्ट्स स्टेडियम तो बना है, लेकिन वहां पर खिलाड़ी कोचिंग के लिए आते हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए कोई मैदान नहीं है। ऐसे में नगर पालिका प्रशासन ने शहर के बरईटोला में खेल मैदान बनाने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है, लेकिन अब तक इसकी मंजूरी नहीं मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वैसे जो प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसके मुताबिक सुरक्षा के मद्देनजर जमीन की बाउंड्रीवाल कराई जानी है। साथ ही खेल मैदान के चारों तरफ पाथ-वे बनाने की योजना है, ताकि यहां आने वाले लोगों को टहलने में किसी तरह की दिक्कत न हो। इसके अलावा मनोरंजन आदि के संसाधन उपलब्ध कराए जाने हैं। इससे बच्चों को खेल गतिविधियों के साथ मनाेरंजन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
0
शहरवासियों को उपलब्ध होंगे मनाेरंजन के साधन
पार्क और खेल मैदान विकसित करने से जहां शहरवासियों को सुबह और शाम टहलने के लिए उचित स्थान मिल जाएगा, वहीं बच्चों के मनोरंजन की भी सुविधा मिल सकेगी। अभी बीएसए कार्यालय के पास एक पार्क बनाया गया है, लेकिन वह काफी दूर है।
0
मल्टीप्लेक्स के लिए जारी हो चुके हैं 20 करोड़ रुपये
शहर के पुरानी तहसील में मल्टीप्लेक्स भवन बनाया जाना है। इसके लिए 20 करोड़ रुपये भी जारी हुए हैं। अब तक राजस्व विभाग से जमीन का हस्तांतरण नगर पालिका को नहीं हो सका है। इसकी वजह से निर्माण कार्य रुका हुआ है। अगर यह बन जाए तो लोगों को एक ही जगह पर सभी प्रकार की सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। इसमें व्यावसायिक गतिविधियां, स्मार्ट पार्किंग समेत अन्य कार्य होने हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो जमीन हस्तांतरण की प्रकिया चल रही है। जल्द ही इसे हस्तांतरित कर दिया जाएगा।
0
शहर में पार्क व खेल मैदान नहीं होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को छुट्टी के दिन घुमाने के लिए गोरखपुर ले जाने की मजबूरी बनी रहती है। पार्क व खेल मैदान मिल जाए, तो काफी सहूलियत होगी। -विक्रम चौधरी, शहरवासी
0
शहर में खेल मैदान और मनोरंजन के लिए पार्क बनाने की योजना को लेकर खासा उत्साह था, लेकिन अब तक कार्य शुरू न होने से निराशा हो रही है। यदि पार्क व खेल मैदान बन जाए तो गैर जनपद जाने की समस्या दूर हो जाएगी। साथ ही शहर की खूबसूरती भी बढ़ेगी। -गणेश यादव, शहरवासी
0
शहर के बरई टोला में पार्क व खेल मैदान बनाने की योजना है। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। इसकी स्वीकृति मिलने के बाद कार्य शुरू कराया जाएगा। इसके बनने से शहरवासियों को काफी सहूलियत मिलेगी। -अवधेश भारती, ईओ, नगर पालिका खलीलाबाद
