{"_id":"694832a10578f2813c053d47","slug":"health-fair-a-large-number-of-patients-with-fever-and-diabetes-attended-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-143171-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"आरोग्य मेला : बुखार और शुगर के ज्यादा मरीज पहुंचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आरोग्य मेला : बुखार और शुगर के ज्यादा मरीज पहुंचे
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:17 PM IST
विज्ञापन
नगरीय स्वास्थ्य केंद्र काशीराम में मरीज देखते डॉ सौरभ सिंह-संवाद
विज्ञापन
संतकबीरनगर। रविवार को उप स्वास्थ्य केंद्रों पर जन आरोग्य मेला लगा। ठंड के इस मौसम में कोई बीपी, शुगर, बुखार, खांसी तो कोई दाने को लेकर परेशान रहा। चिकित्सकों ने मरीजों को ठंड से बचने की सलाह के साथ ही दवा दी और फॉलोअप के लिए बुलाया। 22 उप स्वास्थ्य केंद्रों में 1243 मरीजों का उपचार किया गया। 83 मरीज बुखार से पीड़ित मिले तो 140 मरीज शुगर के मिले। पांच मरीजों के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
कांशीराम आवास स्थित नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर जन आरोग्य मेला लगा। यहां पर कुल 110 मरीज देख गए। सबसे ज्यादा बीपी, शुगर और त्वचा पर दाने को लेकर परेशान मरीज पहुंचे। बुखार, हड्डी दर्द, पेट दर्द और उल्टी दस्त के भी मरीज आए। मरीज अंशिका, सोनम, दिनेश, आबिद आदि ने बताया कि शरीर में दर्द है और ब्लड प्रेशर भी बढ़ा है। जांच कराया तो शुगर निकला है। चिकित्सक ने दवा दी है और पांच दिन बाद फिर से जांच को कहा है। इसी तरह से अन्य मरीजों ने भी अपनी अपनी समस्याएं बताकर दवा ली।
मरीजों की शुगर, बीपी, बुखार आदि के जांच किए गए। इस दौरान फार्मासिस्ट मनोज कुमार मिश्र, धर्मेंद्र नाथ त्रिपाठी, जगदीश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोसया बाजार पर जन आरोग्य मेला लगा। यहां पर 45 मरीजों का इलाज कर दवा दी गई है। प्रभारी चिकित्साधिकारी रमेश सोनकर ने बताया कि कुल 45 मरीजो की जॉच कर दवा दिया गया है। इस मौके पर डॉ राजेश कुमार, फार्मासिस्ट अनिल कुमार मौर्य, शरद वर्मा, सौरभ यादव, विद्यासागर पाण्डेय, चंद्र कला आदि मौजूद रही। सीएमओ डॉ रामानुज कन्नौजिया ने बताया कि 22 उप स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 1243 मरीज देखे गए है।
Trending Videos
कांशीराम आवास स्थित नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर जन आरोग्य मेला लगा। यहां पर कुल 110 मरीज देख गए। सबसे ज्यादा बीपी, शुगर और त्वचा पर दाने को लेकर परेशान मरीज पहुंचे। बुखार, हड्डी दर्द, पेट दर्द और उल्टी दस्त के भी मरीज आए। मरीज अंशिका, सोनम, दिनेश, आबिद आदि ने बताया कि शरीर में दर्द है और ब्लड प्रेशर भी बढ़ा है। जांच कराया तो शुगर निकला है। चिकित्सक ने दवा दी है और पांच दिन बाद फिर से जांच को कहा है। इसी तरह से अन्य मरीजों ने भी अपनी अपनी समस्याएं बताकर दवा ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
मरीजों की शुगर, बीपी, बुखार आदि के जांच किए गए। इस दौरान फार्मासिस्ट मनोज कुमार मिश्र, धर्मेंद्र नाथ त्रिपाठी, जगदीश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोसया बाजार पर जन आरोग्य मेला लगा। यहां पर 45 मरीजों का इलाज कर दवा दी गई है। प्रभारी चिकित्साधिकारी रमेश सोनकर ने बताया कि कुल 45 मरीजो की जॉच कर दवा दिया गया है। इस मौके पर डॉ राजेश कुमार, फार्मासिस्ट अनिल कुमार मौर्य, शरद वर्मा, सौरभ यादव, विद्यासागर पाण्डेय, चंद्र कला आदि मौजूद रही। सीएमओ डॉ रामानुज कन्नौजिया ने बताया कि 22 उप स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 1243 मरीज देखे गए है।
