{"_id":"69484e117dbb14ab460552bb","slug":"students-are-using-social-media-to-help-them-prepare-for-exams-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-143155-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: परीक्षा की तैयारी में सोशल मीडिया की मदद ले रहे विद्यार्थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: परीक्षा की तैयारी में सोशल मीडिया की मदद ले रहे विद्यार्थी
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संतकबीरनगर। बोर्ड परीक्षा की तारीखें घोषित होने के बाद छात्र-छात्राएं तैयारी में जुट गए हैं। स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई की रफ्तार तेज हो गई है। अब विद्यार्थी पारंपरिक पढ़ाई के साथ-साथ डिजिटल माध्यमों की मदद से भी अपनी तैयारी को मजबूत कर रहे हैं।
जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं यू ट्यूब पर विषयवार लेक्चर देखकर कठिन टॉपिक समझ रहे हैं। वहीं इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध एजुकेशनल पेजों को फॉलो कर महत्वपूर्ण नोट्स, शॉर्ट ट्रिक्स और परीक्षा से जुड़ी उपयोगी जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मॉडल पेपर और महत्वपूर्ण प्रश्नों का आदान-प्रदान भी लगातार किया जा रहा है। डीआईओएस हरिशचंद ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। परीक्षा केंद्रों की सूची बोर्ड को भेज दी गई है। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने की सारी तैयारियों को तेज कर दिया गया है।
ऑनलाइन टेस्ट से परख रहे तैयारी
एचआर इंटर कॉलेज के प्रवक्ता अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राएं विभिन्न एप और वेबसाइटों के जरिए ऑनलाइन टेस्ट सीरीज और प्रैक्टिस क्विज में हिस्सा लेकर अपनी तैयारी का आकलन कर रहे हैं। इससे उन्हें अलग-अलग प्रश्न पैटर्न की जानकारी मिल रही है, जो परीक्षा में काफी सहायक साबित हो रही है। नियमित ऑनलाइन टेस्ट के जरिए विद्यार्थी अपनी कमजोरियों को पहचानकर उनमें सुधार कर रहे हैं और साथ ही जरूरी नोट्स भी तैयार कर रहे हैं। कक्षा 10 के छात्र सत्यम वर्मा ने कहा कि ऑनलाइन टेस्ट सिरीज से काफी फायदा हो रहा है। इससे हमें पता चल रहा है कि हम कहां कमजोर हैं और कहां हमारी तैयारी पूरी है। जहां हम कमजोर हैं वहां ज्यादा तैयारी कर रहे हैं।
54,240 विद्यार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
जिले में इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 54,240 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनमें हाईस्कूल के 28,392 और इंटरमीडिएट के 25,848 विद्यार्थी हैं। 94 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वहां अध्ययनरत छात्राओं को स्वकेंद्र की सुविधा दी जाएगी। वहीं जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। उनके छात्र-छात्राओं को नजदीकी परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं।
Trending Videos
जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं यू ट्यूब पर विषयवार लेक्चर देखकर कठिन टॉपिक समझ रहे हैं। वहीं इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध एजुकेशनल पेजों को फॉलो कर महत्वपूर्ण नोट्स, शॉर्ट ट्रिक्स और परीक्षा से जुड़ी उपयोगी जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मॉडल पेपर और महत्वपूर्ण प्रश्नों का आदान-प्रदान भी लगातार किया जा रहा है। डीआईओएस हरिशचंद ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। परीक्षा केंद्रों की सूची बोर्ड को भेज दी गई है। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने की सारी तैयारियों को तेज कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑनलाइन टेस्ट से परख रहे तैयारी
एचआर इंटर कॉलेज के प्रवक्ता अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राएं विभिन्न एप और वेबसाइटों के जरिए ऑनलाइन टेस्ट सीरीज और प्रैक्टिस क्विज में हिस्सा लेकर अपनी तैयारी का आकलन कर रहे हैं। इससे उन्हें अलग-अलग प्रश्न पैटर्न की जानकारी मिल रही है, जो परीक्षा में काफी सहायक साबित हो रही है। नियमित ऑनलाइन टेस्ट के जरिए विद्यार्थी अपनी कमजोरियों को पहचानकर उनमें सुधार कर रहे हैं और साथ ही जरूरी नोट्स भी तैयार कर रहे हैं। कक्षा 10 के छात्र सत्यम वर्मा ने कहा कि ऑनलाइन टेस्ट सिरीज से काफी फायदा हो रहा है। इससे हमें पता चल रहा है कि हम कहां कमजोर हैं और कहां हमारी तैयारी पूरी है। जहां हम कमजोर हैं वहां ज्यादा तैयारी कर रहे हैं।
54,240 विद्यार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
जिले में इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 54,240 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनमें हाईस्कूल के 28,392 और इंटरमीडिएट के 25,848 विद्यार्थी हैं। 94 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वहां अध्ययनरत छात्राओं को स्वकेंद्र की सुविधा दी जाएगी। वहीं जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। उनके छात्र-छात्राओं को नजदीकी परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं।
