सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sant Kabir Nagar News ›   In the encounter, two cattle smugglers were arrested after being shot in the leg, while three others escaped.

Sant Kabir Nagar News: मुठभेड़ में दो पशु तस्कर गिरफ्तार पैर में लगी गोली, तीन भाग निकले

संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर Updated Fri, 09 Jan 2026 12:40 AM IST
विज्ञापन
In the encounter, two cattle smugglers were arrested after being shot in the leg, while three others escaped.
दुधारा के रक्शाकला गांव के पास पशु तस्करों से मुठभेड़ के बाद बरामद गो मांस व अन्य सामान-स्रोत प
विज्ञापन
लोहरौली/संतकबीरनगर। दुधारा थाना क्षेत्र के रक्शाकला गांव बृहस्पतिवार भोर मुठभेड़ में पुलिस दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार आरोपियों में एक बस्ती के रुधौली थाना क्षेत्र का इकलाख और दूसरा दुधारा थाना क्षेत्र का अलाउद्दीन उर्फ कोईल है। जबकि तीन पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। घायलों को पुलिस ने पहले सेमरियावां सीएचसी पहुंचाया। वहां से रेफर होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
Trending Videos

गिरफ्तार पशु तस्कराें के पास से 100 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस, दो रस्सी, लकड़ी का ठेहा, दो बोगदा, दो चाकू व तमंचा 315 बोर, 2 कारतूस एवं 2 खोखा भी बरामद हुआ है। एसपी संदीप कुमार मीना ने जिला अस्पताल में पहुंचकर तस्करों का हाल जाना। साथ ही भाग निकले तीन तस्करों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

दुधारा पुलिस को थाना क्षेत्र के रक्शाकला गांव के बगीचे में प्रतिबंधित पशु काटे जाने की सूचना मिली। एसओजी, थाना दुधारा व थाना धनघटा की टीम 8 जनवरी को भोर में लगभग 3:30 बजे रक्शाकला गांव के पास बगीचे में घेराबंदी की। पुलिस टीम के पहुंचने पर तस्करों ने फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 तस्करों के पैर में गोली लग गई। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इकलाख निवासी कथकपुरवा थाना रुधौली जनपद बस्ती और अलाउद्दीन उर्फ कोईल निवासी रक्शाकला थाना दुधारा जनपद के रूप में हुई। तीन तस्कर पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में भाग निकले।
पुलिस ने दुधारा थाने में गोवध निवारण अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। गिरफ्तार तस्कर अलाउद्दीन उर्फ कोईल के खिलाफ पूर्व में भी दुधारा थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज हुई है। उसके अन्य अपराध के संबंध में जानकारी की जा रही है।
-
गोकशी की सटीक सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
दुधारा थाना क्षेत्र के रक्शाकला गांव के पास जंगली बाग में सुनसान स्थान पर गोकशी की सटीक सूचना पर स्थानीय पुलिस ने एसओजी व धनघटा पुलिस के साथ बाग को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस टीम को देखकर वहां मौजूद 5 आरोपी भागने लगे। उन्हें रोकने के लिए कहा गया तो वे पुलिस टीम पर फायर करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 तस्करों के पैर गोली लगने से वे गिर गए और पुलिस ने दानों को दबोच लिया।
-
दुधारा थाना क्षेत्र के रक्शाकला गांव में रात को गोकशी की सूचना मिली। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो आरोपी फायरिंग करते भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में दो तस्करों के पैर में गोली लगी है। जबकि तीन अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। घायल तस्करों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। भागे तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। -संदीप कुमार मीना, एसपी

दुधारा के रक्शाकला गांव के पास पशु तस्करों से मुठभेड़ के बाद बरामद गो मांस व अन्य सामान-स्रोत प

दुधारा के रक्शाकला गांव के पास पशु तस्करों से मुठभेड़ के बाद बरामद गो मांस व अन्य सामान-स्रोत प

दुधारा के रक्शाकला गांव के पास पशु तस्करों से मुठभेड़ के बाद बरामद गो मांस व अन्य सामान-स्रोत प

दुधारा के रक्शाकला गांव के पास पशु तस्करों से मुठभेड़ के बाद बरामद गो मांस व अन्य सामान-स्रोत प

दुधारा के रक्शाकला गांव के पास पशु तस्करों से मुठभेड़ के बाद बरामद गो मांस व अन्य सामान-स्रोत प

दुधारा के रक्शाकला गांव के पास पशु तस्करों से मुठभेड़ के बाद बरामद गो मांस व अन्य सामान-स्रोत प

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed