{"_id":"6975259041758409f8077d74","slug":"laborers-body-found-hanging-from-the-ceiling-hook-khalilabad-news-c-209-1-skn1001-144985-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: छत के कुंडे से लटका मिला मजदूर का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: छत के कुंडे से लटका मिला मजदूर का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:33 AM IST
विज्ञापन
मृतक रामानंद की फाइल फोटो
विज्ञापन
रोसयाबाजार। धनघटा थाना क्षेत्र के राजस्व गांव खरबुजहिया निवासी मजदूर रामानंद ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। घटना उस समय की है जब पत्नी जरूरी काम से बाहर गई हुई थी। इस दौरान दोपहर बाद उक्त व्यक्ति का शव कुंडी से लटका पाया गया।
धनघटा थाने के खरबुजहिया के रामानंद की पत्नी किसमती ने बताया कि वह अपने बच्चे का इलाज कराने गई थी। रामानंद खुद भोजन बना रहे थे। चावल पक रहा था। बगल में रह रही उनकी बहन का लड़का उनको बुलाने आया। दरवाजा खोला तो उसने अपने मामा को कुंडी से लटका हुआ देखा। वह छोटा बच्चा था, लटकते देखकर वह चिल्लाने लगा। जिससे अगल-बगल के लोग भी आ गए। घटना को देखकर सभी लोग अवाक रह गए। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पौली चौकी की पुलिस ने घटना की जानकारी फोरेंसिक विभाग को दिया। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच किया। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई पूरी करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसपास से मिली जानकारी के अनुसार रामानंद के दो बच्चे हैं। जिसमें देवा 14 साल और आदर्श 10 साल का है। ग्रामीणों ने बताया कि इनका जीविकोपार्जन मजदूरी से चल रहा था। लोगों का कहना है कि उसकी मौत के पीछे कई कारण हैं। एसओ जयप्रकाश दूबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में यदि कोई प्रार्थना पत्र मिलता है तो उसकी भी जांच की जाएगी।
Trending Videos
धनघटा थाने के खरबुजहिया के रामानंद की पत्नी किसमती ने बताया कि वह अपने बच्चे का इलाज कराने गई थी। रामानंद खुद भोजन बना रहे थे। चावल पक रहा था। बगल में रह रही उनकी बहन का लड़का उनको बुलाने आया। दरवाजा खोला तो उसने अपने मामा को कुंडी से लटका हुआ देखा। वह छोटा बच्चा था, लटकते देखकर वह चिल्लाने लगा। जिससे अगल-बगल के लोग भी आ गए। घटना को देखकर सभी लोग अवाक रह गए। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पौली चौकी की पुलिस ने घटना की जानकारी फोरेंसिक विभाग को दिया। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच किया। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई पूरी करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसपास से मिली जानकारी के अनुसार रामानंद के दो बच्चे हैं। जिसमें देवा 14 साल और आदर्श 10 साल का है। ग्रामीणों ने बताया कि इनका जीविकोपार्जन मजदूरी से चल रहा था। लोगों का कहना है कि उसकी मौत के पीछे कई कारण हैं। एसओ जयप्रकाश दूबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में यदि कोई प्रार्थना पत्र मिलता है तो उसकी भी जांच की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
