{"_id":"6975246c5aab9de873090e1e","slug":"various-programs-on-foundation-daygovernments-achievements-enumerated-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1039-144968-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रम...गिनाईं सरकार की उपलब्धियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रम...गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:28 AM IST
विज्ञापन
विकास भवन पर यूपी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थी को प्रमाण पत्र देते अतिथि-स्रोत सूचना
विज्ञापन
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का शनिवार को शुभारंभ हुआ। इस दौरान विकास भवन परिसर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ में संबोधन का लाइव प्रसारण देखा और सुना गया। साथ ही जनप्रतिनिधियों ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष प्रो. जयंत खोत, विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान, जिला पचांयत अध्यक्ष बलिराम यादव, जिला उपाध्यक्ष भाजपा अमर राय, डीएम आलोक कुमार व सीडीओ जयकेश त्रिपाठी ने विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों एवं योजनाओं से संबंधित लगाए गए प्रदर्शनी और स्टॉलों का अवलोकन करते हुए आवश्यक मार्ग-दर्शन किया गया।
संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष जयंत खोत ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज सभी संसाधनों से परिपूर्ण है और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश अपने आप में बृहद सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत बहुत समृद्ध है। इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सहित सभी धर्म एवं समुदायों का अमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने स्थानीय कलाकारों को उनकी कला के प्रति उत्साहित करते हुए कहा कि इस जनपद के कलाकार संगीत, नाट्य, लोकगीत सहित जिस भी विधा में पारंगत है और आगे बढ़ना चाहते हैं उन्हें संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनेक सांस्कृतिक विधाएं धीरे-धीरे धूमिल हो रही है ,जिसे आगे लाने एवं प्रभावशाली बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निरंतर प्रयास किया जा रहा है। विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आज गौरव का विषय है। यह प्रदेश भगवान राम, भगवान कृष्ण, ऋषि-मुनियों का प्रदेश है। विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान ने कहा कि जनपद एवं प्रदेश के चौमुखी विकास में योगदान दें। कार्यक्रम में प्रोफेसर जयंत खोत ने दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया ।
साथ ही कृषि विभाग, उद्योग विभाग, खादी व ग्रामोद्योग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग व जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा क्षेत्र विशेष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र, टूल किट, ट्रॉली बैग, पुरस्कार व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डीडीओ प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उपायुक्त एनआरएलएम प्रवीण कुमार शुक्ला, पीडी विजयंत सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, उप निदेशक कृषि डॉ. राकेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ.सर्वेश यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी दीपचंद्र, डीपीआरओ मनोज कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष प्रो. जयंत खोत, विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान, जिला पचांयत अध्यक्ष बलिराम यादव, जिला उपाध्यक्ष भाजपा अमर राय, डीएम आलोक कुमार व सीडीओ जयकेश त्रिपाठी ने विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों एवं योजनाओं से संबंधित लगाए गए प्रदर्शनी और स्टॉलों का अवलोकन करते हुए आवश्यक मार्ग-दर्शन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष जयंत खोत ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज सभी संसाधनों से परिपूर्ण है और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश अपने आप में बृहद सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत बहुत समृद्ध है। इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सहित सभी धर्म एवं समुदायों का अमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने स्थानीय कलाकारों को उनकी कला के प्रति उत्साहित करते हुए कहा कि इस जनपद के कलाकार संगीत, नाट्य, लोकगीत सहित जिस भी विधा में पारंगत है और आगे बढ़ना चाहते हैं उन्हें संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनेक सांस्कृतिक विधाएं धीरे-धीरे धूमिल हो रही है ,जिसे आगे लाने एवं प्रभावशाली बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निरंतर प्रयास किया जा रहा है। विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आज गौरव का विषय है। यह प्रदेश भगवान राम, भगवान कृष्ण, ऋषि-मुनियों का प्रदेश है। विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान ने कहा कि जनपद एवं प्रदेश के चौमुखी विकास में योगदान दें। कार्यक्रम में प्रोफेसर जयंत खोत ने दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया ।
साथ ही कृषि विभाग, उद्योग विभाग, खादी व ग्रामोद्योग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग व जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा क्षेत्र विशेष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र, टूल किट, ट्रॉली बैग, पुरस्कार व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डीडीओ प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उपायुक्त एनआरएलएम प्रवीण कुमार शुक्ला, पीडी विजयंत सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, उप निदेशक कृषि डॉ. राकेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ.सर्वेश यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी दीपचंद्र, डीपीआरओ मनोज कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज आदि मौजूद रहे।
