{"_id":"6973e755bbc3639d7a043305","slug":"the-plight-of-the-industrial-sector-has-not-been-resolved-problems-persist-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1039-144906-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: नहीं दूर हुईं औद्योगिक क्षेत्र की बदहाली, समस्याएं बरकरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: नहीं दूर हुईं औद्योगिक क्षेत्र की बदहाली, समस्याएं बरकरार
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Sat, 24 Jan 2026 02:55 AM IST
विज्ञापन
औद्योगिक क्षेत्र में टूटी नालियां-संवाद
विज्ञापन
संतकबीरनगर। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए शासन लगातार प्रयास कर रहा है और निवेश आए इसके लिए कदम उठा रहा है, लेकिन औद्योगिक क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। यह स्थिति तब है जबकि विकास के लिए पांच करोड़ का बजट उपलब्ध कराया गया है, लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में इस क्षेत्र के लोगों को जर्जर सड़कों, जाम नालियों के चलते समस्या झेलनी पड़ रही है।
जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर 231.34 एकड में औद्योगिक क्षेत्र वर्ष 1973- 74 में स्थापित हुआ था। जिसमें 353 भूखंडो का आवंटन हुआ। यहां पर फ्लोर मिल, केमिकल, कपड़ा, धागा, पशु आहार, बिस्किट, बेकरी आदि के उद्योग लगे हुए हैं। करीब पांच हजार लोगों को रोजगार मिला हुआ है। इसके बाद भी औद्योगिक क्षेत्र में सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। सड़कें जर्जर हो गई है तो नालियां जाम है। जिसके कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में यहां देखरेख की व्यवस्था नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के पास था, लेकिन अब जिम्मेदारी यूपीसीडा को सौंप दी गई है। इससे उम्मीद जगी थी कि व्यवस्था में सुधार होगा, लेकिन अब भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। वैसे इस क्षेत्र की सात सड़कों की मरम्मत के लिए करीब पांच करोड़ का बजट शासन ने उपलब्ध कराया है, लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हो सका है। औद्योगिक क्षेत्र में पार्क के लिए जमीन चिन्हित है, लेकिन यहां पर भी कुछ नहीं हो सका है। उद्यमी गौरव अग्रहरि, पवन सरार्फ आदि ने कहा कि क्षेत्र की बदहाली दूर करने के लिए कदम उठाया जाना चाहिए।
0
पार्क व पुलिस चौकी भवन के लिए भेजा गया पांच करोड़ का प्रस्ताव
औद्योगिक क्षेत्र में पार्क व पुलिस चौकी भवन के लिए पांच करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। ताकि लोगाें के मनोरंजन और सुरक्षा के लिए इंतजाम हो सके, लेकिन अभी तक इसकी मंजूरी का इंतजार है। अभी पुलिस चौकी बंद पड़ी ओसवाल फैक्ट्री के जर्जर भवन में चल रही है। ऐसे में स्थायी रूप से पुलिस चौकी भवन की जरूरत है।
0
औद्योगिक क्षेत्र को मंडल में आदर्श क्षेत्र बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र की संगठन के प्रयास से सात सड़कों की मरम्मत के लिए करीब पांच करोड़ का बजट उपलब्ध हुआ है। इसके साथ ही पार्क व पुलिस चौकी भवन के लिए भी पांच करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही यहां पर कार्य शुरू होंगे, जिससे यहां के लोगों को सहूलियत मिलेगी। -अरविंद पाठक, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
0
औद्योगिक क्षेत्र की जर्जर सड़कों के लिए बजट उपलब्ध हो गया है। साथ ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। इससे काफी सहूलियत मिलेगी। -राजकुमार शर्मा, उपायुक्त उद्योग
Trending Videos
जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर 231.34 एकड में औद्योगिक क्षेत्र वर्ष 1973- 74 में स्थापित हुआ था। जिसमें 353 भूखंडो का आवंटन हुआ। यहां पर फ्लोर मिल, केमिकल, कपड़ा, धागा, पशु आहार, बिस्किट, बेकरी आदि के उद्योग लगे हुए हैं। करीब पांच हजार लोगों को रोजगार मिला हुआ है। इसके बाद भी औद्योगिक क्षेत्र में सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। सड़कें जर्जर हो गई है तो नालियां जाम है। जिसके कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में यहां देखरेख की व्यवस्था नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के पास था, लेकिन अब जिम्मेदारी यूपीसीडा को सौंप दी गई है। इससे उम्मीद जगी थी कि व्यवस्था में सुधार होगा, लेकिन अब भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। वैसे इस क्षेत्र की सात सड़कों की मरम्मत के लिए करीब पांच करोड़ का बजट शासन ने उपलब्ध कराया है, लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हो सका है। औद्योगिक क्षेत्र में पार्क के लिए जमीन चिन्हित है, लेकिन यहां पर भी कुछ नहीं हो सका है। उद्यमी गौरव अग्रहरि, पवन सरार्फ आदि ने कहा कि क्षेत्र की बदहाली दूर करने के लिए कदम उठाया जाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
0
पार्क व पुलिस चौकी भवन के लिए भेजा गया पांच करोड़ का प्रस्ताव
औद्योगिक क्षेत्र में पार्क व पुलिस चौकी भवन के लिए पांच करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। ताकि लोगाें के मनोरंजन और सुरक्षा के लिए इंतजाम हो सके, लेकिन अभी तक इसकी मंजूरी का इंतजार है। अभी पुलिस चौकी बंद पड़ी ओसवाल फैक्ट्री के जर्जर भवन में चल रही है। ऐसे में स्थायी रूप से पुलिस चौकी भवन की जरूरत है।
0
औद्योगिक क्षेत्र को मंडल में आदर्श क्षेत्र बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र की संगठन के प्रयास से सात सड़कों की मरम्मत के लिए करीब पांच करोड़ का बजट उपलब्ध हुआ है। इसके साथ ही पार्क व पुलिस चौकी भवन के लिए भी पांच करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही यहां पर कार्य शुरू होंगे, जिससे यहां के लोगों को सहूलियत मिलेगी। -अरविंद पाठक, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
0
औद्योगिक क्षेत्र की जर्जर सड़कों के लिए बजट उपलब्ध हो गया है। साथ ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। इससे काफी सहूलियत मिलेगी। -राजकुमार शर्मा, उपायुक्त उद्योग

औद्योगिक क्षेत्र में टूटी नालियां-संवाद
