{"_id":"6948349006c0e152450290e8","slug":"vegetable-prices-have-softened-in-the-winter-and-pea-prices-have-also-plummeted-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1040-143156-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: सर्दी में नर्म पड़े सब्जियों के दाम, मटर भी धड़ाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: सर्दी में नर्म पड़े सब्जियों के दाम, मटर भी धड़ाम
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन
बाजार में बिक रही सब्जी-संवाद
विज्ञापन
संतकबीरनगर। मौसम का मिजाज सर्द हुआ तो सब्जियों के भाव भी नर्म हो गए हैं। आलू, गोभी, बैंगन, गाजर, मूली, प्याज के साथ मटर के दाम में भी गिरावट दर्ज की गई है। यही वजह है कि अब भोजन की थाली में भरपूर सब्जियां दिख रही हैं।
एक सप्ताह पहले जो थैला सब्जियों से 200 रुपये में भरता था, अब वह 120 से 150 रुपये में भरने लगा है। आलू की नई आवक से 20 रुपये किलो का आलू 15 से 16 रुपये किलो हो गया है। मटर का भाव 60 से 70 रुपये किलो था, आज शहर के बाजार में 35 से 40 रुपये किलो रहा। इसी तरह गाजर के रेट ते 50 फीसदी गिर गए। 20 रुपये किलो की गाजर 10 रुपये में और 30 रुपये की गाजर 15 रुपये में बिकी। एक फूल गोभी की कीमत घटकर 15 से 20 रुपये हो गई। बंदगोभी 20 रुपये प्रति किलो के भाव से मिल रही है।
मूली 10 रुपये प्रति किलो बिक रही तो वहीं मेंथी, धनिया की कीमत भी 40 फीसदी कम हो गई। बैंगन, हरी मिर्च के दाम भी 20 फीसदी कम हो गए हैं। टमाटर के भाव जरूर स्थिर बने हुए है। 30 से 40 रुपये किलो में टमाटर बीते सप्ताह भी बिक रहा था और आज भी फुटकर बिक्री यही है। पुरानी सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आए दिलीप अग्रहरि ने बताया कि रेट कम होने से राहत मिली है। इस बार तो हरी मटर भी खरीदी है। गाजर और मूली के भाव तो बहुत कम हो गए जो हम जैसे आम आदमी के लिए राहत की बात है। आज पूरा झोला भर पाया है।
Trending Videos
एक सप्ताह पहले जो थैला सब्जियों से 200 रुपये में भरता था, अब वह 120 से 150 रुपये में भरने लगा है। आलू की नई आवक से 20 रुपये किलो का आलू 15 से 16 रुपये किलो हो गया है। मटर का भाव 60 से 70 रुपये किलो था, आज शहर के बाजार में 35 से 40 रुपये किलो रहा। इसी तरह गाजर के रेट ते 50 फीसदी गिर गए। 20 रुपये किलो की गाजर 10 रुपये में और 30 रुपये की गाजर 15 रुपये में बिकी। एक फूल गोभी की कीमत घटकर 15 से 20 रुपये हो गई। बंदगोभी 20 रुपये प्रति किलो के भाव से मिल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मूली 10 रुपये प्रति किलो बिक रही तो वहीं मेंथी, धनिया की कीमत भी 40 फीसदी कम हो गई। बैंगन, हरी मिर्च के दाम भी 20 फीसदी कम हो गए हैं। टमाटर के भाव जरूर स्थिर बने हुए है। 30 से 40 रुपये किलो में टमाटर बीते सप्ताह भी बिक रहा था और आज भी फुटकर बिक्री यही है। पुरानी सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आए दिलीप अग्रहरि ने बताया कि रेट कम होने से राहत मिली है। इस बार तो हरी मटर भी खरीदी है। गाजर और मूली के भाव तो बहुत कम हो गए जो हम जैसे आम आदमी के लिए राहत की बात है। आज पूरा झोला भर पाया है।
