शाहजहांपुर। अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण ने फिर से बड़ी कार्रवाई की है। अवैध ढंग से 22 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में की जा रही प्लॉटिंग को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया है।
एसडीए धीरे-धीरे कर अवैध प्लॉटिंग पर शिकंजा कस रहा है। एसडीए सचिव अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रहीं हैं। शुक्रवार को सुबह 10 बजे शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम के साथ एसडीए सचिव मौके पर पहुंचे। अजीजगंज, शाहवेगपुर व ककराकाकर में लगभग 22 हजार वर्गमीटर भूमि पर शाहजहांपुर महायोजना-2031 में निर्दिष्ट भू-उपयोग के विपरीत की गई चार अनधिकृत आवासीय प्लाॅटिंग को ध्वस्त कराया।
मौके पर प्राधिकरण के अवर अभियंता रमेश चंद्र वर्मा, प्रदीप कुमार त्रिवेदी, नगर निगम की एटीएस टीम, स्थानीय पुलिस मौजूद रही। एसडीए सचिव ने कहा कि किसी भी प्लाटिंग में यदि आप प्लाॅट लेने जा रहे हैं, तो विक्रेता या कॉलोनी के विकासकर्ता से प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत होने के बारे में जानकारी जरूर कर लें।