पुवायां। एक मैरिज लॉन में शनिवार को होने वाले हिंदू सम्मेलन से पूर्व शुक्रवार को नगर में कलश यात्रा निकालकर लोगों से सम्मेलन में भाग लेने की अपील की गई।
कलश यात्रा का शुभारंभ पुवायां के गायत्री शक्ति केंद्र से हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीपांजलि गुप्ता, मीना, देविना, गरिमा, रानी गुप्ता, किरन, कुसुम, ऋचा, राधा, कामिनी, रीता रानी गुप्ता, आशा, कल्पना गुप्ता, सीमा, रेशु, नीलम, आरती, निष्ठा, श्रद्धा गुप्ता सहित तमाम महिलाएं कलश लेकर जल लेने रवाना हुईं। महिलाओं ने देवस्थान मंदिर पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और जल लिया।
इसके बाद कलश यात्रा हरेराम मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुई। जागृत हिंदू सेवा समिति पुवायां की ओर से आयोजित हिंदू सम्मेलन शनिवार को दिन में 11 बजे से होगा। मुख्य अतिथि प्रशांत प्रभु और मुख्य वक्ता के रूप में आरएसएस के ब्रज प्रांत के सह प्रांत प्रचारक विनोद कुमार होंगे।
कलश यात्रा में जागृत हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष धीरज शर्मा, कपिल गुप्ता, विनायक अग्रवाल, गोपीनाथ अग्निहोत्री, राकेश चंद्र गुप्ता सहित कई लोगों का सहयोग रहा। संवाद