{"_id":"694594be3d404a52cf086791","slug":"an-fir-has-been-registered-against-nine-people-including-the-husband-in-a-dowry-harassment-case-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1003-160756-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: दहेज उत्पीड़न में पति समेत नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: दहेज उत्पीड़न में पति समेत नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
तिलहर। मरक्का गांव की पूनम को दहेज की खातिर ससुराल वालों ने मारपीट कर निकाल दिया। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर विवाहिता के पति समेत ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पूनम ने पुलिस को बताया कि पिता की मृत्यु के बाद भाई मदनपाल ने करीब छह वर्ष पूर्व अपनी सामर्थ्य के अनुसार गांव के ही मनोज कुमार के साथ उसका विवाह किया था। शादी के बाद से ही पति समेत ससुर महावीर, सास मान देवी, ननद माया देवी, जेठ कल्याण, राधेश्याम और देशराज, जेठानी हंसमुखी और चचिया ससुर कीरत दहेज में नकदी और कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। सोमवार को आरोपियों ने उनसे मारपीट कर जेवर छीन लिए। बीच-बचाव करने गईं मां, भाई और मामा से भी मारपीट की। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। संवाद
--
पति सहित छह लोगों पर कराई रिपोर्ट
पुवायां। पुवायां के मोहल्ला कसभरा तकिया निवासी सुभाषचंद्र की पुत्री शिवानी ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि उनकी शादी 19 जनवरी 2020 को जलालाबाद के रामजी के साथ हुई थी। पति रामजी, सास रजनी, ससुर लक्ष्मन, ननद सरस्वती, लक्ष्मी देवी, ननदोई मनोज आदि दहेज में बाइक, सोने की चेन और एक लाख रुपये की मांग करने लगे। वर्ष 2023 में उन्होंने पुत्री को मायके में जन्म दिया, जिसका पूरा खर्चा मायके वालों ने उठाया। पुत्री के जन्म के दस माह बाद ससुराल जाने पर फिर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। 19 अगस्त को मारपीट कर बच्ची के साथ घर से निकाल दिया गया। पांच दिसंबर आरोपी उनके मायके आए और मारपीट का प्रयास किया। थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। संवाद
--
सीओ के आदेश पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज
पुवायां। पुवायां के कांशीराम काॅलोनी निवासी रवि कुमार की पुत्री ज्योति ने सीओ के निर्देश पर ससुराल वालों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उन्होंने सीओ को बताया कि उनकी शादी शाहजहांपुर में मोहल्ला गदियाना निवासी विशाल से 19 दिसंबर 2021 को हुई थी। पति विशाल और पति के परिजन अमित, अमन, भगवानदास, विमला देवी, पुवायां के आर्यनगर निवासी प्रीति दहेज में बाइक और दो लाख रुपये की मांग को लेकर परेशान करते थे। 15 अगस्त को आरोपियों ने मारपीट की और पुवायां में रामलीला मैदान के पास छोड़ गए। 18 माह की पुत्री को भी ससुराल वालों ने छीन लिया। पुलिस को तहरीर देने पर कार्रवाई नहीं की गई। थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने बताया कि सीओ के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। संवाद
--
एसपी के आदेश पर पति समेत आठ पर प्राथमिकी दर्ज
जलालाबाद। दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को मारपीट कर बेटी समेत घर से निकाल देने के मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने विवाहिता के पति समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
ढकियाई गांव के नक्षत्र पाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट मे कहा है कि उन्होंने जून 2021 में बेटी पूजा की शादी परौर निवासी दुर्गेश के साथ की थी। शादी के बाद से ससुरालियों ने एक लाख रुपये नकद समेत बाइक, सोने की चेन, अंगूठी आदि की मांग करके बेटी से मारपीट करनी शुरू कर दी। 20 जून को पति दुर्गेश, ससुर आशाराम, सास लक्ष्मी देवी, ननद सरिता, मीना और सविता के अलावा दो अज्ञात लोगों ने बेटी के साथ मारपीट की और उसे उसकी डेढ़ साल की बेटी दीपांशी समेत घर से निकाल दिया।
नक्षत्र पाल ने बताया कि कई बार थाने जाकर पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई थाना स्तर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू करा दी गई है। संवाद
Trending Videos
पूनम ने पुलिस को बताया कि पिता की मृत्यु के बाद भाई मदनपाल ने करीब छह वर्ष पूर्व अपनी सामर्थ्य के अनुसार गांव के ही मनोज कुमार के साथ उसका विवाह किया था। शादी के बाद से ही पति समेत ससुर महावीर, सास मान देवी, ननद माया देवी, जेठ कल्याण, राधेश्याम और देशराज, जेठानी हंसमुखी और चचिया ससुर कीरत दहेज में नकदी और कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। सोमवार को आरोपियों ने उनसे मारपीट कर जेवर छीन लिए। बीच-बचाव करने गईं मां, भाई और मामा से भी मारपीट की। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
पति सहित छह लोगों पर कराई रिपोर्ट
पुवायां। पुवायां के मोहल्ला कसभरा तकिया निवासी सुभाषचंद्र की पुत्री शिवानी ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि उनकी शादी 19 जनवरी 2020 को जलालाबाद के रामजी के साथ हुई थी। पति रामजी, सास रजनी, ससुर लक्ष्मन, ननद सरस्वती, लक्ष्मी देवी, ननदोई मनोज आदि दहेज में बाइक, सोने की चेन और एक लाख रुपये की मांग करने लगे। वर्ष 2023 में उन्होंने पुत्री को मायके में जन्म दिया, जिसका पूरा खर्चा मायके वालों ने उठाया। पुत्री के जन्म के दस माह बाद ससुराल जाने पर फिर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। 19 अगस्त को मारपीट कर बच्ची के साथ घर से निकाल दिया गया। पांच दिसंबर आरोपी उनके मायके आए और मारपीट का प्रयास किया। थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। संवाद
सीओ के आदेश पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज
पुवायां। पुवायां के कांशीराम काॅलोनी निवासी रवि कुमार की पुत्री ज्योति ने सीओ के निर्देश पर ससुराल वालों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उन्होंने सीओ को बताया कि उनकी शादी शाहजहांपुर में मोहल्ला गदियाना निवासी विशाल से 19 दिसंबर 2021 को हुई थी। पति विशाल और पति के परिजन अमित, अमन, भगवानदास, विमला देवी, पुवायां के आर्यनगर निवासी प्रीति दहेज में बाइक और दो लाख रुपये की मांग को लेकर परेशान करते थे। 15 अगस्त को आरोपियों ने मारपीट की और पुवायां में रामलीला मैदान के पास छोड़ गए। 18 माह की पुत्री को भी ससुराल वालों ने छीन लिया। पुलिस को तहरीर देने पर कार्रवाई नहीं की गई। थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने बताया कि सीओ के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। संवाद
एसपी के आदेश पर पति समेत आठ पर प्राथमिकी दर्ज
जलालाबाद। दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को मारपीट कर बेटी समेत घर से निकाल देने के मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने विवाहिता के पति समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
ढकियाई गांव के नक्षत्र पाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट मे कहा है कि उन्होंने जून 2021 में बेटी पूजा की शादी परौर निवासी दुर्गेश के साथ की थी। शादी के बाद से ससुरालियों ने एक लाख रुपये नकद समेत बाइक, सोने की चेन, अंगूठी आदि की मांग करके बेटी से मारपीट करनी शुरू कर दी। 20 जून को पति दुर्गेश, ससुर आशाराम, सास लक्ष्मी देवी, ननद सरिता, मीना और सविता के अलावा दो अज्ञात लोगों ने बेटी के साथ मारपीट की और उसे उसकी डेढ़ साल की बेटी दीपांशी समेत घर से निकाल दिया।
नक्षत्र पाल ने बताया कि कई बार थाने जाकर पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई थाना स्तर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू करा दी गई है। संवाद
