Shahjahanpur News: ट्रैक्टर से टकराई बाइक, चार साल के मासूम बच्चे की मौत, दादा-चाचा घायल
शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र में ररुआ-ढुकरी मार्ग पर शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई। हादसे में चार साल के बच्चे की मौत हो गई। बाइक चला रहे उसके चाचा और दादा घायल हो गए।
विस्तार
शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र में ररुआ-ढुकरी मार्ग पर शनिवार सुबह सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे कर्रखेड़ा गांव निवासी तापसपाल व उनके पिता रामप्रसाद घायल हो गए, जबकि तापसपाल के चार वर्षीय भतीजे ऋषि की मौक पर ही मौत हो गई। नाराज परिजनों ने बंडा चौराहा पर शव को रख जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने समझाबुझाकर मामले को शांत करा दिया।
विस्सूलाल ने बताया कि शुक्रवार को भाई तापसपाल और पिता रामप्रसाद बहन गुड्डी के घर गांव सिंघापुर गए हुए थे। पिता व भाई के साथ चार वर्षीय बेटा ऋषि अपनी बुआ से मिलने के लिए गया था। शनिवार को भाई-पिता व बेटा बाइक से घर के लिए लौट रहे थे। जैसे ही वे ररुआ से ढुकरी बुजुर्ग मार्ग पर स्थित पुलिया के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी बाइक टकरा गई। इस हादसे में बेटे ऋषि की मौके पर ही मौत हो गई। पिता व भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें बंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने भाई व पिता को राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है।
हादसे की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताते हुए बंडा चौराहे पर ऋषि के शव को रखकर चौराहा जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए किसी तरह समझाबुझाकर परिजनों को शांत किया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
मासूम के शव को देख बिलख पड़ी मां
हादसे की खबर सुन बंडा चौराहा पर पहुंची रोशनी देवी इकलौते बेटे ऋषि के शव को देख बिलख पड़ी। रोते-रोते कई बार बेहोश हुई। परिवार की महिलाओं ने रोशनी को संभाला और सांत्वना दी। यही हाल मृतक की दादी मीना देवी, बहन खुशी व कीर्ति का रहा। मासूम के शव को देख गांव की महिलाओं की आंख के आंसू थम नहीं रहे थे।
