{"_id":"6974af37a8cad9fe570510bb","slug":"man-set-fire-to-the-fruit-vendor-cart-over-an-apple-in-shahjahanpur-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: युवक ने एक सेब के लिए फूंक दिया फल विक्रेता का ठेला, पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: युवक ने एक सेब के लिए फूंक दिया फल विक्रेता का ठेला, पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 24 Jan 2026 05:09 PM IST
विज्ञापन
सार
शाहजहांपुर में दस रुपये में एक सेब न देने पर युवक ने फल विक्रेता के ठेले को पेट्रोल डालकर फूंक दिया, जिससे विक्रेता को हजारों रुपये का नुकसान हो गया। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है।
कांशीराम कॉलोनी में युवक ने ठेले में लगाई आग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर में एक सेब खरीदने पर दस रुपये को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी ने फल विक्रेता के ठेले पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे हड़कंप मच गया। आग लगने से फल विक्रेता का हजारों का नुकसान हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की।
Trending Videos
चौक कोतवाली क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी निवासी अशोक कुमार फल का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। शनिवार की सुबह अशोक कुमार फेरी लगाने के लिए निकले थे। उसी दौरान कॉलोनी के पास एक युवक ने उन्हें रोका। सेब का रेट पूछा, फिर एक सेब देने के लिए कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दस रुपये में सेब लेने पर अड़ा था आरोपी
विक्रेता ने सेब का वजन कर उसकी कीमत 20 रुपये बताई। इस पर युवक भड़क गया। जेब से दस रुपये निकालकर फल विक्रेता को देने लगा। पहली बोहनी होने के चलते फल विक्रेता ने दस रुपये में सेब देने से मना कर दिया। इसके बाद युवक ने फल विक्रेता को गालियां दीं और ठेले में आग लगा देने की धमकी देते हुए अपने घर गया।
युवक बोतल में पेट्रोल लाया और छिड़ककर ठेले को आग के हवाले कर दिया। लोगों की भीड़ लग गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर प्राप्त होने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
