{"_id":"6975d121772c0924020488b4","slug":"couple-jumped-from-the-roof-to-escape-the-people-who-had-entered-the-cafe-in-shahjahanpur-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: कैफे में घुसकर लोगों ने की बदसलूकी, बचने के लिए छत से कूदे युवक-युवती, दोनों घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: कैफे में घुसकर लोगों ने की बदसलूकी, बचने के लिए छत से कूदे युवक-युवती, दोनों घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:47 PM IST
विज्ञापन
सार
शाहजहांपुर के कांट कस्बा से बड़ा मामला सामने आया है। कुछ लोगों ने कैफे में घुसकर युवक और युवती से बदसलूकी की। उनका वीडियो बनाने लगे। आरोपियों से बचने के लिए युवक और युवती खिड़की से कूद गए, जिससे दोनों घायल हो गए।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर के कांट क्षेत्र में एक कैफे में पिज्जा खाने को लेकर हुए हंगामे के बाद देर रात युवक ने तीन नामजद व चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि महिला दोस्त को पिज्जा खिलाने के दौरान आरोपियों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। अभद्रता भी की। उनसे बचने के लिए युवक और युवती खिड़की से कूद गए, जिससे दोनों घायल हो गए।
Trending Videos
पुवायां के एक गांव के रहने वाले युवक ने कांट थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि शनिवार को करीब साढ़े तीन बजे पिज्जा रेस्टोरेंट में अपनी महिला दोस्त के साथ पिज्जा खाने के लिए गया था। पिज्जा नहीं होने पर मैगी का ऑर्डर दे दिया। तभी सात-आठ लोग अचानक रेस्टोरेंट में घुस आए। खुद को किसी संगठन का बताकर आईडी मांगने लगे। आरोप है कि अभद्र व्यवहार करते हुए वीडियो बनाने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
महिला दोस्त डर की वजह से खिड़की से कूद गई। उसे बचाने में वह भी खिड़की से कूद गया। दोनों को काफी चोटें आई हैं। मामले में पुलिस ने प्रवेश, सोनू और हर्षित समेत चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इंस्पेक्टर कांट राकेश मौर्या ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। मामले की विवेचना कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
