शाहजहांपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने बहादुरगंज बाजार में व्याप्त समस्याओं के संबंध में नगर आयुक्त के नाम ज्ञापन अपर नगर आयुक्त एसके सिंह को दिया। व्यापारियों ने समस्याओं के समाधान की मांग की।
नगर निगम में पदाधिकारियों के साथ पहुंचे जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह गोल्डी ने नगर आयुक्त को बताया कि बहादुरगंज छोटी सब्जी मंडी के पास रात में अंधेरा हो जाता है। यहां पर स्ट्रीट लाइट लगवाने की जरूरत है। बहादुरगंज बाजार में काफी संख्या में ग्राहक परिवार के साथ ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं। वे बाजार में कई दुकानों पर जाते हैं लेकिन कहीं भी बैठने की व्यवस्था नहीं है। ग्राहकों के लिए रिक्शा स्टैंड में खाली पड़ी भूमि पर बैठने की व्यवस्था कराई जाए।
बहादुरगंज में जहां फव्वारा लगा था, वहां पर देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभाई पटेल की प्रतिमा स्थापित कराई जाए। इस संबंध में पूर्व में भी ज्ञापन दिया गया था लेकिन उस पर विचार नहीं किया गया। इसके अलावा छुट्टा पशुओं को हटाने की भी मांग की गई। नगर आयुक्त ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
इस दौरान जिला महामंत्री प्रदीप गुप्ता, महानगर अध्यक्ष नरेंद्र शुक्ला, महानगर महामंत्री श्याम मोहन मिश्रा, मोहम्मद रईस, चमन तिवारी, आलोक तिवारी, विजय कुमार, अनुपम सक्सेना, गौरव सक्सेना, संदीप वर्मा, बृजेश कुमार आदि व्यापारी मौजूद रहे।