पुवायां। गांव गहलुइया स्थित मीरी पीरी खालसा एकेडमी में शनिवार को गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित कौन बनेगा गुरुसिख प्यारा के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिनप्रीत सिंह ने प्रथम स्थान पाया।
पहले दिन पीलीभीत के गांव कजरी स्थित अकाल एकेडमी, गोमती की अकाल एकेडमी, बंडा के शहीद भगत सिंह इंटर काॅलेज, खुटार के गांव रुरा टिब्भी के संत सुखदेव सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल, बंडा के एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, गुरुनानक काॅन्वेंट स्कूल, बिलसंडा के आरएमसीपी एकेडमी, गुरु तेग बहादुर इंटर काॅलेज मरौरी खास स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
पहले बच्चों ने 50 अंक की लिखित परीक्षा दी। इसके बाद मौखिक परीक्षा के तीन राउंड कराए गए। परीक्षा में दिनप्रीत सिंह प्रथम, हरजोत कौर द्वितीय, हरशरण कौर तृतीय, मन्नतप्रीत कौर चतुर्थ और सुखप्रीत कौर ने पांचवां स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य दलविंदर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को सिख गुरुओं की शहादत की जानकारी प्रदान करना और उन्हें सिख इतिहास, गुरुवाणी से जोड़ने के साथ-साथ आपसी प्रेम, सद्भावना तथा भाईचारा बनाए रखना है। इस मौके पर बाबा अनूप सिंह, हरमन सिंह सहित कई अभिभावक भी मौजूद रहे।