शाहजहांपुर। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह एवं व्यापारी सम्मेलन का आयोजन शहर के ताजूखेल स्थित एक मैरिज लॉन में किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल का पदाधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा।
मुख्य अतिथि ने कहा कि चाहे वह खाद्य विभाग, विद्युत निगम या जीएसटी विभाग हो, व्यापारी का उत्पीड़न नहीं कर सकता। व्यापारियों को आ रही समस्याओं के समाधान के लिए व्यापार मंडल हर समय तत्पर हैं। महानगर अध्यक्ष मोहम्मद सलाउद्दीन ने कहा कि सरकार व्यापारियों को लगातार परेशान कर रही है। इससे व्यापारियों में काफी रोष है।
व्यापारी अपनी एकता के जरिये शोषण का विरोध करेगा। कार्यक्रम का संचालन अनिल वाजपेयी ने किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सौमित्र गुप्ता, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशांक कौशिक, अनूप गुप्ता,अनवर मियां, सुशील गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।