{"_id":"6967eb92f5d5b16a6704e4b4","slug":"e-rickshaw-plan-destroyed-due-to-road-diggingpeople-struggling-with-traffic-jams-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-162964-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: सड़कों की खोदाई से ध्वस्त ई-रिक्शा प्लान...जाम से जूझ रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: सड़कों की खोदाई से ध्वस्त ई-रिक्शा प्लान...जाम से जूझ रहे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहाँपुर
Updated Thu, 15 Jan 2026 12:46 AM IST
विज्ञापन
बहादुरगंज बाजार में ई-रिक्शाें की वजह से लग रहा जाम। संवाद
विज्ञापन
शाहजहांपुर। पिछले वर्ष सितंबर में बनाए गए ई-रिक्शा के रूट ध्वस्त हो गए हैं। कार्ययोजना कुछ महीने ही प्रभावी रह सकी। फिर सड़कों की खोदाई होने से ई-रिक्शा की रूट व्यवस्था पटरी से उतर गई। इस वजह से लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। प्रमुख मार्गोंं से लेकर बाजार और लिंक रास्ते तक ई-रिक्शों के पहुंचने से लोगों का निकलना दूभर है।
जिले में 18 हजार ई-रिक्शे परिवहन विभाग में पंजीकृत हैं। इनमें सबसे ज्यादा नगर में दौड़ रहे हैं। ई-रिक्शों से जाम की समस्या खत्म करने और यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए सितंबर 2025 में नगर के अंदर दस रूट तय करते हुए नगर के अंदर चार पर संचालन को शुरू करा दिया था। इस व्यवस्था पर रूट नंबर के हिसाब से ई-रिक्शे दौड़े तो लोगों को कुछ राहत मिली। इस बीच सीवर और पानी की पाइप लाइन डालने के नाम पर सड़कों की खोदाई की गई तो सारे रूट ध्वस्त हो गए हैं।
ई-रिक्शों की वजह से लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। अप्रशिक्षित हाथों में ई-रिक्शे और मनमाने तरीके से संचालन होने से हादसे का डर बना रहता है। सदर बाजार, घंटाघर, मशीनरी मार्केट, सीतापुर आंख अस्पताल मार्ग समेत कई रूटों पर जाम की वजह से दिन में कई बार लोग फंसते हैं। सबसे ज्यादा रोडवेज बस अड्डे पर दुश्वारियों से जूझना पड़ता है। जाम से निजात दिलाने को जिम्मेदार सड़कें दुरुस्त होने का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद ई-रिक्शों के रूट को प्रभावी बनाया जाएगा।
-- -- -- -- -- -- -- -
ये बने थे रूट
रूट नंबर एक : बरेली मोड़ से राजघाट तिराहा होते हुए कनौजिया से हद्फ चौकी, बड़ी ईदगाह से सुभाष नगर तिराहा से लाल इमली चौराहा से नगर निगम से दुर्गा तिराहा तक।
रूट नंबर दो : बरेली मोड़ से राजघाट चौकी से चारखंभा और फिर केरूगंज से बांस मंडी होते हुए पुत्तूलाल चौराहा से रोजा अड्डा तक।
रूट नंबर तीन : राजघाट चौराहा से चारखंभा होते हुए कोतवाली से कच्चा कटरा से मालखाना तिराहा से अनजान चौराहा होते हुए लाल इमली तक।
-रूट नंबर चार : बरेली मोड़ से राजघाट, केरूगंज तिराहा से छाया कुआं, अंटा चौराहा, सुदामा चौराहा होते हुए सदर बाजार, नगर निगम, माल गोदाम से स्टेशन के पिछले हिस्से तक।
शहर के बाहर के लिए ये बने थे रूट
रूट नंबर पांच - हरदोई मोड़ से सरायकाइयां, पक्का पुल, पुत्तूलाल चौराहा, हथौड़ा चौराहा होते हुए जीआईसी तिराहे तक।
रूट नंबर छह - पुवायां व निगोही से आने वाले ई- रिक्शा केवल गदियाना चुंगी तक।
रूट नंबर सात - थाना कांट से आने वाले ई-रिक्शा केवल बरेली मोड़ पुल तक।
रूट नंबर आठ - सेहरामऊ दक्षिण से आने वाले ई-रिक्शा हरदोई मोड़ तक ही आ सकेंगे।
रूट नंबर नौ - रोजा के पीछे से आने वाले ई-रिक्शा केवल रोजा अड्डा तक ही आ सकेंगे।
रूट नंबर दस - दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर ई-रिक्शा व ऑटो पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।
-- -- -- -- -- -- -- -
एकल मार्ग व्यवस्था भी ठप, बाजार में लग रहा जाम
-पंखी चौराहे से घंटाघर तक बाजार में आने वालों को जाम से बचाने के लिए व्यापार मंडल की मांग पर एकल मार्ग व्यवस्था लागू की गई थी। इसके तहत पंखी चौराहे से सिर्फ दो पहिया वाहनों के जाने के निर्देश दिए थे, लेकिन यह व्यवस्था पिछले कई महीने से ठप पड़ी है। संकरी मार्ग वाले बाजार में चार पहिया, ई-रिक्शा वाहनों के पहुंचने पर रोजाना जाम लग रहा है। इसके चलते व्यापारी काफी परेशान हैं।
-- -- -- -- --
सीज वाहनों को खड़ा करने की जगह नहीं
-अवैध रूप से चलने वाले ई-रिक्शों को सीज कर पुलिस लाइन में खड़ा कराया था। वहां ई-रिक्शे खड़े करने की जगह नहीं बची है। ऐसे में सीज की कार्रवाई से यातायात पुलिस भी बच रही है।
-- -- -- -- -- -- --
ई-रिक्शों के रूट को जल्द ही प्रभावी कराएंगे। जल्द ही सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
संजय कुमार, सीओ यातायात
-- -- -- -- -- --
-ई-रिक्शों की वजह से जाम लग रहा है। इसके लिए रूटों पर सख्ती से पालन कराया जाए। रूट तय होने पर जाम से निजात मिलेगी।
सुरेंद्र सेठी, व्यापारी
-- --
-माल वाहक व सवारी वाले ई-रिक्शों की पहचान होना चाहिए। इनके रूट निर्धारित नहीं हैं। ई-रिक्शे बाजार में घुसने से जाम लग जाता है।
सलाउद्दीन अख्तर, व्यापारी
-- -- --
-व्यापारियों की मांग पर पंखी चौराहे से घंटाघर तक एकल मार्ग व्यवस्था लागू की गई थी। इसे दोबारा से शुरू किया जाए, जिससे राहत मिल सके।
राजेंद्र गुप्ता, व्यापारी
Trending Videos
जिले में 18 हजार ई-रिक्शे परिवहन विभाग में पंजीकृत हैं। इनमें सबसे ज्यादा नगर में दौड़ रहे हैं। ई-रिक्शों से जाम की समस्या खत्म करने और यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए सितंबर 2025 में नगर के अंदर दस रूट तय करते हुए नगर के अंदर चार पर संचालन को शुरू करा दिया था। इस व्यवस्था पर रूट नंबर के हिसाब से ई-रिक्शे दौड़े तो लोगों को कुछ राहत मिली। इस बीच सीवर और पानी की पाइप लाइन डालने के नाम पर सड़कों की खोदाई की गई तो सारे रूट ध्वस्त हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ई-रिक्शों की वजह से लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। अप्रशिक्षित हाथों में ई-रिक्शे और मनमाने तरीके से संचालन होने से हादसे का डर बना रहता है। सदर बाजार, घंटाघर, मशीनरी मार्केट, सीतापुर आंख अस्पताल मार्ग समेत कई रूटों पर जाम की वजह से दिन में कई बार लोग फंसते हैं। सबसे ज्यादा रोडवेज बस अड्डे पर दुश्वारियों से जूझना पड़ता है। जाम से निजात दिलाने को जिम्मेदार सड़कें दुरुस्त होने का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद ई-रिक्शों के रूट को प्रभावी बनाया जाएगा।
ये बने थे रूट
रूट नंबर एक : बरेली मोड़ से राजघाट तिराहा होते हुए कनौजिया से हद्फ चौकी, बड़ी ईदगाह से सुभाष नगर तिराहा से लाल इमली चौराहा से नगर निगम से दुर्गा तिराहा तक।
रूट नंबर दो : बरेली मोड़ से राजघाट चौकी से चारखंभा और फिर केरूगंज से बांस मंडी होते हुए पुत्तूलाल चौराहा से रोजा अड्डा तक।
रूट नंबर तीन : राजघाट चौराहा से चारखंभा होते हुए कोतवाली से कच्चा कटरा से मालखाना तिराहा से अनजान चौराहा होते हुए लाल इमली तक।
-रूट नंबर चार : बरेली मोड़ से राजघाट, केरूगंज तिराहा से छाया कुआं, अंटा चौराहा, सुदामा चौराहा होते हुए सदर बाजार, नगर निगम, माल गोदाम से स्टेशन के पिछले हिस्से तक।
शहर के बाहर के लिए ये बने थे रूट
रूट नंबर पांच - हरदोई मोड़ से सरायकाइयां, पक्का पुल, पुत्तूलाल चौराहा, हथौड़ा चौराहा होते हुए जीआईसी तिराहे तक।
रूट नंबर छह - पुवायां व निगोही से आने वाले ई- रिक्शा केवल गदियाना चुंगी तक।
रूट नंबर सात - थाना कांट से आने वाले ई-रिक्शा केवल बरेली मोड़ पुल तक।
रूट नंबर आठ - सेहरामऊ दक्षिण से आने वाले ई-रिक्शा हरदोई मोड़ तक ही आ सकेंगे।
रूट नंबर नौ - रोजा के पीछे से आने वाले ई-रिक्शा केवल रोजा अड्डा तक ही आ सकेंगे।
रूट नंबर दस - दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर ई-रिक्शा व ऑटो पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।
एकल मार्ग व्यवस्था भी ठप, बाजार में लग रहा जाम
-पंखी चौराहे से घंटाघर तक बाजार में आने वालों को जाम से बचाने के लिए व्यापार मंडल की मांग पर एकल मार्ग व्यवस्था लागू की गई थी। इसके तहत पंखी चौराहे से सिर्फ दो पहिया वाहनों के जाने के निर्देश दिए थे, लेकिन यह व्यवस्था पिछले कई महीने से ठप पड़ी है। संकरी मार्ग वाले बाजार में चार पहिया, ई-रिक्शा वाहनों के पहुंचने पर रोजाना जाम लग रहा है। इसके चलते व्यापारी काफी परेशान हैं।
सीज वाहनों को खड़ा करने की जगह नहीं
-अवैध रूप से चलने वाले ई-रिक्शों को सीज कर पुलिस लाइन में खड़ा कराया था। वहां ई-रिक्शे खड़े करने की जगह नहीं बची है। ऐसे में सीज की कार्रवाई से यातायात पुलिस भी बच रही है।
ई-रिक्शों के रूट को जल्द ही प्रभावी कराएंगे। जल्द ही सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
संजय कुमार, सीओ यातायात
-ई-रिक्शों की वजह से जाम लग रहा है। इसके लिए रूटों पर सख्ती से पालन कराया जाए। रूट तय होने पर जाम से निजात मिलेगी।
सुरेंद्र सेठी, व्यापारी
-माल वाहक व सवारी वाले ई-रिक्शों की पहचान होना चाहिए। इनके रूट निर्धारित नहीं हैं। ई-रिक्शे बाजार में घुसने से जाम लग जाता है।
सलाउद्दीन अख्तर, व्यापारी
-व्यापारियों की मांग पर पंखी चौराहे से घंटाघर तक एकल मार्ग व्यवस्था लागू की गई थी। इसे दोबारा से शुरू किया जाए, जिससे राहत मिल सके।
राजेंद्र गुप्ता, व्यापारी

बहादुरगंज बाजार में ई-रिक्शाें की वजह से लग रहा जाम। संवाद

बहादुरगंज बाजार में ई-रिक्शाें की वजह से लग रहा जाम। संवाद

बहादुरगंज बाजार में ई-रिक्शाें की वजह से लग रहा जाम। संवाद

बहादुरगंज बाजार में ई-रिक्शाें की वजह से लग रहा जाम। संवाद
