{"_id":"6967ebdf0ef6c9d7f20c5558","slug":"leopard-reaches-athkona-again-farmers-worried-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1038-162954-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: अठकोना में फिर पहुंचा तेंदुआ, किसान परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: अठकोना में फिर पहुंचा तेंदुआ, किसान परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहाँपुर
Updated Thu, 15 Jan 2026 12:47 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खुटार। गांव अठकोना में फिर से तेंदुआ देखे जाने से किसान परेशान हैं। सूचना पर वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की है।
अठकोना में कुछ दिन पहले तेंदुआ देखा गया था। तेंदुए ने एक गाय को भी मार डाला था। बाद में तेंदुए का पता नहीं चल सका। बुधवार को तेंदुआ फिर से गांव के पास देखा गया। गांव के जेविंदर वर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह वह अपने खेत पर गए थे। वहां तेंदुआ गन्ने के खेत में जाता देख वह गांव लौट आए और लोगों को तेंदुआ होने की जानकारी दी। इसके बाद गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंचे और शोर शराबा किया, लेकिन तेंदुआ नहीं दिखा। जानकारी पाकर वनरक्षक संतोष गौड़ भी वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस जगह तेंदुआ देखा गया था, वहां पानी भरा होने के कारण पैरों के निशान ट्रेस नहीं हो सके।
वनकर्मियों ने जेविंदर वर्मा और अन्य लोगों से जानकारी लेने के बाद लोगों को सतर्क रहने की अपील की और वापस चले गए। वनरक्षक संतोष गौड़ ने बताया कि जेविंदर वर्मा की सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। खेत में पानी भरा होने के कारण जांच नहीं हो सकी है। टीम कांबिग कर वन्य पशु के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी।
--
अठकोना गांव में वन विभाग की टीम कांबिंग कर रही है। अभी तक यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि खेत में तेंदुआ है या बाघ है। किसानाें से सतर्क रहने को कहा गया है।
मनोज श्रीवास्तव, रेंजर खुटार
Trending Videos
अठकोना में कुछ दिन पहले तेंदुआ देखा गया था। तेंदुए ने एक गाय को भी मार डाला था। बाद में तेंदुए का पता नहीं चल सका। बुधवार को तेंदुआ फिर से गांव के पास देखा गया। गांव के जेविंदर वर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह वह अपने खेत पर गए थे। वहां तेंदुआ गन्ने के खेत में जाता देख वह गांव लौट आए और लोगों को तेंदुआ होने की जानकारी दी। इसके बाद गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंचे और शोर शराबा किया, लेकिन तेंदुआ नहीं दिखा। जानकारी पाकर वनरक्षक संतोष गौड़ भी वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस जगह तेंदुआ देखा गया था, वहां पानी भरा होने के कारण पैरों के निशान ट्रेस नहीं हो सके।
वनकर्मियों ने जेविंदर वर्मा और अन्य लोगों से जानकारी लेने के बाद लोगों को सतर्क रहने की अपील की और वापस चले गए। वनरक्षक संतोष गौड़ ने बताया कि जेविंदर वर्मा की सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। खेत में पानी भरा होने के कारण जांच नहीं हो सकी है। टीम कांबिग कर वन्य पशु के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अठकोना गांव में वन विभाग की टीम कांबिंग कर रही है। अभी तक यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि खेत में तेंदुआ है या बाघ है। किसानाें से सतर्क रहने को कहा गया है।
मनोज श्रीवास्तव, रेंजर खुटार
