{"_id":"69689b48fdf3d5af5908298e","slug":"burnt-body-of-man-found-five-years-ago-he-was-identified-through-dna-testing-in-shahjahanpur-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: पांच वर्ष पहले मिला था युवक का जला शव, अब डीएनए से हुई पहचान, दो आरोपी हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: पांच वर्ष पहले मिला था युवक का जला शव, अब डीएनए से हुई पहचान, दो आरोपी हिरासत में
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 15 Jan 2026 01:20 PM IST
विज्ञापन
सार
शाहजहांपुर में पांच साल पूर्व रोजा क्षेत्र के एक खोखे में जली अवस्था में मिले अभिषेक यादव के शव के मामले में आई डीएनए रिपोर्ट के बाद रिपोर्ट दर्ज कर नामजद आरोपी नईम और राजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र में एक खोखे में पांच वर्ष पूर्व आरसी मिशन इलाके के मोहल्ला फत्तेपुर रेती निवासी अभिषेक यादव का शव जला मिला था। मामले में मां की तहरीर पर अब दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में पूर्व में आरसी मिशन थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने नामजद आरोपी नईम और राजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वे अभिषेक से कभी मिले ही नहीं हैं। उन्होंने उसे नहीं मारा है।
Trending Videos
मोहल्ला फत्तेपुर रेती निवासी सुमन ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 19 दिसंबर 2020 को रोजा क्षेत्र में एक खोखे में जली अवस्था में एक शव बरामद हुआ था। शव के पास मिले कड़े को देखकर उन्होंने शव को पुत्र अभिषेक का बताया था। हालांकि बाद में 15 फरवरी को आरसी मिशन पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। इसके बाद शव की पहचान के लिए सुमन और उनके पति राम औतार यादव की डीएनए एनए जांच के लिए सैंपल लिए गए। रिपोर्ट में शव अभिषेक का होने की पुष्टि हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप: हत्या के बाद जलाया शव
सुमन के मुताविक, अभिषेक मोहल्ले के शानू के भाई के साथ रोजा क्षेत्र में स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गया था। जहां उसका बुलेरो चालक नईम और राजू निवासी अज्ञात से विवाद हो गया था। आरोप है कि दोनों ने अभिषेक को पहले पीटा। फिर हत्या कर शव को खोखे में डालकर आग लगा दी थी। छह वर्षों बाद मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में हत्या, सबूत मिटाना आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच शुरू कर दी गई है।
मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज करने के बाद बुधवार को इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने मृतक के पिता रामौतार यादव के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच की। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने हिरासत में लिए आरोपियों से पूछताछ की। इंस्पेक्टर ने बताया कि हत्या की वजह भी अभी तक स्पष्ट नहीं है। अभिषेक के साथ में गए शानू की तलाश की जा रही है। शानू से पूछताछ में अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।
