Shahjahanpur News: किस्तों पर टीवी और मोबाइल दिलाने के नाम पर प्रधान से 40 हजार रुपये की ठगी
शोरूम मालिक ने ग्राम प्रधान को लोन पर टीवी और मोबाइल फोन दिलाने का झांसा दिया था। बाद में इनकार कर दिया। लेकिन जब फाइनेंस कंपनी से प्रधान के पास कॉल आई तो उनके होश उड़ गए।
विस्तार
शाहजहांपुर के कस्बा जलालाबाद में एक शोरूम स्वामी ने गांव नूरपुर करही के प्रधान से एलसीडी टीवी और मोबाइल फोन लोन पर दिला देने का झांसा देकर करीब 40 हजार रुपयों की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्रधान ऋषिपाल राजपूत ने पुलिस को बताया कि वह फर्रुखाबाद हाईवे स्थित एक शोरूम से मोबाइल व टीवी खरीदने गया था। दुकानस्वामी ने उससे कहा कि नकद की बजाय वह लोन से खरीद लें। इस समय कंपनी का ऑफर चल रहा है। दुकान स्वामी ने जरूरी कागजात लेकर उसका लोन एक कंपनी से करा देने का आश्वासन दिया।
फाइनेंस कंपनी की कॉल आई, तब चला पता
कुछ दिन बाद वह जब वह सामान लेने शोरूम पर गए, तब दुकान स्वामी ने कहा कि कंपनी उन्हें ऑफर नहीं दे रही है, इसलिए उसमें लोन नहीं कराया। उसकी बात सुनकर वह लौट आए। बताया कि कुछ दिन पहले कंपनी से फोन आया कि उन्होंने जो दो आइटम लोन पर लिए हैं, उसकी पहली किश्त अब तक जमा नहीं की। इस बात की जानकारी होने पर वह उस दुकानदार के पास गए।
ये भी पढ़ें- भंडारा खाने गए बच्चे के तोड़े दांत: पिता ने नहीं दिया चंदा तो आरोपियों ने मासूम को पीटा; मुंह से बहा खून
प्रधान ने बताया कि दुकानदार ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि वह उनके रुपये का नकद भुगतान कर देगा। आरोप है कि कई महीने बीतने के बाद भी दुकानदार ने न तो रुपये लौटाए और न ही उनके नाम से लोन पर लिए गए मोबाइल और टीवी दिए। थाना प्रभारी मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।