{"_id":"691f720829cfb07a7d0ab2c2","slug":"intelligence-department-started-surveillance-15-kashmiris-were-interrogated-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1004-158247-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: खुफिया विभाग ने शुरू की निगरानी, 15 कश्मीरियों से की गई पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: खुफिया विभाग ने शुरू की निगरानी, 15 कश्मीरियों से की गई पूछताछ
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहजहांपुर। दिल्ली में बम धमाके के बाद तार कश्मीर से जुड़े होने पर पुलिस ने कश्मीरी मूल के लोगों की निगरानी शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने व्यापार के सिलसिले में शहर में आए करीब 15 कश्मीरी लोगों से पूछताछ की। इसके साथ ही शैक्षिक संस्थानों में भी निगरानी बढ़ा दी गई। बांग्लादेशियों पर भी नजर रखी जा रही है। किरायेदारों के सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है।
जिले में रह रहे यूपी के बाहर के व जम्मू-कश्मीर के लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। बृहस्पतिवार की सुबह आर्य समाज मंदिर के पास गर्म कपड़ों की दुकान लगाने वाले कश्मीरी लोगों को एसपी कार्यालय बुलाकर उनसे पूछताछ की गई। पता चला कि वे हर साल यहां सर्दी के दिनों में आकर दुकानें लगाते हैं।
कुछ घूमकर काजू, बादाम, अखरोट की बिक्री करते हैं और यहां किराये पर रहते हैं। बताया जा रहा है कि अब पुलिस की टीम इन लोगों को किराये पर कमरा देने वालों को नोटिस भेजेगी। वहीं, एसपी राजेश द्विवेदी ने भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। खुफिया टीम रेलवे स्टेशन व राेडवेज बस स्टैंड पर नजर बनाए हुए है। होटल-ढाबों पर रुकने वालों की भी निगरानी की जा रही है।
--
ऑपरेशन तलाश के तहत किया जाएगा किरायेदारों का सत्यापन
ऑपरेशन तलाश के तहत पुलिस इलाके की काॅलोनियों और मोहल्लों में किरायेदारों का सत्यापन कराएगी। इसके तहत किरायेदारों के आधार कार्ड, वाहनों की संख्या, वाहनों के प्रकार, व्यवसाय, रहने वालों की संख्या, दर्ज अभियोग, मूल निवास में दर्ज अभियोग आदि बिंदुओं पर जानकारी कराई जाएगी। इंस्पेक्टर कोतवाली चौक अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि किरायेदारों के विषय में स्थानीय निवासियों से उनके आचरण एवं आने-जाने के समय के विषय में भी जानकारी प्राप्त की जाएगी। यदि किसी भी किरायेदार का आपराधिक इतिहास पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने समस्त मकान मालिकों से सत्यापन के बाद ही किरायेदारों को रखने की अपील की है।
--
पुलिस सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है। किरायेदारों को सत्यापन के बाद ही रखें। अगर किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो पुलिस को सूचना दें।
- राजेश द्विवेदी, एसपी
Trending Videos
जिले में रह रहे यूपी के बाहर के व जम्मू-कश्मीर के लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। बृहस्पतिवार की सुबह आर्य समाज मंदिर के पास गर्म कपड़ों की दुकान लगाने वाले कश्मीरी लोगों को एसपी कार्यालय बुलाकर उनसे पूछताछ की गई। पता चला कि वे हर साल यहां सर्दी के दिनों में आकर दुकानें लगाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ घूमकर काजू, बादाम, अखरोट की बिक्री करते हैं और यहां किराये पर रहते हैं। बताया जा रहा है कि अब पुलिस की टीम इन लोगों को किराये पर कमरा देने वालों को नोटिस भेजेगी। वहीं, एसपी राजेश द्विवेदी ने भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। खुफिया टीम रेलवे स्टेशन व राेडवेज बस स्टैंड पर नजर बनाए हुए है। होटल-ढाबों पर रुकने वालों की भी निगरानी की जा रही है।
ऑपरेशन तलाश के तहत किया जाएगा किरायेदारों का सत्यापन
ऑपरेशन तलाश के तहत पुलिस इलाके की काॅलोनियों और मोहल्लों में किरायेदारों का सत्यापन कराएगी। इसके तहत किरायेदारों के आधार कार्ड, वाहनों की संख्या, वाहनों के प्रकार, व्यवसाय, रहने वालों की संख्या, दर्ज अभियोग, मूल निवास में दर्ज अभियोग आदि बिंदुओं पर जानकारी कराई जाएगी। इंस्पेक्टर कोतवाली चौक अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि किरायेदारों के विषय में स्थानीय निवासियों से उनके आचरण एवं आने-जाने के समय के विषय में भी जानकारी प्राप्त की जाएगी। यदि किसी भी किरायेदार का आपराधिक इतिहास पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने समस्त मकान मालिकों से सत्यापन के बाद ही किरायेदारों को रखने की अपील की है।
पुलिस सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है। किरायेदारों को सत्यापन के बाद ही रखें। अगर किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो पुलिस को सूचना दें।
- राजेश द्विवेदी, एसपी