{"_id":"691f70d6b8d7597c7f02a35a","slug":"over-10000-homes-face-water-shortage-due-to-pipeline-shifting-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1002-158236-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: पाइपलाइन शिफ्ट होने से 10 हजार से अधिक घरों में पानी की संकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: पाइपलाइन शिफ्ट होने से 10 हजार से अधिक घरों में पानी की संकट
विज्ञापन
प्रांजल सिंह, आवास विकास कॉलोनी।
विज्ञापन
शाहजहांपुर। शहीद द्वार में तारामंडल और बहुमंजिला कार पार्किंग निर्माण के दौरान पाइप लाइन का चेंज ओवर का कार्य होने की वजह से शहर के करीब 18 मोहल्लों की पानी की आपूर्ति दो दिन से ठप है। इससे करीब 10 हजार से अधिक घर प्रभावित हुए हैं। लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
टाउनहॉल स्थित शहीद द्वार में तारामंडल और बहुमंजिला कार पार्किंग के निर्माण की वजह से पाइप लाइन को शिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा है। करीब एक सप्ताह पहले पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से 700 से अधिक घरों की पानी की आपूर्ति कई दिनों तक बाधित रही थी।
शहीद द्वार, टाउनहाॅल, आवास विकास कॉलोनी, अंटा चौराहा में बने ओवरहेड टैंक की पाइप लाइन एक-दूसरे से जुड़ी हुईं हैं। शहीद द्वार में हो रहे निर्माण कार्य की वजह से पाइप लाइन को शिफ्ट करने के लिए चेंजओवर किया गया है। इसकी वजह से चारों टंकियों से पानी की आपूर्ति बुधवार से बंद कर दी गई है।
शहर में टाउनहॉल क्षेत्र, मोहनगंज, बहादुरगंज, कटियाटोला, बिजलीपुरा, चमकनी करबला, बहादुरपुरा, बहादुरगंज, आवास विकास कॉलोनी, महमंद जलालनगर, बीबीजई हद्दफ, लाला तेली बजारिया, बाडूजई प्रथम, द्वितीय, बाडूजई पेशावरी, पक्का तलाब, तिलहर जई समेत करीब 18 मोहल्लों में पानी की आपूर्ति ठप होने से संकट खड़ा हो गया है।
नगर निगम के अधिकारियों ने बिना पूर्व सूचना के पानी की आपूर्ति बंद कर दी है। ऐसे में कोई सरकारी नल से पानी भर रहा है तो कोई पड़ोसी के सबमर्सिबल से पानी की व्यवस्था कर रहा है।
--
लोगों ने कहा- बिना सूचना दिए बंद की पानी की आपूर्ति
बुधवार से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इसकी वजह से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पानी के लिए सरकारी नल का सहारा लेना पड़ रहा है।
- प्रांजल सिंह, आवास विकास कॉलोनी
-- -- -
अचानक पानी की आपूर्ति बंद होने से गृहस्थी के काम में संकट खड़ा आ रहा है। खाना बनाने से लेकर अन्य कार्याें के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। पीने के लिए इधर-उधर से पानी का इंतजाम कर रहे हैं।
- मंजू रानी शुक्ला, बीबीजई हद्दफ
--
मोहल्ले में अधिकतर घरों में पानी का कनेक्शन है। पानी की आपूर्ति ठप होने से लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया है। क्षेत्र में सरकारी हैंडपंप भी नहीं है। इसकी वजह से और परेशानी हो रही है।
- विजय शर्मा लाला तेली बजरिया
--
पानी की लाइन की मरम्मत करने से पहले नगर निगम को सूचना देनी चाहिए थी। अचानक पानी बंद कर दिया गया। इससे आम लोग परेशान हो गए हैं।
- वेदपाल सिंह चौहान, तिलहर जई
-- --
निर्माण कार्य के कारण अंटा, टाउनहॉल, शहीदद्वार और आवास विकास कॉलोनी के ओवरहेड टैंक से पानी की आपूर्ति बंद हो गई है। आपूर्ति बृहस्पतिवार रात तक शुरू कर दी जाएगी।
- विजय नारायण मौर्य, महाप्रबंधक जल
Trending Videos
टाउनहॉल स्थित शहीद द्वार में तारामंडल और बहुमंजिला कार पार्किंग के निर्माण की वजह से पाइप लाइन को शिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा है। करीब एक सप्ताह पहले पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से 700 से अधिक घरों की पानी की आपूर्ति कई दिनों तक बाधित रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहीद द्वार, टाउनहाॅल, आवास विकास कॉलोनी, अंटा चौराहा में बने ओवरहेड टैंक की पाइप लाइन एक-दूसरे से जुड़ी हुईं हैं। शहीद द्वार में हो रहे निर्माण कार्य की वजह से पाइप लाइन को शिफ्ट करने के लिए चेंजओवर किया गया है। इसकी वजह से चारों टंकियों से पानी की आपूर्ति बुधवार से बंद कर दी गई है।
शहर में टाउनहॉल क्षेत्र, मोहनगंज, बहादुरगंज, कटियाटोला, बिजलीपुरा, चमकनी करबला, बहादुरपुरा, बहादुरगंज, आवास विकास कॉलोनी, महमंद जलालनगर, बीबीजई हद्दफ, लाला तेली बजारिया, बाडूजई प्रथम, द्वितीय, बाडूजई पेशावरी, पक्का तलाब, तिलहर जई समेत करीब 18 मोहल्लों में पानी की आपूर्ति ठप होने से संकट खड़ा हो गया है।
नगर निगम के अधिकारियों ने बिना पूर्व सूचना के पानी की आपूर्ति बंद कर दी है। ऐसे में कोई सरकारी नल से पानी भर रहा है तो कोई पड़ोसी के सबमर्सिबल से पानी की व्यवस्था कर रहा है।
लोगों ने कहा- बिना सूचना दिए बंद की पानी की आपूर्ति
बुधवार से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इसकी वजह से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पानी के लिए सरकारी नल का सहारा लेना पड़ रहा है।
- प्रांजल सिंह, आवास विकास कॉलोनी
अचानक पानी की आपूर्ति बंद होने से गृहस्थी के काम में संकट खड़ा आ रहा है। खाना बनाने से लेकर अन्य कार्याें के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। पीने के लिए इधर-उधर से पानी का इंतजाम कर रहे हैं।
- मंजू रानी शुक्ला, बीबीजई हद्दफ
मोहल्ले में अधिकतर घरों में पानी का कनेक्शन है। पानी की आपूर्ति ठप होने से लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया है। क्षेत्र में सरकारी हैंडपंप भी नहीं है। इसकी वजह से और परेशानी हो रही है।
- विजय शर्मा लाला तेली बजरिया
पानी की लाइन की मरम्मत करने से पहले नगर निगम को सूचना देनी चाहिए थी। अचानक पानी बंद कर दिया गया। इससे आम लोग परेशान हो गए हैं।
- वेदपाल सिंह चौहान, तिलहर जई
निर्माण कार्य के कारण अंटा, टाउनहॉल, शहीदद्वार और आवास विकास कॉलोनी के ओवरहेड टैंक से पानी की आपूर्ति बंद हो गई है। आपूर्ति बृहस्पतिवार रात तक शुरू कर दी जाएगी।
- विजय नारायण मौर्य, महाप्रबंधक जल

प्रांजल सिंह, आवास विकास कॉलोनी।

प्रांजल सिंह, आवास विकास कॉलोनी।

प्रांजल सिंह, आवास विकास कॉलोनी।

प्रांजल सिंह, आवास विकास कॉलोनी।