{"_id":"691f0921fef94468a9060ab3","slug":"children-of-village-jeba-became-overall-champions-in-the-block-level-competition-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1038-158227-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में ग्राम जेबा के बच्चे ओवरऑल चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में ग्राम जेबा के बच्चे ओवरऑल चैंपियन
विज्ञापन
पुवायां में ब्लॉक स्तरीय खेत प्रतियोगिता में दौड़ लगाने को तैयार बच्चे। स्रोत शिक्षक
विज्ञापन
पुवायां। परिषदीय स्कूलों की ब्लॉकस्तरीय खेल प्रतियोगिता में न्याय पंचायज जेबा के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन कर ओवरऑल चैंपियनशिप जीती।
पुवायां के मारवाह माडर्न स्कूल के खेल परिसर पर हुए खेलों में प्राथमिक वर्ग की 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रेहान, सेवान, रजत, बालिका वर्ग में भावना, अरिवा, मोहिनी, उच्च प्राथमिक स्तर की 400 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में विशाल, आलोक, शुभनेश, बालिका वर्ग में रुनझुन, खुशबू, केसल क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।
कबड्डी में उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में इटौली विजेता और जेबा की टीम उपविजेता, बालिका वर्ग में जेबा विजेता और इटौली की टीम उपविजेता रही। खो-खो में बालक वर्ग में नाहिल के बच्चे विजेता, इटौली उपविजेता, बालिका वर्ग में जेबा विजेता और नाहिल के बच्चे उपविजेता रहे। बीईओ कृष्ण कुमार शुक्ला ने विजेता बच्चों और टीमों को पुरस्कार वितरित किए।
--
खेलकूद में विजेता बच्चे किए गए पुरस्कृत
निगोही। ढकिया तिवारी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान पर दो दिवसीय ब्लाॅक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं कराईं गईं। इसमें विकास खंड की सभी आठ न्याय पंचायतों से जुड़े प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में स्वाति प्रथम, प्रिया द्वितीय और मुस्कान तृतीय रहीं। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में हर्षित और बालिका वर्ग में स्वाति विजेता रही। बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में किशन और बालिका वर्ग में प्रिया विजेता बनीं। बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ विवेक और बालिका वर्ग में मुस्कान ने जीती। कबड्डी बालक वर्ग में न्याय पंचायत अजीजपुर विजेता एवं अजमतपुर की टीम उप विजेता रही।
बालिका वर्ग की कबड्डी में अजमतपुर की टीम विजेता और अंडखेड़ा की टीम उपविजेता रही। खो-खो बालक वर्ग में न्याय पंचायत अजीजपुर की टीम विजेता बनी। खो-खो बालिका वर्ग में अंडखेड़ा टीम जीती। लंबी कूद बालक वर्ग में हर्षित और बालिका वर्ग में मुस्कान प्रथम रहे।
बीईओ रमेश पंकज और ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह ने विजेता बच्चों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री महेन्द्र सिंह, संजय सक्सेना, अवधेश कुमार, तौकीर अहमद, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
पुवायां के मारवाह माडर्न स्कूल के खेल परिसर पर हुए खेलों में प्राथमिक वर्ग की 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रेहान, सेवान, रजत, बालिका वर्ग में भावना, अरिवा, मोहिनी, उच्च प्राथमिक स्तर की 400 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में विशाल, आलोक, शुभनेश, बालिका वर्ग में रुनझुन, खुशबू, केसल क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।
कबड्डी में उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में इटौली विजेता और जेबा की टीम उपविजेता, बालिका वर्ग में जेबा विजेता और इटौली की टीम उपविजेता रही। खो-खो में बालक वर्ग में नाहिल के बच्चे विजेता, इटौली उपविजेता, बालिका वर्ग में जेबा विजेता और नाहिल के बच्चे उपविजेता रहे। बीईओ कृष्ण कुमार शुक्ला ने विजेता बच्चों और टीमों को पुरस्कार वितरित किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
खेलकूद में विजेता बच्चे किए गए पुरस्कृत
निगोही। ढकिया तिवारी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान पर दो दिवसीय ब्लाॅक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं कराईं गईं। इसमें विकास खंड की सभी आठ न्याय पंचायतों से जुड़े प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में स्वाति प्रथम, प्रिया द्वितीय और मुस्कान तृतीय रहीं। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में हर्षित और बालिका वर्ग में स्वाति विजेता रही। बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में किशन और बालिका वर्ग में प्रिया विजेता बनीं। बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ विवेक और बालिका वर्ग में मुस्कान ने जीती। कबड्डी बालक वर्ग में न्याय पंचायत अजीजपुर विजेता एवं अजमतपुर की टीम उप विजेता रही।
बालिका वर्ग की कबड्डी में अजमतपुर की टीम विजेता और अंडखेड़ा की टीम उपविजेता रही। खो-खो बालक वर्ग में न्याय पंचायत अजीजपुर की टीम विजेता बनी। खो-खो बालिका वर्ग में अंडखेड़ा टीम जीती। लंबी कूद बालक वर्ग में हर्षित और बालिका वर्ग में मुस्कान प्रथम रहे।
बीईओ रमेश पंकज और ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह ने विजेता बच्चों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री महेन्द्र सिंह, संजय सक्सेना, अवधेश कुमार, तौकीर अहमद, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे। संवाद

पुवायां में ब्लॉक स्तरीय खेत प्रतियोगिता में दौड़ लगाने को तैयार बच्चे। स्रोत शिक्षक

पुवायां में ब्लॉक स्तरीय खेत प्रतियोगिता में दौड़ लगाने को तैयार बच्चे। स्रोत शिक्षक