{"_id":"691f730d0564c845f50a4c62","slug":"car-driver-did-not-give-way-to-ambulance-challan-of-rs-10000-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1004-158252-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: कार चालक ने एंबुलेंस को नहीं दिया रास्ता...10 हजार का चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: कार चालक ने एंबुलेंस को नहीं दिया रास्ता...10 हजार का चालान
विज्ञापन
शहर में एंबुलेंस को रास्ता नहीं दे रहा कार चालक। स्रोत: वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
शाहजहांपुर। कार चालक ने मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस को रास्ता नहीं दिया। कई किलोमीटर तक जब एंबुलेंस कार के कारण रफ्तार नहीं पकड़ सकी तो चालक के अंदर से वीडियो बना लिया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने संज्ञान लिया और कार का दस हजार रुपये का चालान किया। संवाद न्यूज एजेंसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है।
मामला बुधवार की रात का है। एम्बुलेंस चालक एक महिला मरीज को लेकर अस्पताल जा रहा था, लेकिन कच्चा कटरा के पास से एक कार सवार ने एम्बुलेंस चालक को रास्ता नहीं दिया। एम्बुलेंस चालक ने हार्न बजाकर रास्ता मांगा, लेकिन कार चालक ने इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया।
चार-पांच किलोमीटर तक एंबुलेंस चालक हार्न बजाता रहा। इस कारण मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई बार एंबुलेंस चालक ने कार के आगे निकलने की कोशिश भी की, लेकिन हर बार कार बीच में आ गई और एंबुलेंस चालक को ब्रेक लेना पड़ा। वायरल वीडियो पांच मिनट 49 सेकंड का है।
वीडियो एम्बुलेंस चालक के पास बैठे व्यक्ति ने बनाया है। यातायात प्रभारी विनय पांडेय ने बताया कि आपातकालीन वाहन को रास्ता न देने की धारा में दस हजार रुपये के चालान की कार्रवाई की गई है। एप के माध्यम से जानकारी हुई है कि कार तिलहर के मोहल्ला पचासा के इंद्र प्रताप की है।
Trending Videos
मामला बुधवार की रात का है। एम्बुलेंस चालक एक महिला मरीज को लेकर अस्पताल जा रहा था, लेकिन कच्चा कटरा के पास से एक कार सवार ने एम्बुलेंस चालक को रास्ता नहीं दिया। एम्बुलेंस चालक ने हार्न बजाकर रास्ता मांगा, लेकिन कार चालक ने इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चार-पांच किलोमीटर तक एंबुलेंस चालक हार्न बजाता रहा। इस कारण मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई बार एंबुलेंस चालक ने कार के आगे निकलने की कोशिश भी की, लेकिन हर बार कार बीच में आ गई और एंबुलेंस चालक को ब्रेक लेना पड़ा। वायरल वीडियो पांच मिनट 49 सेकंड का है।
वीडियो एम्बुलेंस चालक के पास बैठे व्यक्ति ने बनाया है। यातायात प्रभारी विनय पांडेय ने बताया कि आपातकालीन वाहन को रास्ता न देने की धारा में दस हजार रुपये के चालान की कार्रवाई की गई है। एप के माध्यम से जानकारी हुई है कि कार तिलहर के मोहल्ला पचासा के इंद्र प्रताप की है।