{"_id":"696e8ed2204cc17dc5066e5c","slug":"npl-royals-defeated-sunrisers-by-five-wickets-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1003-163392-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"एनपीएल : रॉयल्स ने सनराइजर्स की टीम को पांच विकेट से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एनपीएल : रॉयल्स ने सनराइजर्स की टीम को पांच विकेट से हराया
विज्ञापन
छावनी मैदान पर लीग मैच के दौरान शॉट खेलता खिलाड़ी। स्रोत: आयोजक
विज्ञापन
निगोही। पुवायां मार्ग की राइस मिल के मैदान पर आयोजित निगोही प्रीमियर लीग (एनपीएल) में सोमवार को हुए लीग मुकाबले में निगोही रॉयल्स ने सनराइजर्स को पांच विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। विजेता टीम के ऑलराउंडर रजनीश वर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले, टॉस जीतकर रॉयल्स की टीम ने पहले गेंदबाजी की। बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की पूरी टीम 16.1 ओवर में मात्र 82 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज मकसूद ने 19 गेंदों पर 21 रन और कप्तान शादाब ने 17 गेंदों पर 17 रन बनाए।
गेंदबाजी में रॉयल्स के रवींद्र कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3.1 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट झटके। इसी टीम के शोभित द्विवेदी ने तीन विकेट लिए। बाद में मैदान पर उतरी रॉयल्स की टीम के बल्लेबाज शुरुआत में लड़खड़ाए। बाद में अमन सिंह ने 26 गेंद पर 29 रन की नाबाद पारी और रजनीश ने 36 गेंद पर 34 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत की राह पर ला दिया।
अंत में शोभित द्विवेदी ने विजयी छक्का लगाकर मुकाबला खत्म किया। रॉयल्स ने 12.3 ओवर में पांच विकेट खोकर 86 रन बनाने के साथ मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ रॉयल्स की टीम ने अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर प्ले ऑफ में प्रवेश कर लिया। अंत में एनपीएल के चेयरमैन नदीम खां ने मैन ऑफ द मैच रजनीश वर्मा को पुरस्कृत किया।
--
झंडा क्लब ने इंडियन क्लब को तीन विकेट से हराया
शाहजहांपुर। सूरज कांति मेमोरियल लीग में झंडा क्लब ने इंडियन क्लब को तीन विकेट से हरा दिया। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन के लिए गौरव मैन ऑफ द मैच रहे।
जीएफ कॉलेज के मैदान पर इंडियन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में सभी विकेट होकर 172 रन बनाए। फहीम ने 52, जीशान ने 23 रनों का योगदान दिया। झंडा क्लब के गेंदबाज गौरव ने तीन और आफताब ने दो विकेट हासिल किए।
जवाब में झंडा क्लब ने 28 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। गौरव ने 41, आयुष ने 38 व शालू ने 30 रनों की पारी खेली। इंडियन क्लब के गेंदबाज आमिर ने तीन व तारिक ने दो विकेट हासिल किए। मैच के अंपायर अभय सिंह गुर्जर व अनुज यादव रहे। स्कोरिंग सनी ने की। कमेंट्री पंकज छापू ने सुनाई। संवाद
--
मयंक की बल्लेबाजी व आसिम की गेंदबाजी से जीती फरीद अकादमी
शाहजहांपुर। कैंटोमेंट मैदान पर क्रांति लीग मैच में फरीद अकादमी ने मांडले आर्मी को 54 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फरीद अकादमी के मयंक की बल्लेबाजी व आसिम की गेंदबाजी ने टीम को जीत दिलाई।
टॉस जीतकर फरीद अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रन बनाए। इसमें मयंक ने 98, अभिनव ने 47 व नईम ने 45 रनों की पारी खेली। मांडले आर्मी टीम के गेंदबाज डीके व देवास ने दो-दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मांडले आर्मी 152 रन बना सकी।
राहुल ने सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली। अजय ने 25 रन बनाए। फरीद अकादमी के गेंदबाज आसिम ने पांच विकेट हासिल किए। अंपायर रिजवान रहे। आयोजक मयूर खन्ना ने बताया कि 25 जनवरी को शाहजहांपुर पुलिस और फरीद अकादमी के मध्य फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। संवाद
Trending Videos
इससे पहले, टॉस जीतकर रॉयल्स की टीम ने पहले गेंदबाजी की। बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की पूरी टीम 16.1 ओवर में मात्र 82 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज मकसूद ने 19 गेंदों पर 21 रन और कप्तान शादाब ने 17 गेंदों पर 17 रन बनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
गेंदबाजी में रॉयल्स के रवींद्र कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3.1 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट झटके। इसी टीम के शोभित द्विवेदी ने तीन विकेट लिए। बाद में मैदान पर उतरी रॉयल्स की टीम के बल्लेबाज शुरुआत में लड़खड़ाए। बाद में अमन सिंह ने 26 गेंद पर 29 रन की नाबाद पारी और रजनीश ने 36 गेंद पर 34 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत की राह पर ला दिया।
अंत में शोभित द्विवेदी ने विजयी छक्का लगाकर मुकाबला खत्म किया। रॉयल्स ने 12.3 ओवर में पांच विकेट खोकर 86 रन बनाने के साथ मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ रॉयल्स की टीम ने अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर प्ले ऑफ में प्रवेश कर लिया। अंत में एनपीएल के चेयरमैन नदीम खां ने मैन ऑफ द मैच रजनीश वर्मा को पुरस्कृत किया।
झंडा क्लब ने इंडियन क्लब को तीन विकेट से हराया
शाहजहांपुर। सूरज कांति मेमोरियल लीग में झंडा क्लब ने इंडियन क्लब को तीन विकेट से हरा दिया। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन के लिए गौरव मैन ऑफ द मैच रहे।
जीएफ कॉलेज के मैदान पर इंडियन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में सभी विकेट होकर 172 रन बनाए। फहीम ने 52, जीशान ने 23 रनों का योगदान दिया। झंडा क्लब के गेंदबाज गौरव ने तीन और आफताब ने दो विकेट हासिल किए।
जवाब में झंडा क्लब ने 28 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। गौरव ने 41, आयुष ने 38 व शालू ने 30 रनों की पारी खेली। इंडियन क्लब के गेंदबाज आमिर ने तीन व तारिक ने दो विकेट हासिल किए। मैच के अंपायर अभय सिंह गुर्जर व अनुज यादव रहे। स्कोरिंग सनी ने की। कमेंट्री पंकज छापू ने सुनाई। संवाद
मयंक की बल्लेबाजी व आसिम की गेंदबाजी से जीती फरीद अकादमी
शाहजहांपुर। कैंटोमेंट मैदान पर क्रांति लीग मैच में फरीद अकादमी ने मांडले आर्मी को 54 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फरीद अकादमी के मयंक की बल्लेबाजी व आसिम की गेंदबाजी ने टीम को जीत दिलाई।
टॉस जीतकर फरीद अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रन बनाए। इसमें मयंक ने 98, अभिनव ने 47 व नईम ने 45 रनों की पारी खेली। मांडले आर्मी टीम के गेंदबाज डीके व देवास ने दो-दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मांडले आर्मी 152 रन बना सकी।
राहुल ने सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली। अजय ने 25 रन बनाए। फरीद अकादमी के गेंदबाज आसिम ने पांच विकेट हासिल किए। अंपायर रिजवान रहे। आयोजक मयूर खन्ना ने बताया कि 25 जनवरी को शाहजहांपुर पुलिस और फरीद अकादमी के मध्य फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। संवाद
