शाहजहांपुर। थाना रोजा के गांव अहमदनगर के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में डीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अपूर्वा सिंह को सौंपा। इसमें फर्जी तरीके से आवासीय भूखंड बेचे जाने की शिकायत की।
बताया गया कि किरन देवी, राकेश, रीना गुप्ता, रीता, धनदेवी, संतोष, सरला देवी, माधुरी आदि ने बिरहमपुर झाझरिया निवासी एक व्यक्ति से रकबा वर्गमीटर के हिसाब से लिया था। उन्होंने बताया कि बैनामा विक्रेता ने भूखंडों का सौदा चार लोगों से कर दिया। अपने-अपने खंड पर कब्जे के लिए तीन-चार फुट दीवार बनाकर भराव डलवाया। 15 जनवरी को जमीन पर जेसीबी चला दी।
एतराज करने पर जेसीबी चलाने वाले लोगों ने बताया कि जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। उन लोगों को फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा कर दिया गया। जमीन बिक्री करने वाला नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि फर्जी तरीके से बैनामा करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए और उनको जमीन वापस दिलाई जाए। संवाद