{"_id":"696e8e8d5519b9702705c964","slug":"prayers-were-offered-in-kulsharif-for-the-progress-of-the-country-and-the-nation-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-163365-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: कुलशरीफ में मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआ की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: कुलशरीफ में मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआ की
विज्ञापन
मीरानपुर कटरा में खानकाह कलीमिया में चादरपोशी करने जाते अकीदतमंद। स्रोत: आयोजक
विज्ञापन
शाहजहांपुर। मोहल्ला महमंद जलालनगर में हजरत सैयद शहीद मर्द के दो दिवसीय उर्स का समापन हो गया। अंतिम दिन अकीदमतंदों ने दरगाह पर गुलपोशी व चादरपोशी कर मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआ की। देर रात तक कव्वालों ने अपने कलाम पेश कर धूम मचाई।
रविवार की रात करीब आठ बजे दरगाह परिसर में कुलशरीफ की नूरानी महफिल सजाई गई। लखीमपुर से आए मौलाना खालिद तहसीनी ने तकरीर की। शायर किश्वर अली दानाई, सुहेल बरकाती, कारी नौशाद और कासिम ने नात पढ़ी। उलेमा ने कुराआन की तिलावत कर फातिहा की। सज्जादानशीन रेहान रजा कादरी ने दुआ की।
सभी को लंगर बांटा गया। इस बीच वसीम बबलू कव्वाल ने अपने कलाम पेश किए। रात करीब 12 बजे दिल्ली से आए रियाज शोला कव्वाल ने अपने कलामों से धूम मचा दी। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां, शाहबान, आफताब, नफीस,अकरम, नौशाद आदि मौजूद रहे।
-- --
खानकाह-ए-कलीमिया में चादरपोशी करने के लिए उमड़े जायरीन
मीरानपुर कटरा। खानकाह-ए-कलीमिया में हुए उर्स के तीसरे दिन सोमवार को मजारों पर चादरपोशी के लिए जायरीन उमड़ पड़े। लोगाें ने अकीदत के साथ चादरपोशी कर दुआ मांगी।
सोमवार सुबह फजिर की नमाज के बाद कुरानख्वानी हुई। दोपहर में जश्न-ए- ईद मिलादुन्नबी में प्रदेश की कई खानकाहों से आए सज्जादानशीनों ने शिरकत की। असिर की नमाज के बाद सज्जादानशीन हजरत सैय्यद आदिल महमूद कलीमी चिश्ती कादरी देहल्वी की सदारत में चादरपोशी का सामूहिक कार्यक्रम हुआ। कव्वालों ने कलाम पेश करके जायरीन को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में सरवर महमूद कलीमी एहसाम मियां, अजमेर शरीफ के सज्जादानशीन हजरत सैय्यद शाकेब मियां, चिश्ती अल अजहरी मौलाना फजले रसूल मोहम्मद, अज्जाम मियां कादरी बदायूंनी, रुदौली शरीफ से आए शाह यूसुफ अहमद अहमदी आदि शामिल हुए। संवाद
Trending Videos
रविवार की रात करीब आठ बजे दरगाह परिसर में कुलशरीफ की नूरानी महफिल सजाई गई। लखीमपुर से आए मौलाना खालिद तहसीनी ने तकरीर की। शायर किश्वर अली दानाई, सुहेल बरकाती, कारी नौशाद और कासिम ने नात पढ़ी। उलेमा ने कुराआन की तिलावत कर फातिहा की। सज्जादानशीन रेहान रजा कादरी ने दुआ की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी को लंगर बांटा गया। इस बीच वसीम बबलू कव्वाल ने अपने कलाम पेश किए। रात करीब 12 बजे दिल्ली से आए रियाज शोला कव्वाल ने अपने कलामों से धूम मचा दी। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां, शाहबान, आफताब, नफीस,अकरम, नौशाद आदि मौजूद रहे।
खानकाह-ए-कलीमिया में चादरपोशी करने के लिए उमड़े जायरीन
मीरानपुर कटरा। खानकाह-ए-कलीमिया में हुए उर्स के तीसरे दिन सोमवार को मजारों पर चादरपोशी के लिए जायरीन उमड़ पड़े। लोगाें ने अकीदत के साथ चादरपोशी कर दुआ मांगी।
सोमवार सुबह फजिर की नमाज के बाद कुरानख्वानी हुई। दोपहर में जश्न-ए- ईद मिलादुन्नबी में प्रदेश की कई खानकाहों से आए सज्जादानशीनों ने शिरकत की। असिर की नमाज के बाद सज्जादानशीन हजरत सैय्यद आदिल महमूद कलीमी चिश्ती कादरी देहल्वी की सदारत में चादरपोशी का सामूहिक कार्यक्रम हुआ। कव्वालों ने कलाम पेश करके जायरीन को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में सरवर महमूद कलीमी एहसाम मियां, अजमेर शरीफ के सज्जादानशीन हजरत सैय्यद शाकेब मियां, चिश्ती अल अजहरी मौलाना फजले रसूल मोहम्मद, अज्जाम मियां कादरी बदायूंनी, रुदौली शरीफ से आए शाह यूसुफ अहमद अहमदी आदि शामिल हुए। संवाद

मीरानपुर कटरा में खानकाह कलीमिया में चादरपोशी करने जाते अकीदतमंद। स्रोत: आयोजक
