सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   School bus collides with dumper in fog, three children injured

Shahjahanpur News: कोहरे में डंपर से टकराई स्कूल बस, तीन बच्चे चोटिल

संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहाँपुर Updated Thu, 11 Dec 2025 11:16 PM IST
विज्ञापन
School bus collides with dumper in fog, three children injured
सीताराम का फाइल फोटो। स्रोत: परिजन
विज्ञापन
शाहजहांपुर/तिलहर। कोहरे के कारण बृहस्पतिवार सुबह कई हादसे हुए। तिलहर क्षेत्र में स्कूल बस डंपर से टकरा गई। हादसे में तीन बच्चे चोटिल हो गए। वहीं, सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में हुए हादसे में भाई की मौत हो गई। जबकि बहन घायल हो गई। मोहम्मदी क्षेत्र में हुए हादसे में टाटा मैजिक के हेल्पर की मौत हो गई।
Trending Videos

सुबह करीब 8:30 बजे तिलहर के अमर बाल विद्या मंदिर की बस बंथरा से बच्चों को लेकर जा रही थी। जैसे ही बस लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर पहुंची, तभी बजरी से भरे एक तेज रफ्तार डंपर से पीछे में टक्कर लग गई। हादसे से बच्चों में चीख-पुकार मच गई। अनन्या, अनुराग सिंह और मीनाक्षी चोटिल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा। स्कूल प्रबंधक अरविंद सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए दूसरी बस मौके पर भेजी गई। बस में कुल 30 बच्चे सवार थे। हादसे के बाद आधे घंटे तक हाईवे की एक लेन पर जाम की स्थिति रही। पुलिस ने वाहनों को किनारे कर जाम खुलवाया।
वहीं, सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव महमदापुर के पास घने कोहरे के बीच चांद मियां और रईस बाइक से शाहजहांपुर की ओर जा रहे थे। सुबह नौ बजे नगरिया मोड़ के पास हाईवे पार करते समय सामने से आई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार की टक्कर बाइक से हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। क्राइम इंस्पेक्टर सुनील यादव ने बताया कि तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, लखनऊ–दिल्ली हाईवे पर बिलहरी मोड़ पर बुधवार रात करीब 9:30 बजे अज्ञात वाहन से हुए हादसे में रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा सुपरवाइजर सुनील यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। शिवदासपुर के रहने वाले सुनील यादव बाइक से ड्यूटी पूरी कर घर जा रहे थे। सीएचसी में इलाज के बाद डॉक्टर ने उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
--------------
हादसे में युवक की मौत, बहन को दिलाने जा रहा था पेपर

सेहरामऊ दक्षिणी (शाहजहांपुर)। कोहरे के कारण विशाफकलां गांव स्थित रेलवे फाटक के पास बृहस्पतिवार की सुबह हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर लगने से बहन को पेपर दिलाने जा रहे कस्बा निवासी 19 वर्षीय अंबुज दीक्षित की मौत हो गई। बहन मधु घायल हो गईं।
विजय दीक्षित ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह छोटी बहन सुधा की हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा थी। भाई अंबुज दीक्षित बहन सुधा को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से हरदोई जा रहा था। जैसे ही विशाफकलां गांव स्थित रेलवे फाटक के पास पहुंचा, तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर लगने से मौके पर ही अंबुज की मौत हो गई। विजय ने बताया कि अंबुज वृंदावन में तबला वादक थे। पांच दिन पूर्व ही घर आए थे। बृहस्पतिवार शाम उन्हें वापस जाना था। प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार मिश्र का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। तहरीर प्राप्त होने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
-----------------
कोहरे में बस से टकराई टाटा मैजिक, हेल्पर की मौत
शाहजहांपुर। सिंधौली के दौलतपुर गांव निवासी टाटा मैजिक पर हेल्पर का काम करने वाले 30 वर्षीय सीताराम की बृहस्पतिवार सुबह मोहम्मदी रोड पर हुए हादसे में मौत हो गई। हादसे में टाटा मैजिक चालक व दो-तीन सवारियों को भी चोटें आईं हैं। माना जा रहा है कि कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ है।
सुरेश ने बताया कि भाई सीताराम पांच भाइयों में सबसे छोटे थे। बृहस्पतिवार की सुबह करीब छह बजे वह घर से निकले थे। मोहम्मदी रोड पर महमंदपुर गांव पास ओवरटेक करती आई बस की टक्कर लगने से सीताराम गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, हादसे की खबर सुन राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंची सोनी पति के शव को देख बिलख पड़ीं।
------------------
एंबुलेंस का टायर फटा, ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई

मीरानपुर कटरा। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर निजी अस्पताल की एंबुलेंस पिछला टायर फटने से सब्जी मंडी में खड़ी आलू भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं।
बृहस्पतिवार की सुबह करीब पांच बजे पंजाब के निजी अस्पताल की एंबुलेंस शाहजहांपुर से बरेली की ओर जा रही थी। एंबुलेंस को पंजाब के चंडीगढ़ सेक्टर 26 सदर थाना अंतर्गत मोहल्ला बाबूधाम निवासी मो. जावेद चला रहे थे। हाईवे पर सब्जी मंडी के सामने एंबुलेंस का पिछला टायर फट गया। अनियंत्रित होकर एंबुलेंस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। एंबुलेंस में सवार चंडीगढ़ के मुलाया थाना अंतर्गत ग्राम दद्दू मजरा पंत निवासी अभिषेक सिंह और चालक जावेद गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी निरीक्षक जुगलकिशोर पाल ने बताया कि घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

--
पशु से टकराई बाइक, ससुर और बहू घायल

देवकली। गायत्री यज्ञशाला के पास बृहस्पतिवार को गोवंशीय पशुओं के झुंड से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार बंडा के गांव पटनी निवासी सुनील कुमार वर्मा व उनकी पुत्रवधू गोल्डी घायल हो गईं। सुनील अपनी बहू के साथ साप्ताहिक बाजार में बंडा जा रहे थे। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को सीएचसी भेजा। गोल्डी की गंभीर हालत को देखते हुए निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है। संवाद
-----------------------------
बाइक की टक्कर से साइकिल सवार घायल

खुटार। गांव नगरा निवासी कुलदीप ने बताया कि उनके पिता बृहस्पतिवार को साइकिल से खुटार गए थे। वापस घर आते समय गांव नगरा मोड़ के पास एक बाइक की टक्कर साइकिल में लग जाने से उनके पिता गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 सेवा की एंबुलेंस के चालक और ईएमटी ने घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने लालजीत को राजकीय मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया है। कुलदीप ने बाइक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। संवाद

सीताराम का फाइल फोटो। स्रोत: परिजन

सीताराम का फाइल फोटो। स्रोत: परिजन

सीताराम का फाइल फोटो। स्रोत: परिजन

सीताराम का फाइल फोटो। स्रोत: परिजन

सीताराम का फाइल फोटो। स्रोत: परिजन

सीताराम का फाइल फोटो। स्रोत: परिजन

सीताराम का फाइल फोटो। स्रोत: परिजन

सीताराम का फाइल फोटो। स्रोत: परिजन

सीताराम का फाइल फोटो। स्रोत: परिजन

सीताराम का फाइल फोटो। स्रोत: परिजन

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed