{"_id":"693bc9dad2170258f90fac15","slug":"shahjahanpur-news-newly-married-woman-dies-under-suspicious-circumstances-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:23 PM IST
विज्ञापन
नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र के गांव उदियापुर में बागेश की पत्नी शिखा (25) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।
Trending Videos
हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र के गांव इटारा निवासी आलोक द्विवेदी की बेटी शिखा का विवाह 10 मई 2025 को उदियापुर निवासी ब्रजकिशोर के बेटे बागेश के साथ हुआ था। शिखा की मां ऊषा देवी ने बताया कि शुक्रवार रात दो बजे बागेश ने मोबाइल पर कॉल करके बताया कि शिखा को सांस लेने में दिक्कत हो रही हैं। सुबह चार बजे फोन कर शिखा की मौत की सूचना दी। मां ने गलत सूचना देने का आरोप लगाते हुए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। ऊषा देवी ने बेटी से मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि विवाहिता की मौत की सूचना मिली है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तहरीर के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन