सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   visibility zero due to Dense fog in Bareilly imd orange alert for fog

Weather: बरेली में छाया घना कोहरा... दृश्यता शून्य; सर्दी से कांप उठी तराई, ऑरेंज अलर्ट जारी

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 12 Dec 2025 08:18 AM IST
सार

बरेली समेत आसपास के जिलों में बृहस्पतिवार रात से ही घना कोहरा छा गया। शुक्रवार सुबह छह बजे कोहरे की वजह से आलम यह था कि दृश्यता शून्य हो गई। सड़क पर वाहन रेंगते दिखे। सर्दी का प्रकोप बढ़ने से तराई को पूरा इलाका कांप उठा है। 

विज्ञापन
visibility zero due to Dense fog in Bareilly imd orange alert for fog
सुबह छाया रहा घना कोहरा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ठंड के साथ ही बरेली जिले में कोहरे का प्रकोप बढ़ रहा है। बृहस्पतिवार रात से घना कोहरा छा गया। शुक्रवार तड़के चार से घने कोहरे की वजह से शहर के बाहरी इलाकों में दृश्यता शून्य दर्ज की गई। हाईवे पर वाहन कतार में रेंगते नजर आए। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही, रात के तापमान में और गिरावट का अनुमान जताया है। रात में वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतने की अपील की है। बरेली मंडल के बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत में भी सुबह-सुबह भयंकर कोहरा छाया रहा। सर्द हवा से लोग ठिठुरते नजर आए। 

Trending Videos


मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को नया विक्षोभ सक्रिय होने से पुरवाई चलेगी। इसके असर से अगले तीन दिनों में रात के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट का अनुमान है। इस दौरान हवा में ठंड और गलन बरकरार रहेगी। कहीं छिटपुट बादल भी छा सकते हैं। बृहस्पतिवार को जिले का न्यूनतम तापमान 7.2 व अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

अस्थायी रैन बसेरे बने नहीं, ठंड में ठिठुर रहे लोग
पूस की कड़कड़ाती सर्दी में लोग खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं। इनमें से कुछ लोगों को रैन बसेरों के बारे में जानकारी नहीं है तो कई लोग आधार कार्ड न होने से इनमें प्रवेश से वंचित हैं। सरकारी व्यवस्था के नाम पर सिर्फ अलाव जल रहे हैं। बृहस्पतिवार रात की गई पड़ताल में यही हकीकत सामने आई। सेटेलाइट बस अड्डे पर अस्थायी रैन बसेरा अब तक नहीं बना है। बस अड्डे पर लोग खुले में सोते दिखे। 

नगर निगम के रैन बसेरे का हाल ठीक मिला, पर उसके बाहर भी लोग खुले में सोते दिखे। नगर निगम के जलकल विभाग के नीचे रिक्शे पर भी कुछ लोग सो रहे थे। पुराने बस अड्डे पर भी लोग खुले में सोते मिले। रिठौरा की तुलसीया और पास बैठी रामप्यारी एक पतले कंबल में लिपटी थीं। बताया कि उनके पास आधार कार्ड नहीं है, इसलिए कोई उन्हें रैन बसेरे में जगह नहीं देता है। रेलवे स्टेशन पर भी रात 11 बजे लोग खुले आसमान के नीचे व प्लेटफाॅर्म पर सोते मिले। इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed