सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   CM Yogi Adityanath said Eligible voters should not be deprived of filling the form

सीएम योगी बोले: पात्र मतदाता फॉर्म भरने से न रहें वंचित, एकजुटता से बूथ स्तर तक हो काम, घर-घर करें संपर्क

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 12 Dec 2025 08:31 AM IST
सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने बृहस्पतिवार शाम बरेली के सर्किट हाउस में मंडल के जनप्रतिनिधियों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पात्र मतदाता फॉर्म भरने से वंचित न रहे। इसलिए एकजुटता से बूथ स्तर तक काम हो। घर-घर जाकर संपर्क करें। 

विज्ञापन
CM Yogi Adityanath said Eligible voters should not be deprived of filling the form
सीएम योगी ने बरेली में की मंडलीय समीक्षा बैठक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारी बूथ स्तर पर जुटें। मंडल की 25 विधानसभाओं में कई जगह ठीक से काम नहीं हुआ है। एसआईआर की अवधि बढ़ाई गई है। इसलिए अब यह सुनिश्चित करें कि कोई पात्र मतदाता फॉर्म भरने से वंचित न रहे।

Trending Videos


बरेली में मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार शाम सर्किट हाउस में मंडल के जनप्रतिनिधियों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक में ये बातें कहीं। उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्षों से एसआईआर की प्रगति की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने कहा कि हर बूथ पर दो-दो टीम बनाएं। ये टीमें घर-घर संपर्क कर एसआईआर फॉर्म भरवाएं और उसे बीएलओ तक पहुंचाए। एसआईआर को लेकर विपक्ष जो भ्रम और झूठ फैला रहा है, उसे पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि जनता के बीच जाकर दूर करें। स्पष्ट बताएं कि फर्जी तरीके से जो मतदाता बने हैं या जो घुसपैठिये हैं, एसआईआर से उन्हें चिह्नित करने में आसानी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- UP: घुसपैठियों पर सीएम योगी सख्त, बरेली में अफसरों से कहा- अपनाएं जीरो टॉलरेंस की नीति, कोई बच न पाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाकर पात्रों को लाभान्वित कराना भी जनप्रतिनिधियों और संगठन के पदाधिकारियों की ही जिम्मेदारी है। बैठक में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, धर्मपाल सिंह व स्वतंत्र देव सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, भाजपा के बृज क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य और मंडल के चारों जिले के जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

बांग्लादेशी और रोंहिग्या को लेकर जीरो टॉलरेंस पर काम हो
मुख्यमंत्री ने पुलिस और प्रशासन के अफसरों से कहा कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम हो। सत्यापन इस तरह से किया जाए कि कोई भी घुसपैठिया बचने न पाए। महिला अपराध और समाज का माहौल बिगाड़ने वालों को लेकर पुलिस-प्रशासन की सख्ती बरकरार रहे। अच्छी कानून व्यवस्था ही विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। मुख्यमंत्री ने रामायण वाटिका सहित अन्य विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी काम समय से पूरे हों।

विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समय से पूरे हों
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि विकास कार्यों पर नजर रखें और गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दें। क्षेत्र विशेष में कहां कैसी आवश्यकता है, इसके बारे में अफसरों को बताएं। जनप्रतिनिधियों, संगठन के पदाधिकारियों और अफसरों के बीच अच्छा समन्वय रहे। इसका सकारात्मक लाभ विकास, सुशासन और प्रगति के तौर पर जनता को मिलता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ठंड का असर बढ़ रहा है, जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में रैनबसेरों की व्यवस्था पर जरूर ध्यान दें। समय निकाल कर औचक निरीक्षण कर व्यवस्था की हकीकत को देखें। कोई भी खुले आसमान के नीचे न सोने पाए और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जरूर जले।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed