सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   CM Yogi takes a tough stand on infiltrators and tells officers to adopt a zero-tolerance policy

UP: घुसपैठियों पर सीएम योगी सख्त, बरेली में अफसरों से कहा- अपनाएं जीरो टॉलरेंस की नीति, कोई बच न पाए

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 12 Dec 2025 08:09 AM IST
सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को बरेली के सर्किट हाउस में मंडलीय समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को लेकर सख्त निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि घुसपैठियों के खिलाफ जीरो टॉरेंस की नीति अपनाएं। सत्यापन इस तरह करें कि कोई भी घुसपैठिया बच न पाए। 

विज्ञापन
CM Yogi takes a tough stand on infiltrators and tells officers to adopt a zero-tolerance policy
सीएम योगी ने बरेली में की मंडलीय समीक्षा बैठक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और प्रशासन के अफसरों से कहा कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम हो। सत्यापन इस तरह से किया जाए कि कोई भी घुसपैठिया बचने न पाए। महिला अपराध और समाज का माहौल बिगाड़ने वालों को लेकर पुलिस-प्रशासन की सख्ती बरकरार रहे। अच्छी कानून-व्यवस्था ही विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के सहयोग और सुझाव को महत्वपूर्ण बताया। 

Trending Videos


उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाए रखने के लिए सभी स्तरों पर सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। कार्यकर्ताओं का फीडबैक मूल्यवान होता है। निरंतर संवाद से बेहतर समन्वय स्थापित होता है। इससे किसी भी अभियान का प्रभाव और बढ़ता है। सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का धरातल से जुड़ा अनुभव मतदाता पुनरीक्षण अभियान जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया को सुचारु बनाने में अहम भूमिका निभाता है। जनता के बीच निरंतर उपस्थिति और सक्रियता ही लोकतांत्रिक मूल्यों की वास्तविक शक्ति है।
विज्ञापन
विज्ञापन


विकास कार्यों की जानकारी ली 
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि विकास कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दें। कहां क्या जरूरी है, इसके बारे में अफसरों को बताएं। जनप्रतिनिधियों, संगठन के पदाधिकारियों और अफसरों के बीच अच्छा समन्वय रहे। इसका सकारात्मक लाभ विकास, सुशासन और प्रगति के तौर पर जनता को मिलता है। रामायण वाटिका सहित अन्य विकास कार्यों की जानकारी भी ली।

रैन बसेरों की व्यवस्था पर जरूर दें ध्यान 
मुख्यमंत्री ने कहा कि ठंड का असर बढ़ रहा है। जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में रैन बसेरों की व्यवस्था पर जरूर ध्यान दें। औचक निरीक्षण कर व्यवस्था को देखें। कोई भी खुले आसमान के नीचे न सोने पाए और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जरूर जले। बैठक के बाद सर्किट हाउस से मुख्यमंत्री महापौर उमेश गौतम के घर पहुंचे। उनके पुत्र और पुत्रवधू को विवाह की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद आईवीआरआई मैदान पर आयोजित झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के पुत्र अपूर्व के विवाह समारोह  में शामिल हुए। इसके बाद  वह राजकीय वायुयान से लखनऊ लौट गए।

CM Yogi takes a tough stand on infiltrators and tells officers to adopt a zero-tolerance policy
सीएम योगी ने नवदंपती को दिया आशीर्वाद - फोटो : अमर उजाला
नवदंपती को मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद दिया
सर्किट हाउस से मुख्यमंत्री मेयर डॉ. उमेश गौतम के पहुंचे। मेयर के पुत्र पार्थ और बहू जान्हवी को मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री आईवीआरआई ग्राउंड पहुंचे। यहां उन्होंने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के पुत्र अपूर्व और बहू संजना को आशीर्वाद दिया। इसके बाद वह लखनऊ लौट गए।

CM Yogi takes a tough stand on infiltrators and tells officers to adopt a zero-tolerance policy
झारखंड के राज्यपाल के पुत्र की शादी में पहुंचे सीएम योगी - फोटो : अमर उजाला
भाजपा के नेताओं के वाहन रोके तो हुई किचकिच
सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री की बैठक चल रही थी। इसे लेकर सर्किट हाउस के गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेताओं के वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। इस पर भाजपा नेता भड़क गए। नेताओं ने कहा कि यह उचित नहीं है। इसके बाद वाहन अंदर तो गए, लेकिन नेताओं के नीचे उतरते ही तत्काल सर्किट हाउस परिसर से बाहर भी आ गए।

सीएम से मिलने के लिए अड़े थे, पुलिस ने हटाया
सर्किट हाउस के बाहर एक अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक महिला परिजनों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने गई थी। महिला ने आरोप लगाया कि गलत इलाज के कारण उनके पति की मौत हो गई। पोस्टमार्टम भी नहीं होने दिया गया। महिला ने सीएम योगी से मिलने की जिद की। पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए सभी को मौके से हटा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed