{"_id":"6967ea3b08bf86f48801b248","slug":"ss-college-to-get-university-status-from-today-57-colleges-to-be-affiliated-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-163018-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: एसएस कॉलेज को आज से विश्वविद्यालय का दर्जा, 57 महाविद्यालय होंगे संबद्ध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: एसएस कॉलेज को आज से विश्वविद्यालय का दर्जा, 57 महाविद्यालय होंगे संबद्ध
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहाँपुर
Updated Thu, 15 Jan 2026 12:40 AM IST
विज्ञापन
स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज। फाइल फोटो
- फोटो : 1
विज्ञापन
शाहजहांपुर। वर्षों के इंतजार के बाद एसएस (स्वामी शुकदेवानंद) कॉलेज को राजकीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिल गया है। बुधवार को राजभवन से आदेश आने के बाद कॉलेज में जश्न का माहौल है। शाहजहांपुर के 57 कॉलेजों की संबद्धता रुहेलखंड विश्वविद्यालय के बजाय एसएस विश्वविद्यालय से होगी।
पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के एसएस कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने के सपने को मूर्त रूप मिला है। कैबिनेट से हरी झंडी मिलने के बाद राजभवन से अनुमति मिल गई है। एसएस कॉलेज अब विश्वविद्यालय बन गया है। बुधवार को राजभवन से आदेश जारी कर अधिकृत रूप से विश्वविद्यालय का दर्जा दे दिया गया है। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने इस संबंध में पत्र जारी कर बताया है कि अब शाहजहांपुर के 57 कॉलेजों की संबद्धता रुविवि के बजाय एसएस विश्वविद्यालय से होगी।
-- -- -- -- -- -
जिले के ये कॉलेज होंगे संबद्ध
-शाहजहांपुर के शुकदेवानंद विश्वविद्यालय को पूरे जिले के महाविद्यालयों को संबद्धता देने की भी स्वीकृति मिली है। जिले के महाविद्यालयों में वर्ष 2026 में स्नताक, परास्नातक, विधि आदि में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को शुकदेवानंद विश्वविद्यालय से ही उपाधि मिलेगी। नए सत्र में शाहजहांपुर के नए महाविद्यालयों को मान्यता देने का अधिकार भी विश्वविद्यालय के पास रहेगा। भविष्य में आसपास के पांच जिलों के कॉलेजों को भी संबद्ध किया जाने की संभावना है।
-- -- -- -- -- --
ये होंगे शामिल
-शिक्षा संकुल में स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज, स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय, श्री देवी सम्पद ब्रह्मचर्य संस्कृत महाविद्यालय, श्री धर्मानंद सरस्वती कॉलेज और श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ का संचालन होता है। विश्वविद्यालय की मंजूरी मिलने के बाद कुलपति, कुलसचिव, वित्त अधिकारी और परीक्षा नियंत्रक समेत नौ पद सृजित किए जाएंगे।
-- -- -- -- -- -- -
एक अरब आठ करोड़ रुपये की है संपत्ति
-डीएम की ओर से जारी हैसियत प्रमाणपत्र में चल-अचल संपत्ति एक अरब 8 करोड़ तीन लाख 20 हजार रुपये है। मुमुक्षु आश्रम की विभिन्न इकाइयाें के भवनों का कुल क्षेत्रफल 33092.2 वर्ग मीटर है। इनका मूल्य 71 करोड़ 91 लाख 9 हजार 566 रुपये आंका गया है।
Trending Videos
पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के एसएस कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने के सपने को मूर्त रूप मिला है। कैबिनेट से हरी झंडी मिलने के बाद राजभवन से अनुमति मिल गई है। एसएस कॉलेज अब विश्वविद्यालय बन गया है। बुधवार को राजभवन से आदेश जारी कर अधिकृत रूप से विश्वविद्यालय का दर्जा दे दिया गया है। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने इस संबंध में पत्र जारी कर बताया है कि अब शाहजहांपुर के 57 कॉलेजों की संबद्धता रुविवि के बजाय एसएस विश्वविद्यालय से होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले के ये कॉलेज होंगे संबद्ध
-शाहजहांपुर के शुकदेवानंद विश्वविद्यालय को पूरे जिले के महाविद्यालयों को संबद्धता देने की भी स्वीकृति मिली है। जिले के महाविद्यालयों में वर्ष 2026 में स्नताक, परास्नातक, विधि आदि में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को शुकदेवानंद विश्वविद्यालय से ही उपाधि मिलेगी। नए सत्र में शाहजहांपुर के नए महाविद्यालयों को मान्यता देने का अधिकार भी विश्वविद्यालय के पास रहेगा। भविष्य में आसपास के पांच जिलों के कॉलेजों को भी संबद्ध किया जाने की संभावना है।
ये होंगे शामिल
-शिक्षा संकुल में स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज, स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय, श्री देवी सम्पद ब्रह्मचर्य संस्कृत महाविद्यालय, श्री धर्मानंद सरस्वती कॉलेज और श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ का संचालन होता है। विश्वविद्यालय की मंजूरी मिलने के बाद कुलपति, कुलसचिव, वित्त अधिकारी और परीक्षा नियंत्रक समेत नौ पद सृजित किए जाएंगे।
एक अरब आठ करोड़ रुपये की है संपत्ति
-डीएम की ओर से जारी हैसियत प्रमाणपत्र में चल-अचल संपत्ति एक अरब 8 करोड़ तीन लाख 20 हजार रुपये है। मुमुक्षु आश्रम की विभिन्न इकाइयाें के भवनों का कुल क्षेत्रफल 33092.2 वर्ग मीटर है। इनका मूल्य 71 करोड़ 91 लाख 9 हजार 566 रुपये आंका गया है।
