{"_id":"697d045cadf661c94406166c","slug":"the-accused-who-harassed-the-female-student-while-she-was-going-to-and-from-school-has-been-arrested-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1004-164325-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: स्कूल आने-जाने के दौरान छात्रा को परेशान करने वाला आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: स्कूल आने-जाने के दौरान छात्रा को परेशान करने वाला आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
सिंधौली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी आरिफ। स्रोत: पुलिस
विज्ञापन
शाहजहांपुर। सिंधौली थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर करनैयापुर गांव की मोड़ पर घेराबंदी की। छात्रा को स्कूल आने-जाने के दौरान परेशान करने व विरोध करने पर छात्रा के चाचा से मारपीट के आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
28 जनवरी को सिंधौली थाने में एक गांव के रहने वाले छात्रा के चाचा ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनकी भतीजी स्कूल में पढ़ती है। आरिफ उनकी भतीजी का स्कूल आते-जाते समय पीछा करता है। भतीजी को काफी परेशान करता है। इस कारण भतीजी को एक माह से स्कूल नहीं जाने दिया।
इसके बाद आरिफ घर के सामने किराने की दुकान पर बैठने लगा। परिवार की महिलाओं से मजाक करने लगा। 24 जनवरी की सुबह विरोध करने पर आरिफ ने साथियों के साथ मिलकर उसे लात-घूंसों व लाठी-डंडों से पीटा। वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें किसी तरह बचाया।
इसके बाद आरिफ जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। तब से पुलिस आरिफ की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। वहीं, बाकी साथियों की तलाश भी की जा रही है। सिंधौली इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
Trending Videos
28 जनवरी को सिंधौली थाने में एक गांव के रहने वाले छात्रा के चाचा ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनकी भतीजी स्कूल में पढ़ती है। आरिफ उनकी भतीजी का स्कूल आते-जाते समय पीछा करता है। भतीजी को काफी परेशान करता है। इस कारण भतीजी को एक माह से स्कूल नहीं जाने दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद आरिफ घर के सामने किराने की दुकान पर बैठने लगा। परिवार की महिलाओं से मजाक करने लगा। 24 जनवरी की सुबह विरोध करने पर आरिफ ने साथियों के साथ मिलकर उसे लात-घूंसों व लाठी-डंडों से पीटा। वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें किसी तरह बचाया।
इसके बाद आरिफ जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। तब से पुलिस आरिफ की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। वहीं, बाकी साथियों की तलाश भी की जा रही है। सिंधौली इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
