सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   The act of love was displayed in a cinematic style: first, she tied her husband Balram's hands, and then slit his throat with a sickle.

Shahjahanpur News: प्यार दिखा फिल्मी स्टाइल में पहले पति बलराम के हाथ बांधे, फिर हंसिए से रेत दिया गला

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:48 AM IST
विज्ञापन
The act of love was displayed in a cinematic style: first, she tied her husband Balram's hands, and then slit his throat with a sickle.
पुवायां के गांव भटपुरा चंदू के बलराम की हत्या की आरोपी पत्नी पूजा, आदेश और रामचंद्र। संवाद
विज्ञापन
पुवायां (शाहजहांपुर)। हत्या का शिकार हुए गांव भटपुरा चंदू के बलराम तीन बार पहले भी घर छोड़कर भांजे आदेश के साथ जाने वाली पत्नी पूजा की साजिशों को समझ ही नहीं सके थे। पूजा ने बुधवार रात भी कत्ल से पहले बलराम को फिल्मों की तरह प्यार करते हुए हाथ बांधने के नाटक में शामिल कर लिया था। फिर कुछ देर बिस्तर पर साथ रहने के बाद आदेश को बुलाकर पूजा ने खुद हंसिए से बलराम का गला रेत दिया।
Trending Videos

पूजा ने 28 जनवरी की रात बलराम (30) के हुए कत्ल की पूरी घटना का पुलिस के सामने खुलासा किया। यह सब कुछ आसानी से भी नहीं हुआ। पुलिस ने पूजा और आदेश दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की तो दोनों ने एक-दूसरे की बात खोली। इससे पहले यह सामने आया था कि आदेश ने आकर बलराम का कत्ल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

बृहस्पतिवार सुबह भाई राजू काम पर चलने के लिए बलराम को बुलाने गया था तो पत्नी पूजा देवी ने रोना शुरू कर दिया था और बताया था कि रात में किसी ने पति की हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला था कि पूजा ने ही पति के भांजे हरदोई के थाना पिहानी के गांव सलेमपुर डर्रा निवासी आदेश के साथ मिलकर हत्या की है। राजू ने खुद को चश्मदीद बताते हुए भाभी पूजा, भांजे आदेश के बीच प्रेम संबंध बताते हुए चार लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि घटना के खुलासे में जुटी पुलिस ने पूजा देवी, आदेश और आदेश के साथी सलेमपुर डर्रा के ही रामचंद्र को गांव भूड़ा मैनारी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि पूजा ने आदेश और रामचंद्र के साथ मिलकर बलराम की हंसिया से गला रेतकर हत्या की है। पति का गला पूजा ने ही रेता था। हत्या के बाद पूजा ने आदेश से हंसिया फिंकवा दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
--
हत्या के बाद शव के पास ही भांजे से बनाए संबंध
पूजा और आदेश ने रिश्तों और विश्वास का कत्ल करते हुए जरा भी हिचक नहीं दिखाई। पूछताछ में पूजा और आदेश ने जो जानकारी दी है, उससे पुलिस भी हैरत में पड़ गई। बलराम ने खेतों के बीच मकान बनाया था। इस दौरान बलराम का भांजा आदेश मामा के काम में मदद के लिए भटपुरा चंदू आया था। इस दौरान उसके मामी पूजा से अवैध संबंध हो गए। पूजा आदेश के साथ तीन बार घर से चली गई थी, लेकिन पंचायत के माध्यम से पूजा वापस बलराम के पास पहुंचती तो उसे विश्वास दिलाती कि अब आगे गलती नहीं करेगी। बलराम भी पूजा पर विश्वास कर अपने साथ रख लेता था।
पूजा ने पति को रास्ते से हटाने का ही षड्यंत्र रच दिया। पूजा पति से छिपाकर की-पैड मोबाइल रखती थी। पूजा ने आदेश से गांव आकर पति की हत्या करने के लिए कहा, जिससे वह आदेश के साथ रह सके। आदेश के मना करने पर उसने खुद ही पति ही हत्या करने और आदेश को भी फंसा देने की धमकी दी थी।
फोन पर ही रची गई साजिश के तहत आदेश 28 जनवरी को घर से निकला था। उसने गांव के रामचंद्र को मामा के घर चलने की बात कहते हुए बाइक पर बैठा लिया। इधर पूजा ने बलराम के हाथ बांधे ही थे कि आदेश पहुंच गया और उसने मामा को दबोच लिया, फिर पूजा ने गला रेत दिया। पति की हत्या के बाद पूजा ने चारपाई के पास ही पड़े पुआल पर आदेश से संबंध बनाए। बाद में आदेश वहां से चला गया था।
--
सल्लिया में की थी शराब पार्टी
आदेश अपने गांव के रामचंद्र को मामी से मिलकर तुरंत वापस आने की बात कहकर साथ लाया था। रामचंद्र गांव में ही गाेलगप्पे आदि बेचकर परिवार की गुजर करता है। रामचंद्र के मना करने पर आदेश ने पार्टी देने की बात कही थी। भटपुरा चंदू आते समय आदेश ने सल्लिया में देशी शराब के पांच पैकेट खरीदे थे। दोनों ने वहीं पर जमकर शराब पी और पार्टी करने के बाद गांव आकर हत्या कर दी। रामचंद्र ने पुलिस को बताया कि आदेश घर के अंदर गया था। वह बाहर बाइक के पास खड़ा रहा। बलराम ने उसे नहीं बताया कि वह मामा की हत्या कर आया है। उधर पुलिस के अनुसार रामचंद्र भी हत्या में शामिल है।
--
डेढ़ साल का भी बच्चा भी साथ गया जेल
पति की हत्यारोपी पूजा के साथ उसका डेढ़ साल का पुत्र भी जेल गया है। पुत्र को बाबा, दादी ने अपने साथ रखने का प्रयास किया लेकिन वह मां के बिना रोने लगा। बाद में बच्चा भी मां के साथ जेल चला गया।
--
पूजा से तीन साल छोटा है आदेश
बलराम की पत्नी पूजा की आयु लगभग 25 साल है, जबकि आदेश 22 साल का है। पूजा निरक्षर है लेकिन शातिर दिमाग है। इसी कारण घर से तीन बार जाने के बाद भी वह बलराम को वफादारी का भरोसा दिला देती थी। आदेश से अलग होने के बाद वह पति से कहकर बलराम के नाम बने इंस्टाग्राम पर दर्द भरे गाने लगवाती थी।
--
हत्या के बाद मोबाइल तोड़कर फेंका
पति की हत्या के बाद पूजा ने अपना कीपैड फोन तोड़कर फेंक दिया था। पूजा को शक था कि पुलिस मोबाइल के माध्यम से उसकी साजिश का पता कर सकती है। पुलिस को जांच में पता चला है कि पूजा के मोबाइल नंबर से 28 जनवरी को आदेश को कई बार कॉल की गई।
--
पुलिस गिरफ्त में आते ही निकल गई कसमों-वादों की हवा
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पूजा और आदेश एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाते थे और साथ रहने की बात कहते हुए किसी भी हद से गुजर जाने की बात कहते थे। दोनों ने हद से गुजरने की बात सच साबित करते हुए बलराम की हत्या भी कर दी, लेकिन गिरफ्तारी के बाद पूजा और आदेश को सामने बैठाकर पूछताछ की गई तो पूजा आरोप लगाती रही कि आदेश ने उसे मजबूर कर पति की हत्या की साजिश में शामिल कर लिया। उसने पैर पकड़े थे, आदेश ने गला रेता है। उधर आदेश ने पूजा को झूठी बताते हुए कहा कि पूजा ने पति की हत्या कर देने और फंसाने की बात कही, जिस कारण उसे मजबूरन आना पड़ा। बताया कि गला पूजा ने ही काटा।
--
सात फेरों पर भारी पड़े रहे अवैध संबंध, हो चुकी हैं कई घटनाएं
अवैध संबंधों के चलते पति और पत्नी की हत्या की पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। अब बलराम की हत्या से सामने आया है कि सात फेरों के वचनों पर अवैध संबंध भारी पड़ रहे हैं। भटपुरा चंदू की यह वारदात एक बार फिर साबित करती है कि जब रिश्तों की मर्यादा टूटती है, तो उसका अंजाम कितना खतरनाक हो सकता है।
000000000000
जिले में पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं।
- 11 अगस्त 2022 : थाना गढि़यारंगीन में विवाद के चलते शिल्पी ने अपने पति गोविंद की हत्या कर शव घर में दफना दिया था।
- 14 दिसंबर 2024 : खुटार के गांव टाह खुर्द कलां में 40 वर्षीय यूनुस की उसकी पत्नी शमीम बानो और उसके प्रेमी ने ईंट से सिर कूंचकर हत्या कर दी थी।
- 16 अगस्त 2025 : खुटार के गांव नवदिया नवाजपुर निवासी हंसराम उर्फ सूरज की राजस्थान के अलवर में रहने के दौरान पत्नी लक्ष्मी और उसके प्रेमी जितेंद्र ने हत्या करके शव को नीले ड्रम में भर दिया था।

पुवायां के गांव भटपुरा चंदू के बलराम की हत्या की आरोपी पत्नी पूजा, आदेश और रामचंद्र। संवाद

पुवायां के गांव भटपुरा चंदू के बलराम की हत्या की आरोपी पत्नी पूजा, आदेश और रामचंद्र। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed