{"_id":"696e8de75519b9702705c961","slug":"the-chairman-and-the-executive-officer-were-gheraoed-in-protest-against-the-increase-in-property-and-water-taxes-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1036-163434-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: गृह और जलकर में बढ़ोतरी के विरोध में चेयरमैन और ईओ का किया घेराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: गृह और जलकर में बढ़ोतरी के विरोध में चेयरमैन और ईओ का किया घेराव
विज्ञापन
जलालाबाद में नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष से होती लोगों की नोकझोंक। संवाद
- फोटो : सारस तिराहे के पास राहुल गांधी का स्वागत करते लोग।
विज्ञापन
जलालाबाद। नगर पालिका की ओर से जल व गृहकर में बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार दोपहर भाजपा नेता गोपाल द्विवेदी और सांसद अरुण सागर के प्रतिनिधि गौरव राघव के नेतृत्व में कई लोग पालिका दफ्तर जा पहुंचे। उन्होंने वहां चेयरमैन शकील अहमद और अधिशासी अधिकारी एचएन उपाध्याय का घेराव किया। इस दौरान ईओ से नोकझोंक भी हुई।
नगर पालिका की ओर से जल और गृहकर के निर्धारित किए गए शुल्क के संबंध में लोगों को नोटिस जारी किए गए है। नोटिस में करों की वर्तमान दरें पहले से करीब दस गुना ज्यादा निर्धारित की गईं हैं। नगर के 25 में से 16 वार्डों में नोटिस जारी करके पालिका ने वार्डवार शिविर लगाकर करों की वसूली भी शुरू कर दी।
नगर पालिका में हंगामे के दौरान पूर्व एमएलसी संजय मिश्रा भी वहां पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों ने लागू की गईं दोनों करों की दरें तत्काल वापस लेने की मांग की। इसे लेकर प्रदर्शनकारियों की ईओ से तीखी नोकझोंक हो गई।
ईओ को दिए ज्ञापन में टैक्स संबंधी चार बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट करने मांग करते हुए कहा गया है कि मांगें पूरी नहीं होने पर इस मामले को उच्च न्यायालय पहुंचाया जाएगा। करीब एक घंटे तक चले हंगामे और विरोध प्रदर्शन के बाद ईओ ने आगामी दो फरवरी को पालिका बोर्ड की बैठक बुलाकर उसमें इस मामले को रखने और वार्ड सदस्यों की राय के अनुरूप अगला निर्णय लेने का आश्वासन देकर प्रदर्शनकारियों को शांत किया। ईओ ने कहा कि तब तक वसूली प्रक्रिया स्थगित रखी जाएगी।
गौरव राघव का आरोप है कि पालिका ने कर निर्धारण से पहले कोई सर्वे भी नहीं किया। सर्वे के दौरान लोगों को फार्म वितरित कर इसमें भवन संबंधी जानकारी दिए जाने का प्रावधान है, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया। ईओ ने बताया कि कर निर्धारण शासनादेश के अनुरूप किया गया है।
Trending Videos
नगर पालिका की ओर से जल और गृहकर के निर्धारित किए गए शुल्क के संबंध में लोगों को नोटिस जारी किए गए है। नोटिस में करों की वर्तमान दरें पहले से करीब दस गुना ज्यादा निर्धारित की गईं हैं। नगर के 25 में से 16 वार्डों में नोटिस जारी करके पालिका ने वार्डवार शिविर लगाकर करों की वसूली भी शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर पालिका में हंगामे के दौरान पूर्व एमएलसी संजय मिश्रा भी वहां पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों ने लागू की गईं दोनों करों की दरें तत्काल वापस लेने की मांग की। इसे लेकर प्रदर्शनकारियों की ईओ से तीखी नोकझोंक हो गई।
ईओ को दिए ज्ञापन में टैक्स संबंधी चार बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट करने मांग करते हुए कहा गया है कि मांगें पूरी नहीं होने पर इस मामले को उच्च न्यायालय पहुंचाया जाएगा। करीब एक घंटे तक चले हंगामे और विरोध प्रदर्शन के बाद ईओ ने आगामी दो फरवरी को पालिका बोर्ड की बैठक बुलाकर उसमें इस मामले को रखने और वार्ड सदस्यों की राय के अनुरूप अगला निर्णय लेने का आश्वासन देकर प्रदर्शनकारियों को शांत किया। ईओ ने कहा कि तब तक वसूली प्रक्रिया स्थगित रखी जाएगी।
गौरव राघव का आरोप है कि पालिका ने कर निर्धारण से पहले कोई सर्वे भी नहीं किया। सर्वे के दौरान लोगों को फार्म वितरित कर इसमें भवन संबंधी जानकारी दिए जाने का प्रावधान है, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया। ईओ ने बताया कि कर निर्धारण शासनादेश के अनुरूप किया गया है।
