{"_id":"697d0154468660b56a01f29c","slug":"the-construction-of-the-critical-care-block-has-stalled-due-to-the-non-receipt-of-the-second-installment-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1004-164278-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: दूसरी किस्त न मिलने से अटका क्रिटिकल केयर ब्लॉक का काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: दूसरी किस्त न मिलने से अटका क्रिटिकल केयर ब्लॉक का काम
विज्ञापन
राजकीय मेडिकल कॉलेज का क्रिटिकल केयर ब्लॉक। संवाद
विज्ञापन
शाहजहांपुर। राजकीय मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण दूसरी किस्त जारी न होने से रुक गया है। फिनिशिंग व कुछ जरूरी काम ही बाकी रह गए हैं। माना जा रहा है कि किस्त जारी होने के तीन-चार माह में ब्लॉक शुरू हो जाएगा। इससे अस्पतालों में मरीजों का बोझ कम होगा। गंभीर रोगों की जांच व प्राथमिक इलाज की सुविधा मिलेगी।
राजकीय मेडिकल कालेज में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का काम करीब डेढ़ साल से चल रहा है। करीब 90 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है। 10 प्रतिशत काम शेष रह गया है। काम पूरा होते ही संचालन शुरू होने से गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। प्रस्तावित क्रिटिकल केयर ब्लॉक में 50 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी।
इसमें बेड आईसीयू सुविधा से लैस होंगे। यहां ऑपरेशन थियेटर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। सेंट्रल पाइप लाइन से मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। वहीं, लेबर रूम सहित कई सुविधाएं भी मरीजों को मिल सकेंगी।
यह ब्लॉक मेडिकल काॅलेज से पूरी तरह से अलग होगा। इससे मरीजों को बहुत राहत मिलेगी। उन्हें रेफर नहीं किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज की वर्तमान स्थिति की बात करें तो 26 बेड का आईसीयू है। इसके बनने से आईसीयू के और बेड बढ़ जाएंगे। मरीजों की परेशानियां दूर होंगी।
--
ये होंगी सुविधाएं
- क्रिटिकल केयर ब्लॉक में हृदय रोग, सांस संबंधी बीमारी, हेड इंजरी, गंभीर चोट, सर्जरी सहित अन्य गंभीर रोगों का उपचार किया जाएगा। आपात स्थिति में सर्जरी और प्रसव की सुविधा भी उपलब्ध होगी। यूनिट में ऑपरेशन थियेटर, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, आईसीयू, इमरजेंसी वार्ड सहित 24 घंटे अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
--
क्रिटिकल केयर ब्लॉक का काम रुका हुआ है। दूसरी किश्त जारी होते ही तीन-चार माह में काम पूर्ण हो जाएगा। इसका संचालन शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
- डॉ. राजेश कुमार, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज
Trending Videos
राजकीय मेडिकल कालेज में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का काम करीब डेढ़ साल से चल रहा है। करीब 90 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है। 10 प्रतिशत काम शेष रह गया है। काम पूरा होते ही संचालन शुरू होने से गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। प्रस्तावित क्रिटिकल केयर ब्लॉक में 50 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें बेड आईसीयू सुविधा से लैस होंगे। यहां ऑपरेशन थियेटर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। सेंट्रल पाइप लाइन से मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। वहीं, लेबर रूम सहित कई सुविधाएं भी मरीजों को मिल सकेंगी।
यह ब्लॉक मेडिकल काॅलेज से पूरी तरह से अलग होगा। इससे मरीजों को बहुत राहत मिलेगी। उन्हें रेफर नहीं किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज की वर्तमान स्थिति की बात करें तो 26 बेड का आईसीयू है। इसके बनने से आईसीयू के और बेड बढ़ जाएंगे। मरीजों की परेशानियां दूर होंगी।
ये होंगी सुविधाएं
- क्रिटिकल केयर ब्लॉक में हृदय रोग, सांस संबंधी बीमारी, हेड इंजरी, गंभीर चोट, सर्जरी सहित अन्य गंभीर रोगों का उपचार किया जाएगा। आपात स्थिति में सर्जरी और प्रसव की सुविधा भी उपलब्ध होगी। यूनिट में ऑपरेशन थियेटर, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, आईसीयू, इमरजेंसी वार्ड सहित 24 घंटे अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
क्रिटिकल केयर ब्लॉक का काम रुका हुआ है। दूसरी किश्त जारी होते ही तीन-चार माह में काम पूर्ण हो जाएगा। इसका संचालन शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
- डॉ. राजेश कुमार, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज
