{"_id":"69542ec9326f267a2707f768","slug":"the-police-have-shelved-the-case-regarding-the-recovery-of-the-stolen-bag-of-jewelry-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1003-161696-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाला चोरी हुए जेवरों का बैग मिलने का मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाला चोरी हुए जेवरों का बैग मिलने का मामला
विज्ञापन
विज्ञापन
बंडा। मोहल्ला रामनगर के बंद मकान से चोरी किया गया सोने-चांदी के जेवरों से भरा बैग मिलने पर पुलिस ने चार युवकाें को हिरासत में लेने के बाद उन्हें सोमवार को थाने से छोड़ दिया। पुलिस ने चोरी का खुलासा करने के बजाय मामले को ठंडे बस्ते में डालने की गरज से रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की।
नगर में सराफा की दुकान करने वाले रामनगर मोहल्ले के एक व्यक्ति की दो वर्ष पहले मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद उसकी पत्नी भी घर पर ताला डालकर कहीं बाहर काम करने चली गई। शनिवार की शाम दंपती के बंद मकान के ताले तोड़कर मोहल्ले के दो युवक जेवरों से भरा बैग निकाल ले गए। पास के दो अन्य युवकों ने आरोपियों का पीछा किया तो वे बैग गन्ने के खेत में फेंककर भाग गए।
दोनों युवकों ने जेवरों बैग थाने ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर सारी बात बताई तो पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। इसी मामले में पूछताछ को दो अन्य युवक भी हिरासत में लिए गए, लेकिन बाद में रिपोर्ट दर्ज किए बगैर सभी को पुलिस ने छोड़ दिया।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय के अनुसार एक थैला लेकर कुछ लोग थाने आए थे, लेकिन यह पता नहीं चल सका कि थैला किसका है। उन्होंने बताया कि थैले में चांदी की तीन-चार जोड़ी पायलें मिलीं, लेकिन अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी। सीओ पुवायां प्रवीण मलिक ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि इस बारे में अपने स्तर से जानकारी कराएंगे। संवाद
Trending Videos
नगर में सराफा की दुकान करने वाले रामनगर मोहल्ले के एक व्यक्ति की दो वर्ष पहले मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद उसकी पत्नी भी घर पर ताला डालकर कहीं बाहर काम करने चली गई। शनिवार की शाम दंपती के बंद मकान के ताले तोड़कर मोहल्ले के दो युवक जेवरों से भरा बैग निकाल ले गए। पास के दो अन्य युवकों ने आरोपियों का पीछा किया तो वे बैग गन्ने के खेत में फेंककर भाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों युवकों ने जेवरों बैग थाने ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर सारी बात बताई तो पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। इसी मामले में पूछताछ को दो अन्य युवक भी हिरासत में लिए गए, लेकिन बाद में रिपोर्ट दर्ज किए बगैर सभी को पुलिस ने छोड़ दिया।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय के अनुसार एक थैला लेकर कुछ लोग थाने आए थे, लेकिन यह पता नहीं चल सका कि थैला किसका है। उन्होंने बताया कि थैले में चांदी की तीन-चार जोड़ी पायलें मिलीं, लेकिन अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी। सीओ पुवायां प्रवीण मलिक ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि इस बारे में अपने स्तर से जानकारी कराएंगे। संवाद
