{"_id":"697cf10e06119a7d0502c031","slug":"the-sunshine-brought-relief-from-the-cold-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1003-164306-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: धूप निकलने से सर्दी से मिली राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: धूप निकलने से सर्दी से मिली राहत
विज्ञापन
सदर क्षेत्र में शुक्रवार को धूप में निकलीं महिलाएं। संवाद
विज्ञापन
शाहजहांपुर। बारिश और बाद में बादल छाने के साथ शुष्क पछुआ हवा से रात में ठिठुरन बढ़ने से न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री घटकर 10.2 डिग्री सेल्सियस हो गया। शुक्रवार को सुबह दस बजे तक धुंध छाई रहने के बाद धूप निकली तो वातावरण में गरमाहट आने से ठिठुरते जनजीवन को सर्दी से काफी राहत मिली और अधिकतम तापमान 3.2 डिग्री बढ़कर 18.2 डिग्री सेल्सियस हो गया। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार शनिवार को सुबह से कोहरा और बादल छाए रहने का अनुमान है।
बुधवार को दिन में कुछ घंटे धूप निकली, लेकिन बाद में बादलाें की घेराबंदी होने लगी। बृहस्पतिवार को दिन भर कोहरा और धुंध के मिले-जुले प्रभाव से सर्दी बढ़ गई और लोग दिनभर लोग धूप को तरसते रहे। बीच-बीच में बादलों के बीच से धूप निकली तो लोगों को राहत मिली। पछुआ के ठंडे झोंके धूप से वातावरण में आई गरमाहट छीनते रहे।
अपराह्न तीन बजे तक धूप में गरमाहट बनी रही, लेकिन बाद में सूरज का ढलान शुरू होने के साथ वातावरण फिर से सर्द होने लगा और शाम पांच बजे से ठिठुरन महसूस होने लगी। गन्ना शोध परिषद के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन सिंह के अनुसार बारिश के कारण हवा में नमी सामान्य से अधिक करीब 90-95 प्रतिशत तक बनी हुई है। इसीलिए तेज हवा ठिठुरन को बढ़ा रही है।
उनका कहना है कि शुक्रवार की शाम बैरोमीटर सूचकांक सामान्य से चार अंक कम हो गया है। इसे देखते हुए शनिवार को सुबह से कोहरा और बादल छाए रहने के आसार हैं। ऐसी दशा में धूप नहीं निकलने पर तापमान में गिरावट आ सकती है।
Trending Videos
बुधवार को दिन में कुछ घंटे धूप निकली, लेकिन बाद में बादलाें की घेराबंदी होने लगी। बृहस्पतिवार को दिन भर कोहरा और धुंध के मिले-जुले प्रभाव से सर्दी बढ़ गई और लोग दिनभर लोग धूप को तरसते रहे। बीच-बीच में बादलों के बीच से धूप निकली तो लोगों को राहत मिली। पछुआ के ठंडे झोंके धूप से वातावरण में आई गरमाहट छीनते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपराह्न तीन बजे तक धूप में गरमाहट बनी रही, लेकिन बाद में सूरज का ढलान शुरू होने के साथ वातावरण फिर से सर्द होने लगा और शाम पांच बजे से ठिठुरन महसूस होने लगी। गन्ना शोध परिषद के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन सिंह के अनुसार बारिश के कारण हवा में नमी सामान्य से अधिक करीब 90-95 प्रतिशत तक बनी हुई है। इसीलिए तेज हवा ठिठुरन को बढ़ा रही है।
उनका कहना है कि शुक्रवार की शाम बैरोमीटर सूचकांक सामान्य से चार अंक कम हो गया है। इसे देखते हुए शनिवार को सुबह से कोहरा और बादल छाए रहने के आसार हैं। ऐसी दशा में धूप नहीं निकलने पर तापमान में गिरावट आ सकती है।
