{"_id":"69459128de7fe67c49078fea","slug":"the-young-man-uploaded-a-video-on-social-media-before-taking-his-own-life-by-hanging-himself-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1004-160779-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर युवक ने फंदे से लटककर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर युवक ने फंदे से लटककर दी जान
विज्ञापन
अजय कुमार का फाइल फोटो। स्रोत: परिजन
विज्ञापन
शाहजहांपुर। दोस्तों की वजह से कर्ज से परेशान सिंधौली के महुआ पाठक गांव निवासी 22 वर्षीय अजय कुमार ने पहले फेसबुक पर वीडियो अपलोड की, फिर कमरे में साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। संवाद न्यूज एजेंसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। इस मामले में अजय के भाई प्रदीप ने दोनों दोस्तों प्रियांशु और पुष्कर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अजय कुमार गांव में ही हेयर सैलून चलाता था। बृहस्पतिवार को परिवार के लोग हादसे में घायल किसी रिश्तेदार को देखने गए हुए थे। अजय ने मकान में जाकर फंदा लगाकर जान दे दी। देर शाम घर लौटकर आए उसके छोटे भाई नीरज को घर में कोई नहीं दिखा तो वह खाली पड़े मकान में गया। वहां भाई को फंदे से लटका देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने परिजनों को सूचना दी। शव को नीचे उतारा, लेकिन अजय की सांसें थम चुकीं थीं।
इसके बाद नीरज ने भाई अजय की फेसबुक आईडी पर मौत से पूर्व ही उसकी एक वीडियो देखी तो वह दंग रह गया। वीडियो में अजय ने अपने दो दोस्तों को मौत का कारण बताया। आरोप लगाया कि दोस्तों ने उसकी दुकान पर ऋण लेकर वापस नहीं किया। इस कारण उस पर कर्ज हो गया। ऋण की अदायगी वह कर रहा था।
शुक्रवार की सुबह अजय के परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने बताया कि अजय पांच भाइयों में चौथे नंबर का था। वह अविवाहित था। दो बहने हैंं। इससे पहले अजय हरिद्वार में काम करता था।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि वायरल वीडियो में युवक अपने दो दोस्तों पर आरोप लगा रहा है। रुपयों को लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
--
‘दोस्तों ने कर्जदार बनाकर कर दिया बर्बाद, इनकी वजह से हम दे रहे जान’
शाहजहांपुर। अजय कुमार ने मौत से पूर्व आठ मिनट सात सेकेंड का एक वीडियो फेसबुक पर अपलोड की। इसमें उसने कहा कि यह उसकी अंतिम वीडियो है। दोस्तों ने उसे बर्बाद कर दिया है। उसकी दुकान पर ऋण लेकर व उससे रुपये लेकर खूब मौज की और उसे बर्बाद कर 10-12 लाख का कर्जदार बना दिया। इस कारण वह अपनी जिंदगी समाप्त कर रहा है। परिवार वालों से यह वीडियो पुलिस को सौंपने की बात कही।
अजय ने कहा कि आज वह एक हकीकत बताने जा रहा हैं। उसने दो दोस्तों प्रियांशु और पुष्कर पर धोखा देने का आरोप लगाया। कहा कि दोनों ने उसके साथ बड़ा गेम खेला। दोनों ने कहा था कि तीनों लोग मिलकर ब्याज आधा-आधा कर लेंगे। दोस्तों की बातों में आकर दुकान पर ऋण निकलवा लिया, लेकिन उसे एक रुपया नहीं दिया गया।
जब भी रुपया मांगा, बाद में हिसाब करने की बात कहकर टाल दिया। अब दोस्तों ने हिसाब करने से मना कर दिया। कहा कि पहले घर पर ऋण निकलवाओ, फिर हिसाब करेंगे। मना करने पर दोस्तों ने उसे मारने की धमकी दी।
दोस्तों ने उसे कहीं का नहीं छोड़ा। कुछ रुपये उसने ब्याज पर उठाया था। वह भी वापस नहीं किया। दोनों ने 20 प्रतिशत ब्याज वसूला। दोनों दोस्तों के चक्कर में घर का जेवर बेचकर कर्जदार बन गया। अजय ने कहा कि दोनों कभी एटीएम से तो कभी आधार कार्ड से रुपये निकलवाते थे। कहते थे उसे फंसा देंगे। उन लोगों का कुछ नहीं होगा।
अंत में अजय ने कहा कि इस वीडियो का इतना शेयर करना कि दोनों को सजा मिल सके। वीडियो के जरिये घरवालों से कहा कि ये वीडियो संभालकर रखना। पुलिस को देकर दोस्तों को सजा दिलाना। संवाद
Trending Videos
अजय कुमार गांव में ही हेयर सैलून चलाता था। बृहस्पतिवार को परिवार के लोग हादसे में घायल किसी रिश्तेदार को देखने गए हुए थे। अजय ने मकान में जाकर फंदा लगाकर जान दे दी। देर शाम घर लौटकर आए उसके छोटे भाई नीरज को घर में कोई नहीं दिखा तो वह खाली पड़े मकान में गया। वहां भाई को फंदे से लटका देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने परिजनों को सूचना दी। शव को नीचे उतारा, लेकिन अजय की सांसें थम चुकीं थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद नीरज ने भाई अजय की फेसबुक आईडी पर मौत से पूर्व ही उसकी एक वीडियो देखी तो वह दंग रह गया। वीडियो में अजय ने अपने दो दोस्तों को मौत का कारण बताया। आरोप लगाया कि दोस्तों ने उसकी दुकान पर ऋण लेकर वापस नहीं किया। इस कारण उस पर कर्ज हो गया। ऋण की अदायगी वह कर रहा था।
शुक्रवार की सुबह अजय के परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने बताया कि अजय पांच भाइयों में चौथे नंबर का था। वह अविवाहित था। दो बहने हैंं। इससे पहले अजय हरिद्वार में काम करता था।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि वायरल वीडियो में युवक अपने दो दोस्तों पर आरोप लगा रहा है। रुपयों को लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
‘दोस्तों ने कर्जदार बनाकर कर दिया बर्बाद, इनकी वजह से हम दे रहे जान’
शाहजहांपुर। अजय कुमार ने मौत से पूर्व आठ मिनट सात सेकेंड का एक वीडियो फेसबुक पर अपलोड की। इसमें उसने कहा कि यह उसकी अंतिम वीडियो है। दोस्तों ने उसे बर्बाद कर दिया है। उसकी दुकान पर ऋण लेकर व उससे रुपये लेकर खूब मौज की और उसे बर्बाद कर 10-12 लाख का कर्जदार बना दिया। इस कारण वह अपनी जिंदगी समाप्त कर रहा है। परिवार वालों से यह वीडियो पुलिस को सौंपने की बात कही।
अजय ने कहा कि आज वह एक हकीकत बताने जा रहा हैं। उसने दो दोस्तों प्रियांशु और पुष्कर पर धोखा देने का आरोप लगाया। कहा कि दोनों ने उसके साथ बड़ा गेम खेला। दोनों ने कहा था कि तीनों लोग मिलकर ब्याज आधा-आधा कर लेंगे। दोस्तों की बातों में आकर दुकान पर ऋण निकलवा लिया, लेकिन उसे एक रुपया नहीं दिया गया।
जब भी रुपया मांगा, बाद में हिसाब करने की बात कहकर टाल दिया। अब दोस्तों ने हिसाब करने से मना कर दिया। कहा कि पहले घर पर ऋण निकलवाओ, फिर हिसाब करेंगे। मना करने पर दोस्तों ने उसे मारने की धमकी दी।
दोस्तों ने उसे कहीं का नहीं छोड़ा। कुछ रुपये उसने ब्याज पर उठाया था। वह भी वापस नहीं किया। दोनों ने 20 प्रतिशत ब्याज वसूला। दोनों दोस्तों के चक्कर में घर का जेवर बेचकर कर्जदार बन गया। अजय ने कहा कि दोनों कभी एटीएम से तो कभी आधार कार्ड से रुपये निकलवाते थे। कहते थे उसे फंसा देंगे। उन लोगों का कुछ नहीं होगा।
अंत में अजय ने कहा कि इस वीडियो का इतना शेयर करना कि दोनों को सजा मिल सके। वीडियो के जरिये घरवालों से कहा कि ये वीडियो संभालकर रखना। पुलिस को देकर दोस्तों को सजा दिलाना। संवाद
